Showing posts with label Jigyaasa. Show all posts
Showing posts with label Jigyaasa. Show all posts

Wednesday, 11 May 2016

Human Brain related interesting Facts in Hindi GK

1. मनुष्य के दिमाग में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता
2. वैज्ञानिक मानते हैंकि ब्रह्माण्ड में सबसे जटिल और रहस्मई चीज मनुष्य का दिमाग है.
3. दिमाग शरीर का सबसेज्यादा चर्बी वाला अंग है.
4. मानव दिमाग के अंदर एक सैकेंड में 1 लाख रसायनिक प्रतिक्रियायें होती हैं.
5. मानव का दिमाग computer सेभी ज्यादा तेजप्रतिक्रिया करता है.
6. 30 साल की आयु के बादहमारा दिमाग सुकड़ने लगता है.
7. हैलमेट पहनकर दिमाग को चोट लगने की संम्भावना फिर भी 80% रहती हीहै.
8. दिमाग में 1,00,000 मीललंम्बी रक्त वाहिकाएँ होती हैं. 

Friday, 6 May 2016

आम के बारे में रोचक जानकारी

भारत में आम को फलों का राजा कहा गया हैं.
उत्तर भारत में इसकी बहुलता हैं.
आम अपने गुण और स्वाद के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं.
जिसे कच्चा और पका, दोनों रूपों में बड़े मजे के साथ खाया जाता है।
 दुनिया भर में इसकी एक हजार से भी ज्यादा किस्में मिलती हैं।
भारत का सबसे बड़ा आम उत्पादक राज्य उत्तरप्रदेश  हे.


देहाती अपभ्रंशों में आम के प्रकार इस तरह हैं

  • बिज्जू 
  • मालदा 
  • किशन भोग
  • आम्रपाली 
  • कलकतिया मालदा 
  • अल्फांसो
  • केलवा
  • हाथी झूल
  • लंगड़ा
  • दशहरी
  • चौसा 
  • मद्रासी मालदा

पके आम को सलाद की तरह ही नहीं खाया जाता, इससे मैंगो शेक, आइसक्रीम, कैंडी, जैम, जैली, मुरब्बे, स्क्वैश जैसे बने व्यंजन सभी के पसंदीदा हैं। गर्मी के मौसम में कच्चे हरे आम का रस या पना जहां शीतलता प्रदान करता है, वहीं इससे बने आचार, चटनी तो लोग मजे लेकर खाते हैं। आम न केवल पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक गुणों की खान भी है।

इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, लौह जैसे खनिज लवण पाए जाते हैं, जो इसे हमारी सेहत का खजाना बना देते हैं। ये हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं, उसे स्वस्थ और फिट भी रखते हैं।


Monday, 2 May 2016

Top 10 super weird and amazing law of world Jigyasha Hindi GK

दुनिया के अजब-गजब कानून
➡ फ्रांस में सुअर का नाम नेपोलियन रखना गैरकानूनी है।
➡ स्‍वीडन में अपार्टमेंट में रहने वाला व्‍यक्ति रात 10 बजे के बाद टायलेट में फ्लश नहीं कर सकता है।
➡ ईरान में तो महिलाओ का विश्व कप का मैच देखना भी बैन है।
➡ बर्मा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ है.
➡ इजरायल में रविवार के दिन नाक झाड़ने पर आप पर मामला दर्ज हो सकता है।
➡ टेक्सास में खाली बंदूक दिखाकर किसी को धमकी देना गैरकानूनी है।
➡ ऑस्ट्रेलिया में उस जानवर का नाम लेना गैरकानूनी है जब आप उसे खाना चाहते हैं. ऐसे में आप पर कार्रवाई हो सकती है।
➡ ईरान में पालतू जानवरों के साथ सेक्स करना जुर्म है।
➡ यूएस के टेक्‍सास में किसी गाय पर चित्रकारी करने पर सजा हो सकती है।

Saturday, 29 August 2015

Rochak Jankariya HIndi Me

रोचक पोस्ट
1. ट्वीटर का होम बटन एक बर्ड हाउस है। जब आप इसे ज्वाइन करते हैं तब आप एक अंडा होते हैं। ध्यान दीजिए ट्वीटर का लोगो एक बर्ड है।
2. आप पढ़ते समय जिस फ्लेवर की च्युंगम खा रहे हैं अगर परीक्षा देते समय भी उसी फ्लेवर की च्युंगम को खाएं तो आपको पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद आ जाएंगी।
3. अमेरिका में यदि आप अपनी उम्र के 16 वर्ष पूरे कर चुके हैं तो 60 प्रतिशत संभावना है कि आप उस इंसान से मिल चुके हैं जिससे आपकी शादी होगी।
4. स्कूल शब्द प्राचीन काल की ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता था खाली समय।
5. रशियन टीवी पर एक गेम शो में आपको एक कार चुराने के लिए कहा जाता था और अगर आप अगले 35 मिनट तक पुलिस की गिरफ्त में आने से बचे जाते हैं तो चुराई हुई कार आपकी हो जाती थी।
6. दुनिया के सबसे बडे स्पर्म बैंक ने 2011 में लाल बालों वाले लोगों के स्पर्म लेना बंद कर दिया था, क्योंकि लोगों को लाल बाल वाले बच्चे नहीं चाहिए थे।
7. सारी रात जागकर बिताने पर आप 161 कैलोरी जला देते हैं।
8. रात में देर तक जागने वाले लोग जल्दी सोने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा इंटेलीजेंट होते हैं।
9. अगर आप इंसोमनीयां यानी नींद ना आने की बीमारी से ग्रस्त हैं तो काफी संभावना है कि आप के बचपन में आपके स्लीप पैटर्न में बार-बार खलल पड़ा हो।
10. कम खाने से आपकी उम्र बढ़ने की गति कम हो जाती है और आपकी उम्र लंबी होती है।
11. अगर आप अलार्म की धुन वही रखें जो कि आपके मोबाइल की रिंगटोन है तो आपको उठने में आसानी होगी।
12. सच बोलते वक्त हाथ के मूवमेंट्स ज्यादा होते हैं जबकि झूठ बोलने पर हाथ एक ही जगह पर बने रहते हैं।
13. 93 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन रिसर्च करते हैं बजाय लाइब्रेरी में।
14. 80 प्रतिशत लोग अपनी भावनाएं छुपाकर रखते हैं क्योंकि उन्हें यकीन होता है कि लोग उनके दर्द को समझ नहीं पाएंगे।
15. जागने के 5 मिनट के अंदर आप रात में देखे गए आधे सपने भूल जाते हैं और 10 मिनट के अंदर 90 प्रतिशत सपने आप के दिमाग से गायब हो जाते हैं।
16. आदमियों में महिलाओं के मुकाबले ज्यादा छोटी लिखावट पढने की क्षमता होती है जबकि महिलाएं सुनने में ज्यादा अच्छी होती हैं।
17. अगर आप किसी के दाहिने कान की तरफ से मदद मांगेंगे तो आपको मदद मिलने की संभावना बढ जाती है।
18. आलस्य किशोर अवस्था का एक सामान्य लक्षण है और इसे बुरे व्यवहार की श्रेणी में नहीं डाला जा सकता।

