Showing posts with label Economics. Show all posts
Showing posts with label Economics. Show all posts

Thursday, 25 February 2016

Economics related question answer in hindi

1. जापान की मुद्रा का नाम क्या है? – येन

2. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है? – मिश्रित अर्थव्यवस्था

3. मिश्रित अर्थव्यवस्था विचार किसका विचार करती है? – निजी एवं सरकारी क्षेत्रों पर

4. मुद्रास्फीति सबसे अधिक किसके लिए लाभदायी होती है? – देनदार

5. भारत में राज्यों के राजस्व का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत कौनसा है? – ब्रिकी कर

6. 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितने मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है? – 125000

7. 10वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य क्या था? – न्याय के साथ संसाधनों का वितरण

8. मुद्रानीति नियमित क्या होती है? – रिजर्व बैंक द्वारा

9. मुद्रास्फीति से कौन लाभान्वित होता है? – लेनदार

10. भारत में कोई विदेशी शक्ति कितने वर्ष रहने के बाद वह यहाँ की नागरिकता के लिए आवेदन दे सकता है?

– 5

11. भारतीय अर्थव्यवस्था को वर्णित किया गया है, वह किस रूप में है? – मिश्रित अर्थव्यवस्था

12. इंग्लैण्ड की मुद्रा क्या है? – पाउण्ड

13. भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरू हुई? – अप्रैल 1957

14. मुद्रा क्या है? – सभी सम्पत्तियों का सर्वाधिक तरल

15. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था किस सिद्धान्त पर आधारित है? – ग्रामीण सहकारिता

16. अर्थशास्त्र में ग्रेशम नियम (Gresham Law) किससे सम्बन्धित है? – मुद्रा संचालन

17. ऋण सेवा (Debt service) अनुपात का अर्थ किसके बीच का अनुपात है? – निर्यात और ऋण पर कुल व्यय

18. HBJ गैस पाइप लाइन का पूरा अर्थ क्या है? – हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर

19. वर्ष 2005 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति कौन है? – रॉबर्ट ओमन व थॉमस
स्केलिंग

20. प्राथमिक क्षेत्र का क्या तात्पर्य है? – कृषि से

21. इटली की मुद्रा क्या है? – लीरा

22. किस देश को भारत सबसे अधिक निर्यात करता है? – संयुक्त राज्य अमेरिका

23. किस पंचवर्षीय योजना में कृषि विकास दर ऋणात्मक रही? – तृतीय

24. नगरीय जनसंख्या की तुलना में कृषि श्रमिकों में कौन-सी बीमारी सामान्य है? – अंकुश-कृमि (हुकवर्म)
संक्रमण

25. वाणिज्य के किस पहलू से 'Bull' (तेजी) 'Bear' (मन्दी) सम्बन्धित हैं? – स्टॉक बाजार

26. युआन कहाँ की मुद्रा है? – चीन

27. तकनीकी रूप से छुपी हुई बेरोजगारी की परिभाषा किस स्थिति में की गई है? – जब श्रम की सीमान्त
उत्पादकता शून्य है

28. आयकर विभाग से जुड़ा हुआ पैन कार्ड में PAN का पूर्ण रूप है? – परमानेन्ट अकाउण्ट नम्बर

29. कितनी आबादी वाले शहर को मेगा शहर कहा गया है? – 1 करोड़

30. सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है? – केरल

31. वर्ष 2001 की जनणगना के अनुसार सबसे अधिक नगरीय आबादी वाला राज्य है? – महाराष्ट्र

33. OVL से क्या ताप्तर्य है? – एक नई बैकिंग कम्पनी

33. माँग और पूर्ति अगर समान अवस्था में रहें, तो वस्तु का मूल्य क्या होगा? – स्थिर रहेगा

34. उस सटोरिया को क्या कहा जाता है जो इस उम्मीद से सौदे की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर
निकट भविष्य में बेच देगा? – बुल

