Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Wednesday, 4 August 2021

Word that frequently being used in Game

दोस्तों इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा खेल और उससे संबंधित शब्दावली जो कि उस खेल में प्रयोग होता है.
उदाहरण के तौर पर भारत में प्रचलित क्रिकेट में ऐसे कई सारे शब्दावली हैं जिनका आमतौर पर प्रयोग किया जाता है जैसे वाइड, नो, बॉल, स्टांप, बाय कवर, फ्रंट, ऑफ तथा ऑन इत्यादि

    1. बृज                   फाइनेस , डायमंड , रफ ,डमी ,रिबोक , नो ट्रम्प ,लिटिल स्लैम इत्यादि ।
    2. बैडमिंटन          स्मैश , ड्राप ,नेट ,गेम , लव , फाल्ट डबल फाल्ट इत्यादि ।
    3. बिलियर्ड्स         पौट ,क्यू ,जिगर,स्क्रैच,ब्रेक,इन ऑफ़ स्ट्रीगिंग ,स्क्रूबेक ,स्पॉट,स्ट्रोक इत्यादि ।
    4. बॉक्सिंग             बेल्ट,गार्ड हैंग ऑन ,जैब ,हुक,पंच ,नाक आउट ,अपर कट ,किडनी पंच , राउंड                                     इत्यादि ।
    5. बेसबॉल              बैटिंग,पिचर,होम,पुट आउट स्ट्राइक इत्यादि ।
    6. बोट रेस             ,पैडल ,रोइंग,रोवर्स, पेयर्स इत्यादि ।
    7. फुटबॉल              डायरेक्ट किक , ऑफ साइड, ड्रिबल, पेनाल्टी किक, हैट ट्रिक, टच लाइन,                                           स्टॉपर,थ्रो इन , फ्री किक विंगर,स्वीपर इत्यादि ।  
    8. क्रिकेट               एल बी डब्ल्यू , सिली पॉइंट,एशेज ,मेडन ओवर ,रबर, पिच ,गुगली,फॉलो ऑन ,ड्राइव ,                         चायनामैन ,बाई ,लेट कट इत्यादि ।
    9. चेस शतरंज         चेकमेट , गैम्बिट ,स्टेलमेट,कैसेलिंग, इत्यादि ।
    10. हॉकी                  स्टिक , बुली, शॉर्ट  कार्नर , पेनाल्टी ,ड्रिबल, कॉर्नर,स्कूप,कट ,रोल ऑन इत्यादि ।
    11. गोल्फ                 कोर्स , होल, पुट , लिंक्स , टी ,स्टाइमी , बैफी, कैडी इत्यादि ।
    12. घुड़दौड़               पंटर, हर्डलास, जाकी, डेड हिट , फेन्स , स्टैक्स इत्यादि ।
    13. पोलो                    बंडर , चकर , मैलेट , हुक , गेलोपिंग ,हैंडी कैप इत्यादि 

Monday, 30 December 2019

खेलकूद से संबंधित प्रश्न उत्तर khelkud se related question answer (in hindi)

अंजुम चोपड़ा किस खेल के साथ जुड़ी हुई है ?
क्रिकेट

किस देश ने प्रथम क्रिकेट विश्व कप जीता था ?
वेस्ट इंडीज

राइडर कप किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है ?
गोल्फ

शकील ओनील किस खेल के साथ जुड़े हुए है ?
बास्केटबॉल

जीव मिल्खा सिंह किस खेल के साथ जुड़े हुए है ?
गोल्फ

हॉपमैन  कप किससे सम्बंधित है?
लॉन टेनिस

प्रथम क्रिकेट टेस्ट मैच कब खेला गया था ?
1877

अजित बजाज किस खेल के साथ जुड़े हुए है ?
साहसिक खेल

दीपिका कुमारी किससे सम्बंधित है?
तीरंदाजी

प्रथम भारतीय सुपर लीग फुटबॉल के बिजेता कौन है ?
एटलेटिको डी कोलकाता

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का मुख्यालय कहाँ है ?
दुबई

इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
मिहिर सेन

टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले प्रथम भारतीय है ?
वीरेंद्र सहवाग

प्राचीन भारत में कौन सा खेल बहुत लोकप्रिय था ?
शतरंज

किसने टेस्ट  मैच में एक भी तिहरा शतक नहीं बनाया ?
सचिन तेंदुलकर

अपूर्वी चंदेला किससे सम्बंधित है ?
निशानेबाजी

इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
क्रिकेट

लिम्बाराम किस खेल के साथ जुड़े हुए है?
तीरंदाजी

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम की कैप का रंग क्या है ?
हरा

''सुल्तान जोहोर कप'' किसके साथ जुड़ा है ?
हॉकी

ललिता बब्बर किससे सम्बंधित है ?
दौड़

किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को अभी तक अर्जुन अवार्ड प्राप्त नहीं हुआ ?
एम एस धोनी 

कोबे ब्रायंट किस खेल के साथ जुड़े हुए है ?
बास्केटबॉल

मार्टिन क्रो किस देश का क्रिकेट खिलाड़ी था ?
न्यूजीलैंड

सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है ?
सचिन रमेश तेंदुलकर

Monday, 8 August 2016

Olympic GK 2016 in hindi


Image Credits to www.olympic.org
  • वर्ष 1896 में पहली बार आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस में हुआ था। 
  • ओलम्पिक खेल प्रत्येक चार वर्ष बाद विश्व के किसी प्रसिद्ध स्थान पर आयोजित किये जाते हैं।
  • सन 2008 के ओलम्पिक खेल चीन के बीजिंग तथा सन 2012 के ओलम्पिक खेल ब्रिटेन के लंदन में आयोजित किए गए। 
  • सन 2016 के ओलम्पिक खेल विश्व की सर्वोच्च प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता का 31वाँ संस्करण है, और यह ब्राज़ील के रियो डि जेनेरो शहर में हो रहा है।
  • एशियाई ओलम्पिक परिषद एशिया में खेलों की सर्वोच्च संस्था है और इसके वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं। 
  • भारतीय ओलम्पिक संघ भारत की राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) है। इसके कार्य ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है। 
  • भारतीय ओलम्पिक संघ के वर्तमान अध्यक्ष नारायण रामचंद्रन हैं। 




ओलम्पिक वलय प्रतीक
1. नीले रंग का वलय यूरोप को प्रदर्शित करता है।
2. काले रंग का वलय अफ़्रीका को प्रदर्शित करता है।
3. लाल रंग का वलय अमेरिका को प्रदर्शित करता है
4. पीले रंग का वलय एशिया को प्रदर्शित करता है
5. हरे रंग का वलय ऑस्ट्रेलिया को प्रदर्शित करता है