Sunday, 23 August 2015

Know Amazing facts about Bill Gates In Hindi

Amazing facts about Bill Gates
बिल गेट्स के बारे में रोचक तथ्य



बिल गेट्स Microsoft company के संस्थापक हैं जो कि दुनिया की सबसे बड़ी कंम्पनी है। बिल गेट्स के पास लगभग 35 लाख करोड़ की रूपए की संम्पती है। आइए इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं-
बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स तृतीय है।
उन्होंने अपना पहला प्रोग्राम केवल 17 वर्ष की आयु में बेचा था जो कि उनके स्कूल के लिए टाइम टेबल का एक सिस्टम था।

बिल गेट्स को 1977 में रेड लाइट जंप करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार चलाने के जुर्म में जेल की हवा खानी पड़ी थी।

बिल गेट्स के दो बेटियां और एक बेटा है। हर बच्चे को माता पिता से केवल 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे जबकि उनकी संपत्ति 72 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

बिल गेट्स का घर 66,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह वॉशिगटन झील के किनारे बना है। यह घर अपनी डिजाइन, सुविधायों और तकनीक के लिए प्रसिद्ध है।

बिल गेट्स का पहले एक कंम्पनी थी 'Traff-O-Data' जो ऐसे यंत्र बनाती थी जो कि सड़क पर स्थति किसी बिन्दु से गुजरने वाली कारों की गिणती रिकार्ड करते थे।
बिल गेट्स भारत में गरीबों के पुनरूत्थान के लिए चलाए जा रहे फाउंडेशन के कार्यक्रमों को देखने हर साल आते हैं।

बिल गेट्स हर सेकेंड में करीब 12,054 रूपए कमाते हैं यानि कि एक दिन में लगभग 102 करोड़ रूपए कमाते हैं।
बिल गेट्स अगर पूरी दुनिया में हर व्यकित को लगभग बराबर-बराबर रूपए बाटें तो हर एक के हिस्से में करीब 4,983 रूपए आएगें।

माइकल जार्डन अमरीका के सबसे महंगे एथलीट हैं, अगर वह अपनी हर महीने की कमाई जरा सी भी खर्च न करें तो बिल गेट्स के बराबर उन्हें पैसा इकट्टठा करने में 277 साल लग जाएगे।

बिल गेट्स ने प्रोग्रामिंग कंम्पियुटर बनाने 13 साल की आयु से ही शुरू कर दिए थे।

हमारे भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी कपतान धोनी हैं। अगर वह अपना पैसा बिलकुल खर्च न करें तो उन्हें बिल गेट्स के बराबर पैसा इकट्टठा करने में 35,000 साल लग जाएगें।

अगर बिल गेट्स का अपना कोई देश होता ते पुरी दुनिया में वह देश 37वा सबसे अमीर देश होता।

क्या आप को पता है कि बिल गेट्स को Computer Software programming से इतना प्यार था कि वह पढ़ाई छोड़ कर इस में ही लगे रहते थे जिसकी वजह से वह 11वी में फेल हो गए थे। मगर अपनी प्रतीभा के बलबूते उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कंम्पनी शुरू की और 3 दशक में ही दुनिया के सबसे अमीर व्यकित बन गए।

बील गेटस एक रेस्टोरेन्ट में खाना खाने के लिए गये हुऐ थे वहॉ उन्होने खाना खाने के बाद वेटर को टिप के रूप में 5 डालर दिये।यह देख वेटर आश्चर्य में पड़ गया । बील गेटस ने यह देख पूछा क्या हुआ तब वेटर ने कहा कि मै हैरान हुँ क्योंकी इसी टेबल पर अभी आपका बेटा खाना खाकर गया और उसने टिप के रूप मे 500 डालर दिये और आप उसके पिता दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति होकर मात्र 5 डालर का टिप दे रहे हैं। तब बिल गेट्स ने अर्थपपूर्वक शब्दो में कहा की वह दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का पुत्र हैं लेकिन मैं मात्र एक सामान्य लकड़हारे का बेटा हुँ।