35. 'बुल एण्ड बियर' किससे सम्बन्धित है? – स्टॉक मार्केट से

36. भारत में तेजी से नगरीकरण होने की वर्तमान प्रवृत्ति का क्या कारण है? – ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार अवसरों
की कमी

37. एक एड वेलोरम ड्यूटी, किस पर आधारित एक कर है? – वैल्यू एडेड पर

38. भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या है? – संरचनात्मक बेरोजगारी

39. कौन-सा कर या ड्यूटी केन्द्र द्वारा लगाया एवं राज्यों द्वारा विनियुक्त किया जाता है? – उत्पाद कर

40. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहाँ स्थित है? – मुम्बई

41. सीमा शुल्क, ब्रिकी कर, उत्पाद शुल्क और आयकर में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है? – आयकर

42. विल (Will) प्रौद्योगिकी का सम्बन्ध किससे है? – मोबाइल फोन

43. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का क्या उद्देश्य है? – राष्ट्रीय आय बढ़ाना

46. 'किट कैट' चॉकलेट के निर्माता कौन हैं? – नेस्ले

47. कौन-सी संकल्पना जे एम केन्स से सबसे निकट सम्बद्ध है? – मुद्रा पूर्ति का नियन्त्रण

48. भारत में स्टोक एक्सचेन्ज के कार्य को नियन्त्रित कौन करता है? – सेबी (SEBI)

49. 'थर्ड वर्ल्ड' शब्द का उपयोग किनके सन्दर्भ में किया जाता है? – विकासशील देश

50. किसी कम्पनी के ऋणपत्र धारक उसके क्या होते हैं? – लेनदार


Tuesday, 16 February 2016

Economics related question answer in hindi

लोकसभा
● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा

● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552

● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545

● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो

● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर

● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना
पर

● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं

● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष

● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश

● किन बड़े राज्यों में लोकसभा सीटें समान हैं— आंध्र प्रदेश व पश्चिमी बंगाल

● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में

● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम

● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री

● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को

● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.


● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार

● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर


● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में

● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा

● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा

● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर

● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह

● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक

● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के

● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में

● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए

● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में

● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र

● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ

● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य

● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति

● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को

● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को

● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष

● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर

● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष

● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष

● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति

● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर

● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े

● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर

● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंतशयनम आपंगर

● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़

● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य

● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव

● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के

● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष

● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार


Friday, 29 January 2016

Some information in hindi related to Economics

1) ‘सर्वप्रिय योजना’ सर्वप्रथम कहाँ लागू की गयी? – दिल्ली में

2) बजटीय घाटे में सरकार के कुल ऋण-भार जोड़ देने पर क्या प्राप्त होता है? – राजकोषीय घाटा (Fiscal
Deficit)

3) जब सरकार के किसी व्यय का लाभ व्यक्ति द्वारा स्पष्ट रूप से पहचान लिया जाता है, परन्तु उसकी लागत से वह अनभिज्ञ रहता है, तो ऐसी स्थिति को क्या कहते हैं? – राजकोषीय भ्रम (Fiscal Illusion)

4) भारत के केन्द्रीय सरकार के बजट में आगम व्यय की सबसे बड़ी मद कौन-सी है? – ब्याज

5) कुल प्राप्ति (राजस्व + पूँजीगत) की तुलना में व्यय (राजस्व + पूँजीगत व्यय) की अधिकता को क्या कहा
जाता है? – बजट घाटा

Sunday, 27 December 2015

Economics question answer

=>प्रश्न :- क्‍या होता है विनिवेश ? विनिवेश की प्रक्रिया और इसकी शुरुआत पर चर्चा कीजिये।

- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों अथवा उपक्रमों में सरकारी हिस्‍सेदारी को बेचने की प्रक्रिया विनिवेश कहलाती है।