ओलम्पिक मशाल
ओलम्पिक ज्वाला या मशाल ओलम्पिक खेलों का एक प्रतीक है। बहुत समय पहले ओलम्पिया, ग्रीस में प्राचीन ओलम्पिक के आयोजन के समय खेलों के सफलतापूर्वक समापन के लिए अग्नि देवता की प्रार्थना की गई थी तथा एक मशाल भी जलाई गई थी। यह परंपरा आज भी जारी है। हर बार के खेलों के लिए नई मशाल बनायी जाती है। ओलम्पिक खेलों की प्रतीक मशाल की लौ पवित्र मानी जाती है, क्योंकि सूर्य की किरणों को लेंस से गुजारकर अग्नि प्रज्जवलित होती है, जो मशाल को रोशन करती है। इसे फिर कलश में रखा जाता है और फिर इसे उस स्टेडियम में ले जाया जाता है जहां पहली बार ओलम्पिक खेल हुए थे। यह मशाल ओलम्पिक खेलों के आगाज से पहले अपनी यात्रा खत्म कर मेजबान शहर में पहुंचती है। आधुनिक ओलम्पिक की बात करें तो 1936 के बर्लिन ओलम्पिक में पहली बार मशाल यात्रा शुरू हुई। 1952 के ओस्लो ओलम्पिक में मशाल ने पहली बार हवाई मार्ग से यात्रा की। 1956 के स्कॉटहोम ओलम्पिक में घोड़े की पीठ पर शाल यात्रा सम्पन्न की गई। सन 1960 के रोम ओलम्पिक में पहली बार मशाल यात्रा का टेलीविजन प्रसारण हुआ। इस बार इसमें मीडिया ने भी दिलचस्पी दिखाई। 1968 के मैक्सिको ओलम्पिक में मशाल को समुद्र के रास्ते ले जाया गया। 1976 के मांट्रियल ओलम्पिक में कनाडा ने एथेंस से ओटावा तक मशाल के सफर का सेटेलाइट प्रसारण किया। 1994 के लिलेहैमर शीतकालीन खेलों के दौरान पैराजंपरों ने पहली बार हवा में मशाल का आदान-प्रदान किया। 2000 के सिडनी ओलम्पिक में तो मशाल को ग्रेट बैरियर रीफ के पास समुद्र की गहराइयों में उतारा गया।