Saturday, 15 August 2015

Wonderful facts of Snakes

Wonderful facts of Snakes (in Hindi) 
 
साँपो के बारे में मजेदार तथ्य



साँप एक रेंगने वाले प्राणी हैं जिसके बारे में हम सब जानते हैं. इसकी लगभग 2500 से 3000 किसमें पुरी दुनिया में मिलती है, मगर सारे के सारे साँप जहरीले नही होते. जो साँप जहरीले होते हैं उनके मुँह में जहर की एक थैली होती है जो उसके दाँतो से जुडी होती है. जब कोई जहरीला साँप किसी प्राणी को काटता है तो जहर उसके शरीर में चला जाता है. आइए साँपो के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानें- 
 1.साँप अपनी खुराक रोज नही लेता. ब्लकि यह हफते, महीने या साल में एक बार ही भोजन करते हैं.  
2.साँप किसी भी चीज को चबाकर नही खाते ब्लकि सीधे ही निगल जाते हैं. साँप मेंढ़को, छिपकलियों , पक्षियों, चुहों और अपने से छोटे साँपो को भी खाते है. अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय को भी निगल जाता है.  
3.साँप अपने जबड़े के निचले हिस्से को जमीन से लगाकर धरती से उठने वाली तरंगों और थोड़ी सी हलचल को महसुस कर लेता है जिससे भुकंप और सुनामी जैसे विनाशकारी तुफान के बारे में जानकारी देने की क्षमता होती है.  
4.साँपो को पानी की जरूरत भी ज्यादा नही होती. यह अपने शिकार से ही पानी प्राप्त करते है. 
5.वैज्ञानिकों के अनुसार वाइपर, अजगर और बोआ साँप के सिर पर दो विशेष प्रकार के छिद्र(सुराख) पाए जाते हैं. इन छिद्रों के ऊपर एक पत्ली झिल्ली चढ़ी होती है जो गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती है. झिल्ली में काफी संख्या में तंत्रिकाएँ(Nerves) पाई जाती हैं. इस कारण यह अंग तापमान और दर्द को महशुश करने में सक्षम होता है.

यह झिल्ली विभिन्न जीवों के शरीर में निकलने वाली गर्मी जो कि इन्फ्रारेड विकिरण के रूप में होती है, को बहुत आसानी से पहचान लेती है. हांलाकि इस झिल्ली को ऊष्मा के श्त्रोत(source of heat) को महशुस करने में आँखों से कोई मदद नही मिलती है. बावजुद इसके यह उस श्त्रोंत का एक 'ऊष्मा प्रतिबिम्ब (Heat image) बना लेती है. इससे साँप अपने पास मौजुद जीव के आकार का लगभग सही-सही अंदाजा लगा लेता है और उसके प्रति सावधान हो जाता है. 
  
 
6.एक आंकड़े के अनुसार भारत में हर साल 46 हजार लोग साँप के काटने से मारे जाते है जबकि सरकारी आंकड़ा मात्र 20 हजार का है. इसका मुख्य कारण है न तो भारत में पाए जाने वाले जहरीले साँपो के बारे में जरूरी जानकारी है न ही उससे बचाव के तरीके मालुम है.  
7.किंग कोबरा ही एक मात्र साँप है जो न केवल घोंसला बनाता है बल्कि उसकी रक्षा भी करता है.किन्तु नर किंग कोबरा घोसले नही बनाते. घोसला सिर्फ मादा किंग कोबरा बनाती है अपने अण्डों को सुरक्षित रखने के लिए. 


8.किंग कोबरा जहरीले साँपो में सबसे लम्बे साँप होते है और आमतौर पर इनकी लंम्बाई 18 फुट तक होती है. इनका जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि उसकी मात्र 7 मि. ली. मात्रा 20 आदमी या 1 हाथी को मार सकती है.  
9.शेर जैसे भयंकर जानवर को तो हम मानव थोड़ी-बहुत ट्रेनिंग देकर कुछ सिखा सकते हैं पर साँप को नहीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साँप कुछ सीख ही नही सकते. उनके दिमाग में अन्य जीव की तरह सेरिब्रल हेमीस्फियर नही पाया जाता है. दिमाग का यही हिस्सा सीखने की क्रिया को नियंत्रित करता है. साँप के दिमाग में यह हिस्सा ही नही होता, इस लिए वह कुछ सीखते ही नही है.  
10.साँप को कोई आवाज सुनाई नहीं देती. साँप बहरे होते हैं. हवा में पैदा होने वाली ध्वनि तरंगो का साँप पर कोई प्रभाव नही होता. बीन की आवाज सुनकर साँप का आना केवल लोगों में फैला भ्रम है. 
11.एक साँप अपने मुँह से तीन गुना बड़े शिकार को खा सकता है.  
12.साँप की आँखों पर पलकें नहीं होती है. पलकों के स्थान पर एक पतली और पारदर्शी झिल्ली साँप की आँखों की सुरक्षा करती है.  

Amazing Facts of Elephants

Amazing Facts of Elephants (in hindi)

हाथीओं के बारे में रोचक तथ्य


हाथी स्थल प्राणीयों में सबसे बड़ा प्राणी है. वर्तमान समय में हाथिओं की केवल दो प्रजातियां जीवित है : ऍलिफ़्स तथा लॉक्सोडॉण्टा. इनके इलावा एक ओर भी प्रजाति मॅमथस थी जो कि अब विलुप्त हो चुकी हैं. ऍलिफ्स प्रजाति अफरीका में पाई जाती हैं और लॉक्सोडॉण्टा भारत में. शिर्फ यह सबसे बड़ा प्राणी ही नही है ब्लिक इसकी और भी कई विचित्र विशेषताएँ हैं जो हम आप को इस पोस्ट में बताते हैं-  1.हाथी लेट कर नही ब्लकि खड़े होकर ही सोते हैं.
2.हाथीयों में यौवन अवस्था आमतौर पर 13 जा 14 साल की आयु में आ जाती है.
3.एक हाथी पानी की गंध को 4.5 किलोमीटर की दुरी से सूंघ सकता है.
4.हाथी दिन में बहुत कम सोते हैं. बस ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे.
5.हाथी एक एकलौता जानवर है जो कि कूद नही सकता और जिसके चार घुटने होते है.
6.हर हाथी की गरज़ भी हम मनुष्यों की आवाज की तरह भिन्न होती है.
7.हाथी कभी भी आपस में नही लड़ते.अगर किसी हाथी को कोई चोट लगती है तो दुसरा हाथी उसकी सहायता जरूर करता है.
8.अगर किसी झुंड का एक हाथी मर जाए तो सारा झुंड अजीब-अजीब तरह से गरज़ कर शौक मनाता है.
9.हाथी साफ सुथरा रहना पसंद करते हैं और हर रोज नहाते हैं.
10.हाथी अपनी सूँढ से एक फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकते हैं.
11.अब तक दुनिया में प्राप्त हुए भिन्न जीवाश्मों से पता चला है कि आज से 5 करोड़ साल पहले हाथियों की करीब 170 प्रजातीयां विकसित थी.यह जीवाश्म ऑस्ट्रेलीया और अंर्टाकटिका को छोड़ सभी महाद्वीपों में पाए गए हैं.


12.मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जरूर जन्म देती है. इसका गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है. 1 प्रतीशत मामलों में जुडवा बच्चे जन्म लेते हैं. नव जन्में हाथी की लंम्बाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलो तक का होता है.
13.अफरीकी मादा हाथियों का गर्भकाल 22 महीने का होता है.
14.इतने बड़े कान होने के बाद बावजूद भी हाथी की सुनने की समता कम होती है.
15.अफरीकन हाथीयों के कान भारतीय हाथियों से बड़े होते हैं.
16.जवान अफरीकन हाथी की लंम्बाई 13 फीट तक बढ़ जाती है और भारतीय हाथीयों की 10 फीट.
17.जवान अफरीकन हाथी का वजन लगभग 6,160 किलोग्राम तक होता है और भारतीय हाथीयों का 5000 किलोग्राम तक.
18.हाथीयों का जीवन काल औसतन हम मनुष्यों की तरह 70 साल तक का ही होता है.
19.हाथी आमतौर पर 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलते हैं.
20.हाथी लंम्बे समय तक पानी में तैर सकते हैं.
21.हाथी दिन के 16 घंटे सिर्फ खाने में ही बिता देते हैं.
22.हाथी लगभग एक दिन में 120 किलो तक भोजन खा जाते हैं.
23.मादा हाथी बहुत बड़े झुंड़ो में रहते हैं जिन का नेतृत्व एक बुढ़ी मादा हाथी करती है.
24.नर हाथी 12 से 15 साल की आयु के बीच झुंड़ छोड़ देते हैं.
25.जानवरों में हाथीओं का दिमाग सबसे बड़ा होता है.
26.एक हाथी का बच्चा अकसर आराम के लिए अपनी सूँड चुसता है.
27.हाथी भी मनुष्यों की तरह Right जा left handed होते हैं.
28.एक हाथी की चमडी लगभग एक इंच तक मोटी होती हैं.
29.हाथी की सुँड ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है.
30.हाथी के दाँत उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते हैं.
31.हाथी अपने पैरों का उपयोग सुनने के लिए भी करते हैं. जब हाथी चलते हैं तो जमीन में एक विशेष प्रकार का कंपन पैदा होता है. इस कंपन से हाथी दुसरे हाथियों के बारे में जान लेते हैं.

Strange facts about Dreams

Strange facts about Dreams (in Hindi)


सपनों के बारे में रोचक तथ्य

सपने क्या होते हैं ? यह हर कोई जानता है. पर अब सपनों के बारे में इन रोचक तथ्यों को पढ़ने के बाद आपको लगेगा कि आपका सपनो के बारे में ज्ञान बहुत कम था. अगर आप को यह रोचक तथ्य रोचक लगे तो कृपया कमेंट करना मत भूलीएगा.
 1.आप एक ही समय पर सपने देख और खराटे मार नही सकते.
2.अगर कोई इन्सान आप को कहता है कि उसे सपने नही आते ते इसका मतलब वह अपने सपने भूल चुका है.
3.एक औसतन इन्सान रात में 4 सपने और एक साल में 1,460 सपने देखता है.
4.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.
5.आप जागने के बाद अपने आधे सपने और दस मिनट बाद 90% सपने भूल जाते हैं.
6.अंधे लोगो को भी सपने आते हैं.-
 जो लोग जन्म के बाद अन्धे बनते है उन्हें अपने सपनो में तस्वीरे दिखाई देती है. मगर जो जन्म से ही अंन्धे होते है उन्हें कोई तस्वीर नही दिखती और सपनों में चीजो की आवाजे,smells, छूना और भावनाएँ ही आती हैं.
7.सपनों में हम सिर्फ चेहरे देखते है, जो हम पहले से ही जानते होते हैं-
हमारा दिमाग अपने आप चेहरे नही बनाता. सपने में हमे सिर्फ वही चेहरे दिखते हैं जो हमने अपनी जिन्दगी जा टी.वी पर देखे होते हैं.
 

8.हर किसी के सपने रंगदार नही होते-
सारे मनुष्य रंगदार सपने नही देखते हैं. पहले के समय में जब टी.वी. नही होते थे तब लगभग सभी लोग Black and White सपने देखते थे. मगर जब से रंगीन टी.वी. आए हैं तब से 95% लोग रंगीन सपने देखने लगे हैं.
9.भावनाएँ-
 ज्यादातर सपने चिंता और फिक्र वाले होते है. सपनो में Negative emotions,positive से ज्यादा होते हैं.
10.जानवर भी सपने देखते हैं.-
 अध्ययनों के बाद पता चला है कि जानवर भी सोते समय मनुष्यों की तरह ही दिमागी तरंगे छोड़ते है. कभी आप एक कुत्ते को सोते देखे. वह अपने पैर इस तरह से हिला रहा होगा जैसे किसी का पीछा कर रहा हो.
11.आदमी और औरतों के सपने अलग-अलग होते हैं-
 लगभग 70% आदमीयों के सपने अन्य आदमीयों के बारे में ही होते है जब कि औरतो के सपने आदमी और औरतो दोनो के बारे में होते हैं.  
12.फेड्रिक ओगस्ट ने बेनजेन(C6H6) जैसा जटिल रसायनिक फार्मुला तैयार किया वह भी सपने की आभारी है. उन्होंने अपने सपने में कुछ साँप देखे थे जो अपनी पूंछ खा रहे थे.
13.अमरीका के 16वे राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपनी मौत से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से कहा था, "मैने अपने सपने में कुछ लोगों को रोते देखा था".
14.हम सोते समय 90 मिनट में एक सपना जरूर देखते हैं और हमारा सबसे लंम्बा सपना सुबह आता है जो कि 30 से 45 मिनट तक का होता है.
15.अगर सपने में किसी को गंदा पानी दिखता है तो उसका मतलब यह है कि सपना देखने वाला सेहतमंद नही है.
16.हमारे प्राचीन वेदों में लिखा है कि यह संसार असल में एक सपना ही है और असलीयत कुछ और ही है.
17.सपने हमें लक्वाग्रस्त बनाते हैं-
   इस पग को बताने से पहले हम आप को बता देना चाहते है कि हमारी नींद के 4 चरण होते है उन्में से एक चरण है रेपिड आई मुवमेंट जा REM (Rapid eye movement). इस अवस्था के दौरान हमारी आँखो की पुतलियाँ तेजी से हिलती हैं. इस अवस्था के दौरान हम सपने देख रहे होते हैं . सपनों की अवस्था तब आती है जब हम नींद के REM चरण में पहुँच जाते हैं. इस अवस्था के दैरान हम स्लीप पेरैलाइज का अनुभव करते हैं यानी कि इस दौरान हमारा शरीर लगभग लकवाग्रस्त सा हो जाता है. हम जागृत अवस्था में होते हैं परंतु हिलडुल नही पाते. इस अवस्था के दौरान हम सपने देखते है. हमें हमारे आसपास का वातावरण जागृत अवस्था में दिखाई देता है. इस समय हमारा दिमाग काफी सक्रीय हो जाता है . कई लोग इस अवस्था के दौरान अचानक जाग जाते हैं परंतु फिर भी हिल-डुल नही पाते. यह अवस्था 5 मिनट तक चल सकती है जब तक कि दिमाग के वे हिस्से फिर से सक्रीय न हो जाए जो शरीर के हलन-चलन के लिए आवश्यक हैं. कई लोग जिन्होंने खुद को परग्रहवासियों के अधीन हो जाने की बात कही थी, वह वास्तव में इसी अवस्था से गुजरे थे.
18. डरावने सपने
 लगभग 5 से 10 प्रतीशत लोग महीने में एकाध बार भयानक और डरावने सपने देखते है. इस तरह के सपनों में कोई हमारे पीछे भागता है. 3 से 8 साल को बच्चों को इस तरह के सपने अधिक आते हैं.
19.इलियास होवे ने सिलाई मशीन की खोज की थी. उन्होंने अपने सपनें में खुद को आदिवासियों की कैद में देखा थी जो उन्हें जलाने वाले थे. इस दौरान वे आदिवासी अपने हथियारों को अजीब तरह से सिल रहे थे. परन्तु इससे एलियास को सिलाई मशीन की तकनीक समझ में आ गई.  
20.जैम्स वॉटसन जिन्होंने अपने मित्र फ्रांसिस क्रिक के साथ मिलकर D.N.A की खोज की थी का कहना था कि, "उन्होंने अपने सपने में ढेर सारी स्पायर सीढ़ियॉ देखी थी.
21.सपने हमें सिखाते हैं-
   सपने जाने अनजाने हमारे बौद्धिक विकास में महत्वपुर्ण भाग निभाते हैं. REM अवस्था के दैरान हमारे दिमाग के वे हिस्से काफी सक्रीय हो जाते है जिनसे हम पढ़ना सीखते हैं, यही वजह है कि बच्चे अधिक समय तक इस अवस्था मे गुजरते हैं. सपनों के दौरान हम कई नई बातें सीखते हैं परन्तु जागने के बाद हमें इसका अहसास नही रहता. दिन में हम जो सीखते हैं, सपनों के दौरान हम उन कलायों में पारंगत बन जाते हैं.

Friday, 7 August 2015

Students important tips to be successful in the competitive examinations

➡ पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें, बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े। लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता, बल्कि नींद आने लगती है ।
➡ पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
साथ ही पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
➡ शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये।
➡ चित्रों, मानचित्रो, ग्राफ, रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। ये अधिक समय तक याद रहते है
➡ कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े।

Thursday, 6 August 2015

Ajab Gazab desi GK

1. चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है तो दर्द तुरंत कम हो जाता है…

2. जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है…

3.92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती…

4.बतख अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं जबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता….