- दरअसल इस प्रक्रिया के तहत सरकार घाटे में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र की उन कंपनियों या उपक्रमों की कुछ हिस्‍सेदारी को शेयर या बांड के रूप में बेचती है। इस प्रक्रिया के तहत मिलने वाले धन का उपयोग सरकार या तो उस कंपनी को बेहतर बनाने में करती है या किसी अन्‍य दूसरी योजनाओं में इसको लगाती है।

- किसी कंपनी का विनिवेश का मकसद कंपनी का प्रबंधन बेहतर बनाना होता है। सार्वजनिक क्षेत्र में करीब एक दर्जन ऐसे उपक्रम हैं जिनमें सरकार की हिस्सेदारी 90 फीसदी और 99 फीसदी के बीच है।

- दरअसल विनिवेश का विचार आर्थिक उदारीकरण प्रक्रिया के बाद सामने आया जिसके बाद सरकार ने घाटे वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और उपक्रमों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाना शुरू कर दिया।

- चूंकि सरकार का काम देश चलाना होता है न कि कारोबार करना।

=>विनिवेश की प्रक्रिया और इसकी शुरुआत :-

- साल 1991 में नई आर्थिक नीति को लागू किए जाने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों में सरकार की हिस्‍सेदारी घटाने यानी विनिवेश की शुरुआत की गई। इसकी वजह ज्‍यादातर सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों का लंबे समय से घाटे में जाना रहा है। क्‍योंकि सरकार अपने दम पर इन उमक्रमों पर किया जाने वाला खर्च वहन नहीं कर सकती।

- दरअसल घाटे में जा रहे सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों की वजह से बजट घाटा बढ़ता है और जिसका सीधा बोझ सरकारी खजाने पर पड़ता है।

- मौजूदा विनिवेश नीति के अनुसार सरकार इस फंड की रकम में से लगभग 75 फीसदी आमदनी का इस्तेमाल सामाजिक क्षेत्र और विकास के कामों में लगाती है।

- लेकिन, विनिवेश प्रक्रिया के तहत किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रमों में 51 फीसदी की हिस्‍सेदारी सरकार अपने पास रखती है।

=>इस साल 70 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्‍य :-
- सरकार ने अपने बजटीय घाटे को कम करने के लिए विनिवेश प्रक्रिया के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अपनी हिस्‍सेदारी कम करने की योजना बनाई है। जिसके जरिए सरकार ने इस वर्ष 70 हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

- सरकार राजकोषीय घाटे को कम करने और सरकारी निवेश को बढ़ाने और बिना कर्ज के पूंजी जुटाने के लिए विनिवेश कार्यक्रम को रफ्तार देना चाहती है।

- सरकार का चालू वित्‍त वर्ष में विनिवेश का मुख्‍य उद्देश्य सरकारी स्वामित्व वाले उपक्रमों में सरकारी कोष की निर्भरता को कम करना है। ताकि वह सामाजिक क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए धन जुटा सके। इसके अलावा वह इस धन का इस्‍तेमाल विकास के कामों में भी लगाना चाहती है।

Tuesday, 18 August 2015

Important trivia (economics)

महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान ( अर्थशास्त्र )
–———–——————––––—–
1. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – एडम स्मिथ
2. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन क्या है? – नहरें
3. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई? – 1950 ई. में
4. भारत को अधिकतम किससे कर आय प्राप्त होती है? – निगम कर से
5. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है? – विकसित देशों की
6. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल कहां पायी जाती है? – सिंगरौली में
7. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है? – सूती वस्त्र उद्योग
8. भारतीय रेलवे कितने जोन में विस्थापित है? – 17
9. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए? – 1 अप्रैल, 1951 को
10. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था? – चीनी घोटाला
11. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कौन है? – W.T.O.
12. ‘फ्री ट्रेड टुडे’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – जगदीश भगवती
13. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली
14. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है? – राष्ट्रीय आय से
15. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष किसके द्वारा पहुँचाया जाता है? – राष्ट्रपति द्वारा