ओलम्पिक 2016 में भाग लेने वाले देशो(207) के नाम 

  1.  अंगोला के 26 एथलीट
  2.  अज़रबैजान के 56 एथलीट
  3.  अण्टीगुआ और बारबूडा के 9 एथलीट
  4.  अण्डोरा के 5 एथलीट
  5.  अफ़्गानिस्तान के 3 एथलीट
  6.  अमेरिकी समोआ के 4 एथलीट
  7.  अरूबा के 7 एथलीट
  8.  अर्जेण्टीना के 215 एथलीट
  9.  अल साल्वाडोर के 8 एथलीट
  10.  अल्जीरिया के 65 एथलीट
  11.  अल्बानिया के 6 एथलीट
  12.  आइसलैण्ड के 8 एथलीट
  13.  आयरलैण्ड के 77 एथलीट
  14.  आर्मीनिया के 32 एथलीट
  15.  इंडोनेशिया के 28 एथलीट
  16.  इज़राइल के 48 एथलीट
  17.  इटली के 309 एथलीट
  18.  इथियोपिया के 38 एथलीट
  19.  इराक के 22 एथलीट
  20.  इरीट्रिया के 12 एथलीट
  21.  ईक्वाडोर के 38 एथलीट
  22.  ईरान के 63 एथलीट
  23.  उज़्बेकिस्तान के 69 एथलीट
  24.  उत्तर कोरिया के 31 एथलीट
  25.  उरुग्वे के 17 एथलीट
  26.  एफवाईआर मैसेडोनिया के 6 एथलीट
  27.  एस्टोनिया के 45 एथलीट
  28.  ओमान के 4 एथलीट
  29.  ऑस्ट्रिया के 68 एथलीट
  30.  ऑस्ट्रेलिया के 423 एथलीट
  31.  कज़ाख़िस्तान के 105 एथलीट
  32.  कनाडा के 312 एथलीट
  33.  कम्बोडिया के 6 एथलीट
  34.  कांगो के 11 एथलीट
  35.  किरिबाती के 3 एथलीट
  36.  किर्गिज़स्तान के 18 एथलीट
  37.  कीनिया के 79 एथलीट
  38.  कुक द्वीपसमूह के 9 एथलीट
  39.  केप वर्दे के 5 एथलीट
  40.  केमन द्वीपसमूह के 5 एथलीट
  41.  कैमरून के 23 एथलीट
  42.  कोट द' आईवोर के 12 एथलीट
  43.  कोमोरोस के 4 एथलीट
  44.  कोलम्बिया के 147 एथलीट
  45.  कोसोवो के 8 एथलीट
  46.  कोस्टा रिका के 12 एथलीट
  47.  क्यूबा के 124 एथलीट
  48.  क्रोएशिया के 88 एथलीट
  49.  क़तर के 38 एथलीट
  50.  गाम्बिया के 4 एथलीट
  51.  गिनी के 5 एथलीट
  52.  गिनी-बिसाऊ के 5 एथलीट
  53.  गुआम के 5 एथलीट
  54.  गुयाना के 6 एथलीट
  55.  गैबॉन के 6 एथलीट
  56.  ग्रेट ब्रिटेन के 371 एथलीट
  57.  ग्रेनाडा के 7 एथलीट
  58.  ग्वाटेमाला के 21 एथलीट
  59.  घाना के 16 एथलीट
  60.  चाड के 2 एथलीट
  61.  चिली के 42 एथलीट
  62.  चीनी जनवादी गणराज्य के 400 एथलीट
  63.  चीनी ताइपे के 58 एथलीट
  64.  चेक गणराज्य के 105 एथलीट
  65.  जमैका के 59 एथलीट
  66.  जर्मनी के 425 एथलीट
  67.  जापान के 340 एथलीट
  68.  जिबूती के 7 एथलीट
  69.  जॉर्जिया के 40 एथलीट
  70.  जॉर्डन के 8 एथलीट
  71.  ज़ाम्बिया के 7 एथलीट
  72.  ज़िम्बाब्वे के 31 एथलीट
  73.  टोंगा के 7 एथलीट
  74.  टोगो के 5 एथलीट
  75.  ट्यूनिशिया के 61 एथलीट
  76.  डीआर कांगो के 4 एथलीट
  77.  डेनमार्क के 124 एथलीट
  78.  डोमिनिकन गणराज्य के 27 एथलीट
  79.  डोमिनिका के 2 एथलीट
  80.  तंज़ानिया के 7 एथलीट
  81.  ताजिकिस्तान के 7 एथलीट
  82.  तुर्कमेनिस्तान के 9 एथलीट
  83.  तुर्की के 103 एथलीट
  84.  तुवालू के 1 एथलीट
  85.  त्रिनिदाद और टोबैगो के 32 एथलीट
  86.  थाईलैण्ड के 54 एथलीट
  87.  दक्षिण अफ़्रीका के 137 एथलीट
  88.  दक्षिण कोरिया के 205 एथलीट
  89.  दक्षिण सूडान के 3 एथलीट
  90.  नाइजर के 5 एथलीट
  91.  नाइजीरिया के 74 एथलीट
  92.  नाउरु के 2 एथलीट
  93.  नामीबिया के 10 एथलीट
  94.  निकारागुआ के 5 एथलीट
  95.  नीदरलैण्ड के 242 एथलीट
  96.  नेपाल के 7 एथलीट
  97.  नॉर्वे के 61 एथलीट
  98.  न्यूज़ीलैण्ड के 202 एथलीट
  99.  पनामा के 10 एथलीट
  100.  पलाउ के 5 एथलीट
  101.  पाकिस्तान के 7 एथलीट
  102.  पापुआ न्यू गिनी के 8 एथलीट
  103.  पुर्तगाल के 94 एथलीट
  104.  पूर्वी तिमोर के 3 एथलीट
  105.  पेरू के 29 एथलीट
  106.  पैराग्वे के 11 एथलीट
  107.  पोलैंड के 244 एथलीट
  108.  प्युर्तो रिको के 41 एथलीट
  109.  फ़िजी के 52 एथलीट
  110.  फ़िनलैण्ड के 55 एथलीट
  111.  फ़िलिस्तीन के 6 एथलीट
  112.  फ़िलीपीन्स के 13 एथलीट
  113.  फ़्रान्स के 399 एथलीट
  114.  बरमूडा के 8 एथलीट
  115.  बहरीन के 35 एथलीट
  116.  बहामास के 32 एथलीट
  117.  बांग्लादेश के 7 एथलीट
  118.  बारबाडोस के 11 एथलीट
  119.  बुरुण्डी के 9 एथलीट
  120.  बुर्किना फासो के 5 एथलीट
  121.  बुल्गारिया के 51 एथलीट
  122.  बेनिन के 6 एथलीट
  123.  बेलारूस के 123 एथलीट
  124.  बेलीज़ के 3 एथलीट
  125.  बेल्जियम के 106 एथलीट
  126.  बोत्सवाना के 11 एथलीट
  127.  बोलिविया के 12 एथलीट
  128.  बॉस्निया और हर्ज़ेगोविना के 11 एथलीट
  129.  ब्राज़ील के 469 एथलीट
  130.  ब्रिटिश वर्जिन द्वीपसमूह के 4 एथलीट
  131.  ब्रुनेई के 3 एथलीट
  132.  भारत के 120 एथलीट
  133.  भूटान के 2 एथलीट
  134.  भूमध्यरेखीय गिनी के 2 एथलीट
  135.  मंगोलिया के 43 एथलीट
  136.  मध्य अफ़्रीकी गणराज्य के 6 एथलीट
  137.  मलावी के 5 एथलीट
  138.  मलेशिया के 32 एथलीट
  139.  माइक्रोनेशिया के 5 एथलीट
  140.  मार्शल द्वीपसमूह के 5 एथलीट
  141.  मालदीव के 4 एथलीट
  142.  माली के 6 एथलीट
  143.  माल्टा के 7 एथलीट
  144.  मिस्र के 119 एथलीट
  145.  मेक्सिको के 125 एथलीट
  146.  मैडागास्कर के 6 एथलीट
  147.  मोज़ाम्बीक के 6 एथलीट
  148.  मोनाको के 3 एथलीट
  149.  मोरक्को के 50 एथलीट
  150.  मॉन्टेनीग्रो के 35 एथलीट
  151.  मॉरिटानिया के 2 एथलीट
  152.  मॉरिशस के 12 एथलीट
  153.  मॉल्डोवा के 23 एथलीट
  154.  म्यान्मार के 7 एथलीट
  155.  यमन के 4 एथलीट
  156.  युक्रेन के 203 एथलीट
  157.  युगाण्डा के 21 एथलीट
  158.  यूनान के 93 एथलीट
  159.  रवाण्डा के 7 एथलीट
  160.  रूस के 285 एथलीट
  161.  रोमानिया के 96 एथलीट
  162.  लक्ज़मबर्ग के 10 एथलीट
  163.  लाइबेरिया के 2 एथलीट
  164.  लाओस के 6 एथलीट
  165.  लातविया के 33 एथलीट
  166.  लिथुआनिया के 67 एथलीट
  167.  लीख़्टेनश्टाइन के 3 एथलीट
  168.  लीबिया के 7 एथलीट
  169.  लेबनान के 8 एथलीट
  170.  लेसोथो के 8 एथलीट
  171.  वर्जिन द्वीपसमूह के 7 एथलीट
  172.  वानूआतू के 4 एथलीट
  173.  वियतनाम के 23 एथलीट
  174.  वेनेज़ुएला के 86 एथलीट
  175.  शरणार्थी ओलंपिक एथलीट
  176.  श्रीलंका के 9 एथलीट
  177.  संयुक्त अरब अमीरात के 13 एथलीट
  178.  संयुक्त राज्य अमेरिका के 553 एथलीट
  179.  सउदी अरब के 13 एथलीट
  180.  समोआ के 8 एथलीट
  181.  सर्बिया के 105 एथलीट
  182.  साइप्रस के 16 एथलीट
  183.  साओ तोमे और प्रिन्सिपी के 3 एथलीट
  184.  सिंगापुर के 25 एथलीट
  185.  सिएरा लियोन के 4 एथलीट
  186.  सीरिया के 7 एथलीट
  187.  सूडान के 6 एथलीट
  188.  सूरीनाम के 5 एथलीट
  189.  सेंट किट्स और नेविस के 7 एथलीट
  190.  सेंट लूसिया के 5 एथलीट
  191.  सेंट विन्सेण्ट और ग्रेनाडाइन्स के 4 एथलीट
  192.  सेनेगल के 21 एथलीट
  193.  सेशल्स के 10 एथलीट
  194.  सैन मैरिनो के 5 एथलीट
  195.  सोमालिया के 2 एथलीट
  196.  सोलोमन द्वीपसमूह के 3 एथलीट
  197.  स्पेन के 307 एथलीट
  198.  स्लोवाकिया के 51 एथलीट
  199.  स्लोवेनिया के 62 एथलीट
  200.  स्वतंत्र ओलंपिक एथलीट
  201.  स्वाज़ीलैण्ड के 2 एथलीट
  202.  स्विट्ज़रलैण्ड के 102 एथलीट
  203.  स्वीडन के 155 एथलीट
  204.  हंगरी के 157 एथलीट
  205.  हाइती के 10 एथलीट
  206.  हौण्डुरस के 27 एथलीट
  207.  हॉन्ग कॉन्ग, चीन के 38 एथलीट

Saturday, 27 February 2016

Term associated with different sports (विभिन्न खेलों के साथ जुड़े शब्द)


Terms Used In Different Games & Sports


Badminton = Deuce ; Smash ; Drop ; Let ; Game ; Love ; Double Fault.

