Tuesday 10 March 2020

अबीर/गुलाल कैसे बनाया जाता हैं?

आइये जाने गुलाल क्या है और कैसे बनता है?
गुलाल या अबीर जिसे सूखा रंग भी कहते है, होली का श्रृंगार हैं. इसके बिना होली अधूरा हैं. ये सामान्यतया दो प्रकार के होते हैं.

  • रासायनिक गुलाल
  • जैविक गुलाल
रासायनिक गुलाल
आजकल वनस्पति पदार्थों की दुर्लभता की वजह से रासायनिक गुलाल का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. बाजार में डब्बा बंद गुलाल जो कि काफी सस्ती होते हैं यह सब रासायनिक गुलाल होते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कौन से गुलाल कौन से रासायनिक पदार्थ से बनाए जाते हैं

  • काला रंग - लेड ऑक्साइड
  • हरा रंग - कॉपर सल्फेट
  • पर्पल रंग - क्रोमियम आयोडाइड
  • रूपहला रंग -  एल्युमिनियम ब्रोमाइड
  • नीला रंग - प्रशियन ब्लू
  • लाल रंग - मर्करी सल्फेट
  • सूखे गुलाल - एस्बेस्टस या सिलिका

जैविक गुलाल
होली में जैविक गुलाल का प्रयोग करना बहुत ही लाभप्रद होता है. जैविक गुलाल पारंपरिक तरीकों से प्रकृति के पदार्थों से बनाया जाता है. इसके लिए पेड़ पौधे फल सब्जियां तथा पत्तियों का इस्तेमाल होता है. आइए आपको बताते हैं कौन कौन थे फल तथा पेड़ पौधे का इस्तेमाल करके जैविक गुलाल बनाए जाते हैं.

  • चुकन्दर
  • हल्दी , हल्दी पाउडर
  • बेल और अनार के छिलके
  • यूकेलिप्टस की छाल
  • प्याज का उपरी छिलका
  • इमली के बीज
  • चंदन की लकड़ी
  • गुड़हल के फूल 
  • अनार
  • हिना 
  • गुलमोहर की पत्तियों 
  • मेंहदी चूर्ण
                                                                   

Friday 6 March 2020

Physics WhatsApp GK images in Hindi

If you want to find the Physics WhatsApp GK post then this post is really for you you can find the WhatsApp GK images in Hindi language with related topics like invention and inventor, mechanics heat and other miscellaneous Physics questions with answers.

I am going to share WhatsApp images for those students who want to appear in SSC IAS UPSC BPSC TET and other competitive exams WhatsApp post are crystal clear written in Hindi language and the most important thing is that all the images given here is free of cost you don't have to purchase and you don't have to create any login account for this simply you can download images and you can share among your WhatsApp group once again remember all the questions is related with the Physics subject.

Very important thing is that if you want to give a real online test based on these WhatsApp physics GK material then you can give objective test here.








Wednesday 4 March 2020

Saurmandal se related question answer (in hindi)

                                         सौरमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर


प्रथमतः  सौरमंडल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है ?
कॉपरनिकस

सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिंड क्या कहलाते हैं ?
ग्रह

किसी ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को क्या कहते हैं ?
उपग्रह

ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
केप्लर

सौरमंडल में कुल कितने ग्रह है ?
8

अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल है ?
89

निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ?
मंगल

पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?
4

किन दो ग्रहों को छोड़कर शेष सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर वामावर्त घूमते  हैं ?
शुक्र और अरुण

सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
सूर्य को

सौर प्रणाली की खोज किसने की ?
कॉपरनिकस

सूर्य के संगठन में सहायक गैस कौन सा है ?
हाइड्रोजन और हीलियम

सूर्य के मध्य भाग को क्या कहा जाता है ?
प्रकाश मंडल

सूर्य  के ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
वर्ण मंडल

सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है क्यों ?
क्योंकि पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है

नार्वे में अर्धरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
 21 जून

एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
अपसौर

एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?
उपसौर

मध्य रात्रि सूर्य का क्या अर्थ है ?
सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है ?
आर्कटिक क्षेत्र में

सूर्य में काला धब्बा क्या है ?
धब्बे वे स्थान है जो प्रकाश उत्सर्जित करने में असमर्थ हैं

सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
71%

सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है ?
 6000 ° C

सूर्य के सबसे दूर कौन सा ग्रह है ?
वरुण

सूर्य प्रकाश धरती तक पहुंचने में कितने मिनट लेता है ?
8.3

कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट स्थित है ?
बुध

कौन सा ग्रह सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में पूरी करता है ?
बुध

किस ग्रह में चंद्रमा की तरह कलाएं होती है ?
बुध

कौन सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है ?
बुध

सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह कौन सा है ?
बुध

किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक होता है ?
बुध

चंद्रमा के सदृश दिखाई देने वाला ग्रह कौन सा है ?
बुध

सौरमंडल का कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है ?
शुक्र (वीनस)

किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?
शुक्र

किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?
शुक्र

सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?
शुक्र

यूरोप वासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?
शुक्र

सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है ?
शुक्र

पृथ्वी से निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह कौन है ?
शुक्र

किस ग्रह को सुबह का तारा कहा जाता है ?
शुक्र

किस ग्रह को सौंदर्य का देवता कहा जाता है ?
शुक्र

सुपरनोवा क्या है ?
विस्फोटी तारा

उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ?
रॉबर्ट पियरी

दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की ?
एमण्डसेन

पृथ्वी के सबसे निकटतम खगोलीय पिंड कौन सा है ?
चंद्रमा

पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है ?
लध्वक्ष गोलाभ से

सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर किस महीने में होती है ?
जुलाई

पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?
जनवरी

आकार की दृष्टि से सौरमंडल में पृथ्वी का कौन सा स्थान है ?
पांचवा

ब्लू प्लेनेट किसे कहा जाता है ?
पृथ्वी

दिन व रात होने का क्या कारण है ?
पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन

दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन कब होता है ?
22 दिसंबर

पृथ्वी के उपग्रहों की संख्या कितनी है ?
1

दूर की दृष्टि से तृतीय क्रम में कौन सा ग्रह है ?
पृथ्वी

कौन सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
सूर्य

किस तिथि को उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन होता है ?
21 जून