Monday, 20 July 2015

Read Fun facts:

1. लगातार 2 हफ्ते तक जागने से आपकी जान जा सकती है।
.
2. दोस्तो के साथ होने से होने से आपके शरीर की क्षमता 75 प्रतिशत तक बढ जाती है।
.
3. रुपए छुने से दर्द कम हो सकता है और सामाजिक तौर पर अकेलेपन में भी कमी आती हैं।
.
4. जो लोग दूसरों की मदद करने में खुशी महसूस करते हैं उनकी उम्र लंबी होती है और उन्हें कम मानसिक दबाव होता है।
.
5. सोने के पहले करीब 15 मिनिट संगीत सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह जागने में भी आसानी होती है।
.
6. टूथपेस्ट को कपडों पर लगाकर सूखने तक छोडने के बाद धो देने से दाग निकल जाते हैं।
.
7. जब आप खुश होते हैं आप गाने की धुन का आनंद उठाते हैं और अगर आप दुखी होते हैं तो आप गीत के शब्दों को समझते हैं।
.
8. नाखून को शुरुआती हिस्से से आखिरी हिस्से तक बढने में पूरे 6 महीने लगते हैं।
.
9. हंसने से 50 प्रतिशत तक मानसिक दवाब कम होता है।