Baseball = Pitcher ; Strike ; Diamond ; Bunting ; Home ; Put Out.

Boat Race = Cox.

Billiards = Jigger ; Break ; Scratch ; Cannons ; Pot ; Cue ; In Baulk ; In Off.

Boating = Cox.

Boxing = Jab ; Hook ; Punch ; Knock-out ; Upper cut ; Kidney Punch.

Bridge = Revoke ; Ruff ; Dummy ; Little Slam ; Grand Slam ; Trump ; Diamonds ; Tricks .

Chess = Gambit ; Checkmate ; Stalemate ; Check.

Cricket = L.B.W ; Maiden over ; Rubber ; Stumped ; Ashes ; Hattrick ; Leg Bye ; Follow on ; Googly ; Gulley ; Silly Point ; Duck ; Run ; Drive ; No ball ; Cover point ; Leg Spinner ; Wicket Keeper ; Pitch ; Crease ; Bowling ; Leg-Break ; Hit-Wicket ; Bouncer ; Stone-Walling.

Croquet = Mallet ; Hoops.

Football = Dribble ; Off-Side ; Penalty ; Throw-in ; Hat-Tick; Foul ; Touch ; Down ; Drop Kick ; Stopper ;

Golf = Hole ; Bogey ; Put ; Stymie ; Caddie ; Tee ; Links ; Putting the green.

Hockey = Bully ; Hat-Trick ; Short corner ; Strikes ; Striking Circle ; Penalty corner ; Under cutting ; Scoop ; Centre forward ; Carry ; Dribble ; Goal ; Carried.

Horse Racing = Punter ; Jockey ; Place ; Win ; Protest.

Lawn Tennis = Volley ; Smash ; Service ; Back-hand-drive.

Polo = Chukker ; Bunder ; Mallet.

Rifle Shooting = Bull's eyes.

Rugby Football = Drop Kick ; Screen.

Skiing = Tobogganing.

Swimming = Stroke.

Volleyball = Deuce ; Booster ; Spikers ; Service ; Love.

Wrestling = Heave ; Half Nelson.


Tuesday, 9 February 2016

General knowledge of national sports awards in hindi

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कार
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
► राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2015
- सानिया मिर्ज़ा (टेनिस)
.
► अर्जुन पुरस्कार 2015
- बजरंग कुमार ( कुशती )
- पी आर श्रीजेश ( हॅाकी )
- एम आर पोवम्मा ( एथलेटिक्स )
- सतीश शिवलिंगम ( वेटलिफ्टिंग )
- जीतू राय ( शूटिंग )
- मंजीत चिल्लर ( कबड्डी )
- अभिलाषा म्हात्रे ( कबड्डी )
- श्रीकांत किदांबी ( बैडमिंटन )
- वाय संथोई देवी ( वुशु )
- दीपा कर्मकार ( जिमनास्टिक )
- संदीप कुमार ( तीरंदाजी )
- अनूप कुमार यामा ( रोलर स्केटिंग )
- मनदीप जांगड़ा ( बॅाक्सिंग )
- रोहित शर्मा ( क्रिकेट )
- स्वर्ण सिंह ( रोइंग )
- बबीता कुमारी ( रेसलिंग)
.
► द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015
- नवल सिंह ( पैरा एथलेटिक्स )
- अनूप सिंह ( कुशती )
- हरबंस सिंह ( एथलेटिक्स )
- स्वतंत्र सिंह ( बाक्सिंग )
- निहार अमीन ( तैराकी )
.
► ध्यानचंद पुरस्कार 2015
- रोमियो जेम्स ( हॅाकी ) ,
- शिवप्रकाश मिश्रा ( टेनिस)
- टी पी पी नायर ( वॅालीबॅाल)

Tuesday, 12 January 2016

Game-related Questions Answered

 खेल से संबंधित 
=============
🔴 भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं? इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली

🔵 विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं? मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)

🔴 बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है? क्रिकेट

🔵 आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है?  हॉकी

🔴 जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?  गोल्फ

🔵शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं?   हॉकी

🔴 ओलंपिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किये जाते हैं?  4 वर्ष

🔵 ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है?  कोलकाता

🔴 देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?  क्रिकेट

🔵 ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है?  तैराकी

🔴 सोमदेव देवबर्मन किस खेल से संबंधित हैं?  लॉन टेनिस

🔵 भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?  हॉकी

🔴 प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किये गये थे?  वर्ष 1896

(एथेंस, ग्रीस)

🔵 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?  राशिद अनवर

🔴 2007 का क्रिकेट विश्व कप कहाँ आयोजित किया गया?  वेस्टइंडीज

🔵 भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है?  फुटबॉल

🔴 सॉकर किस खेल का दूसरा नाम है?  फुटबॉल

🔵 ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन है?  कर्णम मल्लेश्वरी

🔴 कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है?  पी. टी. उषा

🔵 भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था?  1980 में (मॉस्को)

🔴 एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है?  आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड

🔵 संदीप सिंह किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?  हॉकी

🔴 क्रीज़, डक, ड्राइवर शब्द किस खेल से संबंधित कहा जाता है?  क्रिकेट

🔵 किस मैगज़ीन को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है?  विज़डन

🔴 भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है?  राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

🔵 क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?  कपिल देव

🔴 क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था है?  ICC

🔵 वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है?  7

🔴 भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ राहुल द्रविड़ का उपनाम है?  मिस्टर रिलायबल, द वॉल, ज

Wednesday, 16 December 2015

खेल सामान्य ज्ञान : वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर

खेल सामान्य ज्ञान : वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर


1. किस अन्तर्राष्ट्रीय चैमिप्यनशिप में थॉमस कप दिया जाता है?(A) फुटबॉल (B) क्रिकेट (C) बास्केटबॉल (D) बैडमिण्टन
Ans : (D)
2. चिरंजीव मिल्खा सिंह किस खेल से जुड़े हैं?
(A) एथलेटिक्स (B) गोल्फ (C) भारोत्तोलन (D) मुक्केबाजी
Ans : (B)
3. किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ दिया जाता है?
(A) वाली–बाल में (B) बास्केटबॉल में (C) बैडमिन्टन में (D) क्रिकेट में
Ans : (B)
4. शब्द ‘आयरन किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) गोल्फ (B) टेबिल टेनिस (C) पोलो (D) जूडो
Ans : (A)
5. ‘गैमिबट शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है?
(A) केरम (B) ब्रिज (C) शतरंज (D) बिलियर्डस
Ans : (C)
6. प्रथम एक–दिवसीय विश्व क्रिकेट कप टूर्नामेंट निम्नलिखित में से कहाँ खेला गया था?
(A) आस्ट्रेलिया (B) इंग्लैण्ड (C) न्यूजीलैंड (D) वैस्ट इंडीज
Ans : (B)
7. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है?
(A) पशिचम बंगाल (B) मेघालय (C) मणिपुर (D) सिक्किम
Ans : (C)
8. निम्नलिखित तेज गेंदबाजों में से किस एक ने टैस्ट क्रिकेट के एक मैच के पहले ही ओवर में लगातार तीन विकेट लिए थे?
(A) ग्लेन मैकग्राथ (B) के. पीटरसन (C) सी. वाल्श (D) इरफान पठान
Ans : (D)
9. ओलिवर काहन महान आधुनिक खिलाडियों में से एक है। वह निम्नलिखित में से किस एक खेल में है?
(A) हॉकी (B) फुटबॉल (C) गोल्फ (D) बास्केट बाल
Ans : (B)
10. निम्नलिखित देशों में से किसने 1975 में प्रथम एक–दिवसीय क्रिकेट विश्वकप जीता?
(A) इंग्लैण्ड (B) आस्ट्रेलिया (C) वेस्ट इंडीज (D) पाकिस्तान
Ans : (C)
11. निम्नलिखित खिलाडियों में से किसने टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट नहीं लिए?
(A) कोर्टनी वाल्श (B) एम. मुरलीधरन (C) शेन वार्न (D) रिचर्ड हैडली
Ans : (D)
12. प्रसिद्ध खिलाड़ी फ्रैंकी फ्रेडरिक्स किस देश से हैं?
(A) केन्या (B) ईथोपिया (C) नाइजीरिया (D) नामीबिया
Ans : (D)
13. अनुजा ठाकुर किस खेल की खिलाड़ी हैं?
(A) बिलियर्डस (B) गोल्फ (C) हॉकी (D) बैडमिन्टन
Ans : (A)
14. निम्नलिखित में से किस एक खेलकूद व्यकितत्व को पायली एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है?
(A) शाइनी अब्राहम (B) पी. टी. ऊषा (C) ज्योतिर्मयी सिकदर (D) के. एम. बीनामोल
Ans : (B)
15. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार भारतीय टीम का कप्तान रहा है?
(A) सुनील गावस्कर (B) मंसूर अली खान पटौदी (C) सौरव गांगुली (D) मोहम्मद अजहरुद्दीन
Ans : (C)
16. निम्नलिखित में से कौनसा खेल एथेन्स ओलम्पिक, 2004 में पहली बार सम्मिलित किया गया था?
(A) बेसबाल (B) क्रिकेट (C) पोलो (D) महिला कुश्ती
Ans : (D)
17. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले 600 टेस्ट क्रिकेट लिए?
(A) कोर्टनी वाल्श (B) ग्लेन मैक्ग्रा (C) शेन वार्न (D) एम. मुरलीधरन
Ans : (C)
18. तेजसिवनी सावंत प्रथम भारतीय महिला है जिसे विश्व चैंपियन का सम्मान मिला–
(A) खेलकूद में (B) मुक्केबाजी में (C) निशानेबाजी में (D) कुश्ती में
Ans : (C)
19. ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल बार्कर कप प्रदान किया जाता है?
(A) तैराकी (B) मुक्केबाजी (C) लम्बी कूद (D) ऊँची कूद
Ans : (B)
20. जयन्त तलुकदार निम्नलिखित में से कौन–से एक खेल से सम्बद्ध है?
(A) गोल्फ (B) स्नूकर (C) तीरन्दाजी (D) निशानेबाजी
Ans : (C)
21. परिमार्जन नेगी ने, निम्नलिखित खेलों में से कौन–से एक में विशिष्टता दिखाई है?
(A) बिलियर्ड (B) तैराकी (C) शतरंज (D) भारोत्तोलन
Ans : (C)
22. 2018 फीफा विश्व कप आयोजित किया जाएगा–
(A) रूस में (B) कतर में (C) फ्रांस में (D) नीदरलैंडस में
Ans : (A)
23. निम्नलिखित में से कौन–से एक देश ने विश्व फुटबॉल कप दो बार जीता है, परन्तु वह जर्मनी में आयोजित हुए 2006 FIFA विश्व कप में प्रतियोगी के रूप में नहीं खेला?
(A) बेलिजयम (B) डेनमार्क (C) कोलम्बिया (D) उरुग्वे
Ans : (D)
24. वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेल नई दिल्ली में आयोजित किए गए। इन खेलों में दो नए खेल शामिल किए गए। वे क्या हैं?
(A) बिलियर्ड एंव कबडडी (B) टेनिस और तीरंदाजी (C) बास्केटबॉल एंव बालीबाल (D) टेनिस एवं बिलियर्ड
Ans : (B)
25. वर्ष 1951 से वर्ष 2006 तक एशियाई खेल, निम्नलिखित नगरों में से किस एक नगर में अधिकतम बार हुए?
(A) दिल्ली (B) बैंकाक (C) टोक्यो (D) बीजिंग
Ans : (B)

Thursday, 1 October 2015

Upcoming Championship at a Glance

Upcoming Championship at a Glance
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
Commonwealth_Games
:
2014: Glasgow,Scotland

2018: Gold Coast, Queensland, Australia

2022: South Africa,Durban

Asian_Games:

2014: Incheon, South Korea

2018: Jakarta,Indonasia

2022: Hangzhow,China

Olympic_Games:

2016: Rio,Brazil

2018: PyeongChang,South Koria

2020: Tokyo,Japan(Summer Olympic)

2022: Beijing,China(Winter Olympic)

2024: Loss angels,USA

National_Games(India):

2014: 35th edition at Kerala

2016: 36th edition at Goa

Youth_Olympics:

2010:Singapore,Malayasia(1st edition)(Summer)

2014:Nanjing,China(Summer Olympic)

2016:Lillehammer,Norway(Winter Olympic)

2018:Buenos Aires,Argentina(Summer Olympic)

2020:Lausanne,Switzerland(Winter Olympic)

Para_Olympics:

2014:Sochi,Russia

2016:Rio de Janiero,Brazil

2018:Pyeongchang,South Korea

2020:Tokyo,japan

2022:Beijing,China

IAAF_World_Championship:

2015:Beijing,China

2017:GBR,London

Military_Games:

2015:Mungyeong,South Korea

2019:Wuhan,China.

15 Likes15 Shares

Tuesday, 29 September 2015

Sports related question answer

01. आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ।
उत्तर – 1896 ई.
02. भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना कब हुई।
उत्तर – 1924 ई.
03. ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा कब से शुरू हुई।
उत्तर – 1928 ई. (एम्सटर्डम ओलम्पिक)
04. ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ।
उत्तर – 1960 ई. से
05. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत कब से हुई।
उत्तर – 1930 ई.
06. भारत ने पहली बार कब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया।
उत्तर – 1934 ई. (दूसरे राष्ट्रमंडल खेल)
07. एशियाई खेल का प्रारंभ कब व कहां हुआ।
उत्तर – 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
08. क्रिकेट खेल का जन्मदाता कौनसे देश को माना जाता है।
उत्तर – इंग्लैंड
09. फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ।
उत्तर – इंग्लैंड
10. वॉलीबॉल का जन्म किस देश में माना जाता है।
उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरीका

Wednesday, 9 September 2015

Khel Ratna Award Winners List

खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची

➡ राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) :
सानिया मिर्जा
➡अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) :
पी.आर. श्रीजेश (हॉकी),
दीपा करमाकर (जिम्नास्टिक्स),
जितू राय (शूटिंग),
संदीप कुमार (तीरंदाजी),
मंदीप जांगरा (बॉक्सिंग),
बबिता कुमारी और बजरंग (दोनों कुश्ती),
रोहित शर्मा (क्रिकेट),
के. श्रीकांत (बैडमिण्टन),
स्वर्ण सिंह (रोविंग),
सतीश कुमार (भारोत्तोलन),
सनोथोई देवी (वुशु),
सरथ गायकवाड (पैरा-स्वीमिंग),
एम.आर. पूवम्मा (एथलेटिक्स),
मंजीत चिल्लर और अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी)
अनूप कुमार यामा (रोलरस्केटिंग)
➡द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) :
नवल सिंह (पैरा-एथलेटिक्स),
अनूप सिंह (कुश्ती),
हरबन्स सिंह (एथलेटिक्स –लाइफटाइम पुरस्कार),
स्वतंतर राज सिंह (बॉक्सिंग – लाइफटाइम पुरस्कार) और
निहार अमीन (तैराकी)
➡ध्यानचंद पुरस्कार (Dhyanchand Award) :
रोमियो जेम्स (हॉकी)
शिव प्रकाश मिश्रा (टेनिस)
टी.पी.पी. नायर (वॉलीबाल)
➡तेन्जिंग नॉर्वे नेशनल एडवेंचर पुरस्कार 2014 (Tenzing Norgay National Adventure Awards 2014) :
अरुणिमा सिन्हा (लैण्ड), जोर सिंह
(लैण्ड), परमवीर सिंह (वॉटर), सत्येन्द्र वर्मा
(एयर) और सतीश चन्द्र शर्मा (लाइफटाइम)
➡मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी (Maulana Abul Kalam Azad Trophy) : पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला
➡राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार:
सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय, कोल इण्डिया लिमिटेड
हरियाणा पुलिस और स्पोर्ट्स कोचिंग फाउण्डेशन (हैदराबाद)

Sunday, 6 September 2015

Sports Awards 2015

खेल पुरस्कार 2015
> राजीव गांधी खेल रत्न
सानिया मिर्ज़ा - टेनिस
> अर्जुन पुरस्कार
1. मनदीप जांगड़ा - बॉक्सिंग
2. रोहित शर्मा- क्रिकेट
3. बजरंग कुमार- कुश्ती
4. बबीता कुमारी- कुश्ती
5. आर. श्रीजेश- हॉकी
6. एमआर पूवम्मा- एथलेटिक्स
7. सतीश शिवालिंगम- वेटलिफ़्टिंग
8. जीतू राय- शूटिंग
9. मंजीत छिल्लर- कबड्डी
10. अभिलाषा एस म्हात्रे- कबड्डी
11. श्रीकांत किदाम्बि- बैडमिंटन
12. युमनाम सनाथाई देवी- वुशु
13. स्वर्ण सिंह- रोइंग
14. दीपा कर्माकर- जिमनास्टिक्स
15. संदीप कुमार- तीरंदाजी
16. अनूप कुमार यामा- रोलर स्केटिंग
> द्रोणाचार्य पुरस्कार
1. नवल सिंह- एथलेटिक्स- पैरा स्पोर्ट्स
2. अनूप सिंह- कुश्ती
3. हरबंस सिंह- एथलेटिक्स (लाइफ टाइम)
4. स्वतंत्र सिंह- बॉक्सिंग (लाइफ टाइम)
5. निहार अमीन- तैराकी (लाइफ टाइम)
> ध्यानचंद पुरस्कार
1. रोमियो जेम्स- हॉकी
2. शिव प्रकाश मिश्रा- टेनिस
3. टीपीपी नायर- वॉलीबॉल

Thursday, 3 September 2015

Upcoming Games venue of competitions

Upcoming Games venue of competitions
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
2016: Euro Cup - France
2016: T-20 Cricket World Cup - India
2016: Olompik Games - Rio de Janeiro (Brazil)
2016: Paralompik Summer - Rio de Janeiro (Brazil)
2018: FIFA World Cup - Russia
2018: Commonwealth Games - Gold Coast (Australia)
2019: One-day Cricket World Cup - England
2020: Olompik Games - Tokyo (Japan)
2022: FIFA World Cup - Qatar
2023: One-day Cricket World Cup - India

Wednesday, 2 September 2015

Countries ~ NATIONAL GAMES

Countries ~ NATIONAL GAMES
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
USA - Baseball
Spain - Bull Fighting
Canada - Ice Hockey
New Zealand - Rugby Union
India - Hockey
Pakistan - Field Hockey
Bangladesh - Kabbadi
Srilanka - Volley ball
Russia - Football and Chess
China - Table Tennis
Brazil - Football
France - Football
England - Cricket
Japan - Judo
Australia - Cricket
Pakistan - Hockey
Malaysia - Badminton
Scotland - Rugby Football
Indonesia - Badminton
Bhutan - Archery
Switzerland - Shooting and Gymnastics
Turkey - Wrestling and Jereed

Tuesday, 1 September 2015

About Hockey wizard Major Dhyan Chand

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कौन हैं ?
-
1. स्वतंत्रता के पहले जब भारतीय हॉकी टीम विदेशी दौरे पर थी,
भारत ने 3 ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते.
और
खेले गए 48 मैचो में से सभी 48 मैच भारत ने जीते.
2. भारत 20 वर्षो से हॉकी में अपराजेय था.
हमने अमेरिका को खेले गए सभी मेचो में करारी मात दी,
इसी के चलते अमेरिका ने कुछ वर्षों तक भारत पर प्रतिबन्ध लगा दिया था,
3. ध्यानचंद के प्रशंसको की लिस्ट में हिटलर का नाम सबसे ऊपर आता है.
हिटलर ने ध्यानचंद को जर्मनी की नागरिकता लेने के लिए प्रार्थना की,
साथ ही जर्मनी की ओर से खेलने के लिए आमंत्रित किया'
उसके बदले उन्हें सेना में अधिकारी का पद और बहुत सारा पैसा देने की बात कही.
लेकिन
जवाब में ध्यानचंद ने उन्हें कहा कि
"मैं पैसों के लिए नहीं देश के लिए खेलता हूँ...!"
4.कैसे हिटलर ध्यानचंद के प्रशंसक बने?
जब जर्मनी में हॉकी वर्ल्डकप चल रहा था.
तब एक मैच के दौरान जर्मनी के गोल कीपर ने उन्हें घायल कर दिया.
इसी बात का बदला लेने के लिए ध्यानचंद ने टीम के सभी खिलाडियों के साथ एक योजना बनाई,
भारतीय टीम ने गोल तक बॉल पहुचाने के बाद भी गोल नहीं किया,,
और
बॉल को वहीं छोड़ दिया.
यह जर्मनी के लिए बहुत शर्म की बात थी.
5. एक मैच ऐसा भी था,
जिसमे ध्यानचंद एक भी गोल नहीं कर पा रहे थे .
इस बीच
उन्होंने रेफरी से कहा-
"मुझे मैदान की लम्बाई कम लग रही है..!"
जांच करने पर ध्यानचंद सही पाए गए,
और मैदान को ठीक किया गया.
उसके बाद ध्यानचंद ने उसी मैच में 8 गोल दागे.
6. वे एक अकेले भारतीय थे जिन्होंने आजादी से पहले भारत में ही नहीं जर्मनी में भी भारतीय झंडे को फहराया.
उस समय हम अंग्रेजो के गुलाम हुआ करते थे,
भारतीय ध्वज पर प्रतिबंध था.
इसलिए उन्होंने ध्वज को अपनी नाईटड्रेस में छुपाया और उसे जर्मनी ले गए.
इस पर अंग्रेजी शासन के अनुसार उन्हें कारावास
हो सकती थी,
लेकिन हिटलर ने ऐसा नहीं किया.
7. जीवन के अंतिम समय में उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे.
इसी दौरान
जर्मनी और अमेरिका ने उन्हें कोच का पद ऑफर किया लेकिन उन्होंने यह कहकर नकार दिया कि
"अगर मैं उन्हें हॉकी खेलना सिखाता हूँ,
तो भारत और अधिक
समय तक विश्व चैंपियन नहीं रहेगा..!"
लेकिन भारत की सरकार ने उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं की
तदुपरांत भारतीय आर्मी ने उनकी मदद की.
एक बार ध्यानचंद अहमदाबाद में एक हॉकी मैच देखने गए. लेकिन,
उन्हें स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया,
स्टेडियम संचालको ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया .
इसी मैच में जवाहरलाल नेहरु भी उपस्थित थे..
8. आख़िरकार क्रिकेट के आदर्श सर डॉन ब्रेडमैन ने कहा "मैं ध्यानचंद का बहुत
बड़ा प्रशंसक हूँ,
मेरे रन बनाने से भी ज्यादा आसानी से वे गोल करते है,"
9.एक मैच मे उनके द्वारा गोल पर गोल करने से विरोधी टीम ने कहा की उनकी हॉकी को तोड़ के देखा जाना चाहिए सायद उसमे कोई चुम्बक का प्रयोग किया गया है क्योकि जब उनके पास बाल होती है तो वो उनसे चुम्बक की तरह चिपक सी जाती है और हमारे तीन तीन खिलाडी भी बाल उनसे छीन नही पाते है और उनकी हॉकी को तोड़ कर देखा गया जो की लकड़ी की बनी हुई थी । उस पर ध्यानचंद जी ने कहा माना की मेरी हॉकी में चुम्बक लगा हो पर पहले आप ये बताये की क्या आपकी बोल लोहे की है ।

Thursday, 27 August 2015

Sports related question answer

1. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है? – पियरे डी कुबर्तिन को
2. ओलम्पिक शुभंकर कब से प्रारंभ किया गया? – 1968 ई. में
3. कबड्डी किस देश का राष्ट्रीय खेल है? – बांग्लादेश का
4. ‘माही’ के नाम से भारत में किस खिलाड़ी को जाना जाता है? – महेन्द्र सिंह धोनी को
5. हॉकी खेल प्रारंभ होने के समय हॉकी बॉल को मारना क्या कहलाता है? – बुली
6. वह कौन-सा खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट एवं हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था? – एम. जे. गोपालन
7. कबड्डी खेल की शुरुआत किस देश में हुई? – भारत में
8. ‘आयरन’ शब्द किस खेल से संबद्ध है? – गोल्फ से
9. ‘इंदिरा गाँधी कप’ किस खेल से संबंधित है? – मुक्केबाजी से
10. मलेशिया का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है? – बैडमिंटन
11. ‘ब्रुकलिन’ खेल मैदान (बेसबॉल) किस देश में है? – संयुक्त राज्य अमेरिका
12. फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनल दि फुटबॉल एसोसिएसन) की स्थापना कब हुई? – 21 मई, 1904 ई. में
13. फुटबॉल के मैदान की कितनी माप होती है? – 100 मीटर, × 64 मीटर से 110 मीटर × 75 मीटर तक
14. वॉलीबॉल के एक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं? – 6
15. ‘डिग पास’ किस खेल से संबद्ध शब्द है? – बॉलीबाल
16. ‘गोल्डन गर्ल’ किस भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है? – पी.टी. उषा की
17. ‘वेडिट कप’ किस खेल में दिया जाता है? – मुक्केबाजी में
18. वाटर पोलो खेल प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है? – विलियम विल्सन को
19. प्रथम विश्व कप फुटबॉल के आयोजन का श्रेय किस देश को जाता है? – उरुग्वे को
20. कार्लोस मोया किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं? – स्पेन के
21. मारियुस फिसबर्ग किस देश के प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी है? – पोलैंड के
22. टेनिस में ‘लव’ का क्या मतलब है? – स्कोर जीरो है
23. वर्ष का प्रथम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कौन-सा होता है? – आस्ट्रेलियाई ओपन
24. राष्ट्रमंडल खेल का प्रथम आयोजन कब किया गया था? – अगस्त 1930 ई. में
25. एशियाई खेल का नामकरण किसने किया था? – जवाहरलाल नेहरू ने
26. टेनिस को एशियाई खेलों में किस वर्ष शामिल किया गया? – 1958 (टोकियो)
27. फिडे रैंकधारी कौन-सा खेल खेलते हैं? – शतरंज
28. ‘फ्रीजोन्स’ शब्द किस खेल से संबद्ध है? – खो-खो से
29. भारत के किस राज्य में नाव दौड़ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं? – केरल में
30. ‘चेकमेट’ किस खेल से संबद्ध शब्द है? – शतरंज से
31. स्पियर हैंड (Spear Hand) शब्द किस खेल से प्रयुक्त होता है? – तैराकी में
32. भारत की कौन-सी शतरंज खिलाड़ी सुपर ग्रांड मास्टर पर प्राप्त करने वाली विश्व की दूसरी महिला बनी? – तानिया सचदेव
33. शतरंज खेल में कितने खाने या वर्ग होते हैं? – 64
34. महिला टेनिस में सबसे कम उम्र में नम्बर एक पर पहुँचने का कीर्तिमान किसने बनाया? – मार्टिंना हिंगिस ने
35. कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान में खेली जाती है? – विम्बलडन
36. ‘गुगा’ नाम से किस भारतीय खिलाड़ी को जाना जाता है? – गीत सेठी को
37. टेनिस को बढ़ावा देने के लिए किस भारतीय कम्पनी द्वारा मिशन 2018 को प्रारंभ किया गया है? – अपोलो टायर्स द्वारा
38. मुक्केबाजी के रिंग का आकार क्या होता है? – 3.6 × 3.6 से 6.10 × 6.10 मी.
39. टेनिस के किन स्पधाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है? – आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा अमरीकी ओपन
40. अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई? – 1912 ई. में

Criteria for different games

विभिन्न खेलों के मापदण्ड
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
टेबल टेनिस – मेज की लम्बाई 275 से.मी., चौड़ाई 152.5 से.मी., ऊँचाई 76 से.मी.
डर्बी घुड़दौड़ – दूरी 2.4 कि.मी.
मैराथन दौड़ – दूरी 42.195 कि.मी.
लॉन टेनिस – कोर्ट की लम्बाई 23.77 मीटर, चौड़ाई 8.23 मीटर, बॉल का भार 56.7 ग्राम से 58.5 ग्राम, बॉल का व्यास 6.35 से.मी. से 6.67 से.मी.
बैडमिंटन – मैदान की लम्बाई 13.4 मीटर, चौड़ाई 5.18 मीटर, नेट की भूमि से ऊँचाई 1.59 मीटर, केन्द्र में 1.52 मीटर और नेट पोस्ट पर 1.55 मीटर, शटल का भार 4.73-5.50 ग्राम
हॉकी – बाल का वजन 156 ग्राम से 163 ग्राम, मैदान की लम्बाई 100 गज, चौड़ाई 55-60 गज
वॉलीबाल – कोर्ट की लम्बाई 18 मीटर, चौड़ाई 9 मीटर
खो-खो – मैदान की लम्बाई 34 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर
फुटबाल – बाल का वजन 5.5 औंस से 5.75 औंस तक, मैदान की लम्बाई 100-110 मीटर, चौड़ाई 64-75 मीटर
कबड्डी – मैदान की लम्बाइ 1.3 मीटर, चौड़ाई 10 मीटर
क्रिकेट – पिच 20.12 मीटर, बल्ले की लम्बाई 96.5 से.मी. व चौड़ाई 10.8 से.मी.

Monday, 24 August 2015

Games and related trophies

खेल तथा सम्बन्धित ट्रॉफियाँ (Games and related trophies)
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
खेल (Game) ==== ट्रॉफी (Trophy)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
हॉकी = ध्यानचन्द ट्रॉफी, आगा खां कप, रंगास्वामी कप, नेहरू ट्रॉफी, वर्ल्ड कप

फुटबाल = डूरण्ड कप, सन्तोष ट्रॉफी, कोलम्बो कप, वर्ल्ड कप

क्रिकेट = ईरानी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, विल्स कप, डरबन कप, एशेज कप, कूच बिहार कप

बैडमिंटन = थॉमस कप, उबेर कप

टेनिस = विम्बल्डन ट्रॉफी, डेविस कप

टेबल टेनिस = रामानुजम कप

गोल्फ = कनाडा कप, वॉकर कप

पोलो = ऐजरा कप

भारोत्तोलन = वर्द्धमान ट्रॉफी

घुड़दौड़ = ग्रैंड नेशनल कप, डर्बी कप

नौका दौड़ = वेलिंगटन ट्रॉफी

Sunday, 26 July 2015

Sports-related

 खेल से संबंधित
=============
1. भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं? →इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
2. विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं?→मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
3. बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है? →क्रिकेट
4. आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है? →हॉकी
5. जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? →गोल्फ
6. शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं? →हॉकी
7. ओलंपिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किये जाते हैं? →4 वर्ष
8. ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है? →कोलकाता
9. देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है? →क्रिकेट
10. ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है? →तैराकी
11. सोमदेव देवबर्मन किस खेल से संबंधित हैं? →लॉन टेनिस
12. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है? →हॉकी
13. प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किये गये थे? →वर्ष 1896
(एथेंस, ग्रीस)
14. राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? →राशिद अनवर
15. 2007 का क्रिकेट विश्व कप कहाँ आयोजित किया गया? →वेस्टइंडीज
16. भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है? →फुटबॉल
17. सॉकर किस खेल का दूसरा नाम है? →फुटबॉल
18. ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन है? →कर्णम मल्लेश्वरी
19. कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है? →पी. टी. उषा
20. भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था? →1980 में (मॉस्को)

Tuesday, 3 March 2015

Games Related Gk Question Answer in Hindi

खेलकूद प्रश्नोत्तरी
1. विश्व कप फुटबॉल् का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश
को प्राप्त है?
(A) इटली (B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील (D) जर्मनी

2. प्रथम एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया?
(A) 1971 ई. (B) 1972 ई.
(C) 1974 ई. (D) 1975 ई.

3. भारत में प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे–
(A) लाला अमरनाथ (B) विजय हजारे
(C) सी. के. नायडू (D) वीनू. मांकड़

4. प्रथम बार वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया?
(A) 1993 ई. (B) 1994 ई.
(C) 1995 ई. (D) 1996 ई.

5. ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पद्र्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय
महिला कौन है?
(A) के. डी. जाधव (B) लिएण्डर पेस
(C) राज्यवद्र्धन सिंह राठौर (D) मिल्खा सिंह

उत्तर : 1. (C), 2. (A), 3. (C), 4. (C), 5. (A)

Saturday, 7 February 2015

Badminton Trophies name sport Gk trick in hindi

बैडमिंटन की ट्रॉफियां
Trick "थाउ सुरच"

1. था - थॉमस कप
2. उ - उबेर कप
3. सु - सुदीरमन कप
4. र - रहमतुल्ला कप
5. च - चड्डा कप.