Sunday 26 July 2015

July 25, 2015's top stories:

25 जुलाई 2015 की मुख्य ख़बरें:- smile emoticon
☞ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना में दीनदयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री का मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है।
☞ सरकार, विदेशी निवेशकों पर न्‍यूनतम वैकल्पिक कर की व्‍यावहारिकता पर शाह समिति की रिपोर्ट पर फैसला जल्‍द करेगी।
☞ उच्‍चतम न्‍यायालय ने केंद्र और राज्‍य सरकारों को सभी थानों और पूछताछ कक्षों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है।
☞ इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने सांसदों और विधायकों पर लंबित आपराधिक मामलों के बारे में उत्‍तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।
☞ विश्‍व व्‍यापार संगठन के सदस्‍यों के बीच ऐतिहासिक समझौतों में सूचना प्रौद्योगिकी के दस खरब डॉलर मूल्‍य से अधिक उत्‍पादों के शुल्‍क में कटौती की गई है।
☞ रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अजय जयराम पुरूष सिंगल्‍स और मनु अत्री तथा सुमित रेड्डी की जोड़ी पुरूष डबल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
☞ केन्‍द्र ने उत्‍तर प्रदेश में किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए दो हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि मंजूर की है।
smile emoticon