5.कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता…

6.स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं…

7. सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है…

8.जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते…

Monday, 3 August 2015

Thought of the morning

1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो, आज कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....
2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन, रिश्वत मौत ले लेती है.....
3)काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन, ईश्वर काम कर दे ऐसा मत मांगो......
4) कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए सुबह जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट कम करने के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है..
5) 50 रुपे मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है.. जिसमे स्वाद और पोषण जीरो.. और कमाता कौन? मल्टीनेशनल कम्पनिया और उसके सामने 50 रुपे मे 1 किलो फल आते है स्वाद भरपुर और पोषण लाजवाब और कमाता कौन? धुप मेँ,सर्दी मेँ,बरसात मेँ लारी लेकर घुमता अपना एक गरीब
भारतवासी..
6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,एसा रखो कि शरम किसी की झेलनी ना पडे मौत के मुह से जिदंगी बरस पडे और मरने के बाद शमशान की राख भी रो पडे..
7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया चीटीँयो को खाती है और जब तालाब
खाली होता है तब चीटींया मछलियो को खाती है, मौका सबको मिलता है बस अपनी बारी का इन्तजार करो..
8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक जो दुसरो का नाम याद रखते है और दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..
9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सिखो जिसको खबर नही दु:ख की तो सुख
का क्या मजा.?
10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम हो वहा तलवार काम नही आती..
11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आजतक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..
12) भगवान का उपकार है कि आँसुऔ को रंग नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे कुछ ना कुछ भैद खोल देता..
13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है वो जिदगी मे सफल होता है..
14) आज करे कल कर कल करे सो परसो ईतनी भी क्या जल्दी है जब
जीना है बरसो..
15) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही कौनसा है? आँसु जिसमेँ 1%पानी
और 99% भावनाए होती है..
16) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी माँ के. बिना गरीब है..
17) गुस्से मे आदमी कभी कभी व्यर्थ बाते करता है, तो कभी मन की बात भी
बोल देता है..
18) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के लिए लेकिन तु चम्मच लेकर खडा है पुरा सागर माँगने के लिए..
19) आप यह पोस्ट पढ रहे हो ईसका असतित्व आप के माँ बाप है...

Friday, 31 July 2015

अनुसरण करने योग्य कुछ खास बातें

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ...A few specific things to follow
1. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

2. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |

3. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।

4. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

5. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |

6. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |

7.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |

8. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

9. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |

10. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।

11. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |

12. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |

13. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |

14. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..


Tuesday, 28 July 2015

9 truth is people do not understand the world of India!

दुनिया के 9 सत्य पर भारत के लोग नहीं समझते है!
1- अगर फेयर लवली से इंसान गौरा होता तो अफ्रीका नंबर वन गौरो का देश होता।
2- कोप्म्लेन पीने से बच्चे लंबे होते तो सचिन तेंदुलकर दुनिया का सबसे लंबा आदमी होता।
3- कोलगेट से दांत मजबूत होते तो हीरा दाँत से तोड़ा जाता।
4- शैम्पू से बाल मुलायम होते तो मायावती मिस वर्ड होती।
5- बोर्नबीटा पीने से दिमाग तेज होता तो आज राहुल बाबा पी एम होता।
6- नवरत्न तेल से टेंशन जाती तो दिग्गी और केजरीवाल नेता नहीं बनते।
7- क्रीम पाउडर से चहरे का निखार आता तो मंदिर मे चंदन नहीं होता।
8- स्प्रे लगाने से लडकीयाँ पटती तो दुनिया मे सच्चा प्यार नहीं होता।
9- पेप्सी-स्प्राइड-कोक से थकान मिटती तो हर किसान के घर फ्रिज होता। देश बचाओ ,स्वदेशी अपनाओ! 

Tuesday, 21 July 2015

funny facts in hindi

☞ उसेन बोल्ट ने जब 100 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था तब उनके शूलेस खुले हुए थे। 
☞ किसी को साथ में चलने का पूछते समय अगर आप उनके कंधे या बांह को छूते हैं तो उनके हां कहने की संभावना बढ़ जाती है।
☞ जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है। 
☞ अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं।
☞ महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें।
☞आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगे कि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है।
☞ अगर आप किसी की तरफ सेक्सुअली अट्रेक्टेड है तो आपकों उनसे झूठ बोलने में मुश्किल होगी।
☞ अगर आप किसी को पहले से संदेश भेजते हैं तो 90 प्रतिशत संभावना है कि वो इंसान आप में रुचि नहीं रखता है।
☞ चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है। यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता है।

Monday, 20 July 2015

Some useful things which your work

1. कम समय में स्वादिष्ट चावल पकाने के लिए उसमे थोडा सा सुखा पुदीना डाल दे !
2. अगर हरी सब्जी बासी लग रही हो तो ठन्डे पानी में थोड़ा सा नींबू डालकर 2 घंटे के लिए उसमे रख दे ! निकालने पर सब्जी ताज़ी लगेगी !
3. सूखे गोभी या पत्ता गोभी को उबालते समय लहसुन की 8-10 कलि को बीच से काट कर डालने से गोभी की बदबू ख़तम हो जाती है !
4. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो ! एक बड़ा आलू ( कच्चा ) छील कर उसके दो टुकड़े कर सब्जी में डाल दे ! आलू अतरिक्त नमक को सोख लेगा !
5. सख्त नींबू को अगर गरम पानी में कुछ देर के लिए रख दिया जाये तो उसमें से आसानी से अधिक रस निकाला जा सकता है।
6. महीने में एक बार मिक्सर और ग्राइंडर में नमक डालकर चला दिया जाये तो उसके ब्लेड तेज हो जाते हैं।
7. नूडल्स उबालने के बाद अगर उसमें ठंडा पानी डाल दिया जाये तो वह आपस में चिपकेंगे नही।
8. पनीर को ब्लोटिंग पेपर में लपेटकर फ्रिज में रखने से यह अधिक देर तक ताजा रहेगा।

Read Fun facts:

1. लगातार 2 हफ्ते तक जागने से आपकी जान जा सकती है।
.
2. दोस्तो के साथ होने से होने से आपके शरीर की क्षमता 75 प्रतिशत तक बढ जाती है।
.
3. रुपए छुने से दर्द कम हो सकता है और सामाजिक तौर पर अकेलेपन में भी कमी आती हैं।
.
4. जो लोग दूसरों की मदद करने में खुशी महसूस करते हैं उनकी उम्र लंबी होती है और उन्हें कम मानसिक दबाव होता है।
.
5. सोने के पहले करीब 15 मिनिट संगीत सुनने से अच्छी नींद आती है और सुबह जागने में भी आसानी होती है।
.
6. टूथपेस्ट को कपडों पर लगाकर सूखने तक छोडने के बाद धो देने से दाग निकल जाते हैं।
.
7. जब आप खुश होते हैं आप गाने की धुन का आनंद उठाते हैं और अगर आप दुखी होते हैं तो आप गीत के शब्दों को समझते हैं।
.
8. नाखून को शुरुआती हिस्से से आखिरी हिस्से तक बढने में पूरे 6 महीने लगते हैं।
.
9. हंसने से 50 प्रतिशत तक मानसिक दवाब कम होता है।

Saturday, 18 July 2015

Most Strange and amazing facts about peoples

Most Strange and amazing facts about peoples from all around the world in Hindi 

दुनिया रोचक तथ्यों और जानकारियों से भरी हुई है। पढिए विश्व के लोगो के में  बारे  मजेदार तथ्य:-
☞ जागने के 5 मिनट के अंदर आप रात में देखे गए आधे सपने भूल जाते हैं और 10 मिनट के अंदर 90 प्रतिशत सपने आप के दिमाग से गायब हो जाते हैं।
☞ 80% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती है।.
☞ आदमियों में महिलाओं के मुकाबले ज्यादा छोटी लिखावट पढने की क्षमता होती है जबकि महिलाएं सुनने में ज्यादा अच्छी होती हैं।.
☞ महिलाएं सेक्स करने के 5 से 8 दिन के अंदर प्रेगनेंट हो जाती है।
☞ आप पढ़ते समय जिस फ्लेवर की च्युंगम खा रहे हैं अगर परीक्षा देते समय भी उसी फ्लेवर की च्युंगम को खाएं तो आपको पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद आ जाएंगी।.
☞ अगर आप अपनी उम्र के 16 वर्ष पूरे कर चुके हैं तो 60 प्रतिशत संभावना है कि आप उस इंसान से मिल चुके हैं जिससे आपकी शादी होगी।
☞ ईरान में कानून ऐसे है कि महिलाएं वर्ल्डकप का मैच भी नही देख सकती।
☞ नया पेन देने पर 97% लोग अपना खुद का नाम लिखते हैं।
☞ एक सामान्य मनुष्य की आँखें 200 अंश की चौड़ाई तक देख सकती हैं।
☞ पका हुआ तरबूज कच्चे तरबूज की अपेक्षा खोखला होता है।
☞ लगभग छः माह की उम्र होने तक रोने पर भी बच्चों की आँख से आँसू नहीं निकलते।
☞ अपेक्षाकृत गरम पानी से सिंचाई किए जाने वाले पौधे ठण्डे पानी से सिंचाई किए जाने वाले पौधों की अपेक्षा तेजी से बढ़ते हैं।
☞ एक घण्टे तक हेडफोन लगाए रहने पर कान के अंदर बैक्टीरिया 700 गुना बढ़ जाते हैं।
☞ उम्र बढ़ने के साथ मनुष्य के कान और नाक के आकार में वृद्धि होती है किन्तु आँखें जन्म से मृत्यु तक एक ही आकार की रहती हैं।

☞ उँगलियों के निशान जैसे ही प्रत्येक व्यक्ति के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।

The world's 20 super weird and amazing facts

दुनिया के 20 अजब-गजब और  आश्चर्यजनक तथ्य :-

☞ फ्रांस ऐसा देश है जहां मच्छर नहीं हैं।
☞ घरेलू मक्खी से करीब 30 बीमारियां हो सकती हैं।
☞ दुनिया भर में कुल 5000 भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती हैं।
☞ एक वर्ष में मनुष्य करीब 5 हजार 479 बार हंसता है।
☞ एक औसत व्यक्ति का वजन 1 लाख 44 हजार डाक टिकटों के वजन के बराबर होता है।
☞ 'सिंग नाइट चूं' (चीन) शहर में 5 सूर्य दिखते हैं।
☞ नार्वे देश में सूरज आधी रात में चमकता है।
☞ हाथी के नवजात शिशु का वजन 100 से 120 किलोग्राम होता है।
☞ नीली व्हेल की सीटी की आवाज सभी जानवरों में सबसे तेज होती है।
☞ घोंघा तीन साल तक सो सकता है।
☞ च्युइंगम चबाते चबाते प्याज काटने से आँखों से आँसू नहीं आते।
☞ कोबरा नामक वृक्ष के पास इंसान के जाते ही उसके डाल उसे जकड लेती है और तब तक नही छोडते जब तक वो
प्राण ना त्याग दे यह दक्षिण अफ्रीका मे पाया जाता है|
☞ ज्यादातर बिल्लियां 30 फुट ऊपर से कूदने के बाद भी जिंदा रह सकती हैं।
☞ हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है|
☞ टार-टर्वा नामक जानवर को तीन आँखें होती हैँ ।
☞ अधिकांश पक्षी बैंगनी रंग को नहीं देख पाते हैं, इसी कारण शिकारी बैंगनी वस्त्र पहन कर शिकार करते हैं।
☞ विश्व का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी डक हाक है जो 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता हैं।
☞ विश्व का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड है।
☞ विश्व में काले रंग के हंस सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं ।
☞ ईरान में कानून ऐसे है कि महिलाएं वर्ल्डकप का मैच भी नही देख सकती।

Thursday, 16 July 2015

Experience has taught these 10 things.

अनुभव ने ये 10 बातें सिखाई हैं।
(1) आजकल लोग समझते 'कम' और समझाते 'ज्यादा' है तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा' हैं।
(2) ज़ुबान की हिफाज़त दौलत से ज्यादा मुश्किल है।
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ क्योंकि गरीब होने में वक्त नहीं लगता।
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते तो गुनाह भी मत करो।
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या थे बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
(6) जहाँ अपनी बात की कदर ना हो वहाँ चुप रहना ही बेहतर है।
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो।
(8) लोगों से मिलते समय इतना मत झुको कि उठते वक्त सहारा लेना पड़े।
(9) शिकायतें तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता।
(10) न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी में नज़र आई, जो खुशिया बचपन में दोस्तों के साथ साईकिल की सवारी में नज़र आई।

Monday, 13 July 2015

Science Chhalisa ( Vigyan chhalisa )

विज्ञान चालीसा, एक बार ज़रूर पढ़ें
****************************************
जय न्यूटन विज्ञान के आगर,
गति खोजत ते भरि गये सागर ।...

ग्राहम् बेल फोन के दाता,
जनसंचार के भाग्य विधाता ।

बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा,
मित्र एडीशन परम प्रवीना ।

बायल और चाल्स ने जाना,
ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।

नाभिक खोजि परम गतिशीला,
रदरफोर्ड हैं अतिगुणशीला ।

खोज करत जब थके टामसन,
तबहिं भये इलेक्ट्रान के दर्शन ।

जबहिं देखि न्यट्रोन को पाए,
जेम्स चैडविक अति हरषाये ।

भेद रेडियम करत बखाना,
मैडम क्यूरी परम सुजाना ।

बने कार्बनिक दैव शक्ति से,
बर्जीलियस के शुद्ध कथन से ।

बनी यूरिया जब वोहलर से,
सभी कार्बनिक जन्म यहीं से ।

जान डाल्टन के गूँजे स्वर,
आशिंक दाब के योग बराबर ।

जय जय जय द्विचक्रवाहिनी,
मैकमिलन की भुजा दाहिनी ।

सिलने हेतु शक्ति के दाता,
एलियास हैं भाग्यविधाता ।

सत्य कहूँ यह सुन्दर वचना,
ल्यूवेन हुक की है यह रचना ।
कोटि सहस्र गुना सब दीखे,
सूक्ष्म बाल भी दण्ड सरीखे ।

देखहिं देखि कार्क के अन्दर,
खोज कोशिका है अति सुन्दर ।
काया की जिससे भयी रचना,
राबर्ट हुक का था यह सपना ।

टेलिस्कोप का नाम है प्यारा,
मुट्ठी में ब्रम्हाण्ड है सारा ।
गैलिलियो ने ऐसा जाना,
अविष्कार परम पुराना ।

विद्युत है चुम्बक की दाता,
सुंदर कथन मनहिं हर्षाता ।
पर चुम्बक से विद्युत आई,
ओर्स्टेड की कठिन कमाई ।

ओम नियम की कथा सुहाती,
धारा विभव है समानुपाती ।
एहि सन् उद्गगम करै विरोधा,
लेन्ज नियम अति परम प्रबोधा ।

चुम्बक विद्युत देखि प्रसंगा,
फैराडे मन उदित तरंगा ।
धारा उद्गगम फिरि मन मोहे,
मान निगेटिव फ्लक्स के होवे ।

जय जगदीश सबहिं को साजे,
वायरलेस अब हस्त बिराजै ।

अलेक्जेंडर फ्लेमिंग आए,
पैसिंलिन से घाव भराये ।

आनुवांशिकी का यह दान,
कर लो मेण्डल का सम्मान ।
डा रागंजन सुनहु प्रसंगा,
एक्स किरण की उज्ज्वल गंगा ।

मैक्स प्लांक के सुन्दर वचना,
क्वाण्टम अंक उन्हीं की रचना ।

फ्रैंकलिन की अजब कहानी,
देखि पतंग प्रकृति हरषानी ।

डार्विन ने यह रीति बनाई,
सरल जीव से सॄष्टि रचाई ।

परि प्रकाश फोटान जो धाये,
आइंस्टीन देखि हरषाए ।

षष्ठ भुजा में बेंजीन आई,
लगी केकुले को सुखदाई ।

देखि रेडियो मारकोनी का,
मन उमंग से भरा सभी का ।

कृत्रिम जीन का तोहफा लैके,
हरगोविंद खुराना आए ।

ऊर्जा की परमाणु इकाई,
डॉ भाषा के मन भाई ।

थामस ग्राहम अति विख्याता,
गैसों के विसरण के ज्ञाता ।

जो यह पढ़े विज्ञान चालीसा,
देइ उसे विज्ञान आशीषा ।