Thursday, 30 July 2015

The Indian economy is the key point →

भारतीय अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण बिन्दु →
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1. ई–कॉमर्स से क्या अभिप्राय है? – इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
.
2. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है? –
रोम में
.
3. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस
अनुच्छेद में है? – अनुच्छेद 280 में
.
4. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता
है? – योजना आयोग का सचिव
.
5. भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाये जाते हैं? – कपूरथला तथा
पेरम्बूर
.
6. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने
वाली सर्वोच्च संस्था है– राष्ट्रीय विकास
परिषद्
.
7. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस
अनुच्छेद में वर्णित है? – अनुच्छेद 280
.
8. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय
विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है?– वित्त
आयोग
.
9. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ दिया गया
था?– पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(1974-78) के दौरान
.
10. भारत में योजना अवकाश की अवधि
थी?– 1966-69

Tuesday, 21 July 2015

Monetary and banking key facts

आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो 2 मिनट का समय निकल कर जरूर पढ़े
(मुद्रा एवं बैंकिंग)

1. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

2. 'इम्पीरियल बैंक' पहले का नाम है
►-- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ।

3. पूर्ण रूप से पहला भारतीय बैंक है
►-- पंजाब नेशनल बैंक ।

4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण हुआ
►-- 1 जनवरी, 1949 ई. में ।

5. भारत का केंद्रीय बैंक है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

6. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की कुल संख्या है
►-- 19

7. एक्सिस बैंक लि. (UTI) का पंजीकृत कार्यालय है
►-- अहमदाबाद में ।

8. भारत में औद्योगिक वित्त की शिखर संस्था है
►-- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)

9. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक पारित हुआ
►-- दिसंबर, 1999 ई. में ।

10. भारत में कुल मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज हैं
►-- 24

11. वह दर, जिस पर वाणिज्यिक बैंक RBI से अल्पकालीन ऋण प्राप्त करते हैं, कहलाता है
►-- रेपो दर ।

12. अल्पकालिक साख एवं दीर्घकालिन साख उपलब्ध कराने वाला संगठन है
►-- क्रमश: मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार ।

13. भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सबसे अधिक शाखाएं हैं
►-- उत्तर प्रदेश में ।

14. बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने वाली समिति है
►-- गोइपोरिया समिति ।

15. शेयर घोटाला की जांच के लिए गठित समिति थी
►-- जानकीरमन समिति ।

16. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना हुई
►-- अप्रैल, 1988 ई. में ।

17. 'BSE-200' शेयर मूल्य सूचकांक है
►-- मुंबई (भारत) का ।

18. HDFC बैंक तथा IDBI बैंक का मुख्यालय है
►-- क्रमश: मुंबई और इंदौर ।

19. ICICI बैंक तथा भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
►-- क्रमश: बड़ौदा तथा मुंबई में ।

20. 'भारतीय पर्यटन वित्त निगम' की स्थापना की गई थी
►-- 1989 ई. में ।

21. सहकारिता को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाला भारत का राज्य है
►-- आंध्र प्रदेश

22. भारत की सबसे बड़ी म्यूचल फंड संस्था है
►-- भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI)

23. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►-- जी वी रामकृष्णन ।

24. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई
►-- 1980 ई. में ।

25. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►-- तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )

26. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►-- वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )

27. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►-- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

28. 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►-- बैंक नोट प्रेस देवास में ।

29. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►-- करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।

30. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►-- टकसाल में ।

31. 'नास्डैक' है
►-- अमेरिकी शेयर बाजार ।

32. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
- खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।

33. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।

34. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►-- 'फेरवानी समिति' ।

35. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►-- लाभांश ।

36. 'बैंको का बैंक' कहा जाता है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।

37. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►-- लेनदान को ।

38. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►-- SEBI (सेबी)

39. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►-- एक्सिस बैंक लिमिटेड ।

40. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 18 जुलाई 1969 ई. ।

41. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 15 अप्रैल 1980 ई. को ।

42. 'न्यू बैंक ऑफ इंडिया' का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►-- 4 सितंबर 1993 ई. को ।

43. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►-- मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।

44. भारत में सबसे पहले पत्र-मु्द्रा का चलन हुआ था
►-- 1806 ई. में ।

45. भारत के सार्वजनिक ऋण प्रचालनों को संचालित करता है
►-- RBI

46. अर्थशास्त्र में निवेश का मतलब क्या है
►-- शेयरों की खरीदारी ।

47. ऐसा ऋण जो बट्टे पर दिया जाता है और सममूल्य पर प्रतिदेय हो, कहलाता है
►-- शून्य कूपन बॉण्ड ।

48. भारत में अपनी शाखा खोलने वाला पहला रूसी बैंक है
►-- इन्कम बैंक ऑफ रसिया ।

49. न्यूयार्क में स्थित सटॉक एक्सचेंज का नाम है
►-- वॉल स्ट्रीट ।

50. विश्व बैंक की आसान ऋण प्रदाता संस्था है
►-- इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ।

51. 10 रु. के नोट पर हस्ताक्षर होता है
►-- RBI के गवर्नर का

52. इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) शाखा है
►-- भारतीय स्टेट बैंक का ।

53. सिक्का के अलावे पदकों का भी उत्पादन होता है
►-- मुंबई तथा कोलकाता के टकसाल में ।

54. वह दर जिस पर केंद्रीय बैंक, अन्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है या ऋण देता है, कहलाता है
►-- बैंक दर ।

55. शब्द 'तेजड़िया' और 'मंदाड़िया' संबंधित है
- स्टॉक एक्सचेंज से ।

56. मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को कहा जाता है
►-- मुद्रा स्फीति ।




TOP MOST IMPORTANT- CURRENT AFFAIRS

1 भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन आंकड़ों में वर्ष 2014 की तुलना में कितनी प्रतिशत की वृद्धि हुई?- 1.8 %
2 नेल्सन मंडेला के सम्मान में विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया गया?- 18 जुलाई 2015
3 एमिली मॉरेस्मो, जिन्हे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, किस देश की खिलाडी हैं?- फ्रांस की
4 भारतीय प्रतिस्पर्धी आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र की किन चार बीमा कंपनियों पर 671.05 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगा दिया?- नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
5 गजेंद्र चौहान के स्थान पर किन्हे फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का निदेशक नियुक्त किया गया?- प्रशांत पठराबे
6 रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने किस बैंक के साथ स्पेशल करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये?- सेंट्रल बैंक ऑफ़ श्रीलंका
7 भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला को व्हाइट हाउस द्वारा ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ से सम्मानित किया गया?- सुनीता विश्वनाथ
8 यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन (सर्न) जिनेवा के वैज्ञानिकों ने किस सब-एटॉमिक पार्टिकल की खोज की?- पेंटाक्वार्क
9 वित्तीय समावेशन की मध्यावधि (पांच वर्ष) कार्ययोजना तैयार करने हेतु गठित मध्यावधि पथ संबंधी समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?-दीपक मोहंती
10 भारत सरकार के किस मंत्रालय ने फेसबुक के साथ ''‪#‎100महिलाएं‬ पहल' स्कीम की शुरआत की ?- केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय

Sunday, 12 July 2015

India economy Hindi GK quest

भारतीय अर्थव्यवस्था : (सामान्य ज्ञान)
● केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है— नागपुर
● विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है— भारत में
● राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया— रिचर्ड स्टोन ने
● जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया होती है तो उसे क्या कहते है— मुद्राभ्रम
● साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है— एच्छिक मुद्रा
● किसी देश का आयात-निर्यात से संबंधित भुगतान शेष क्या कहलाता है— व्यापार शेष
● सुपर 301 क्या है— अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
● भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1952 ई.
● गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे संबंधित है— स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति
● भारत में केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पादन सीमा शुल्क बोर्ड तथा प्रत्यक्ष बोर्ड की स्थापना कब हुई— 1963 ई.
● राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है— श्वेत पत्र
● मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार