Wednesday 29 June 2016

कृषि क्रांति और उनके ट्रिक्स

कृषि क्रांतियां

हरित क्रांति---------------खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति---------------दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति---------------मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति---------------उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति---------------अंडा उत्पादन
पीली क्रांति---------------तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति---------------बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति---------------टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति---------------झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति---------------मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति---------------फल उत्पादन
अमृत क्रांति---------------नदी जोड़ो परियोजनाए
कृषि --------------------विधियों के नाम।


कृषि क्रांति और उनके ट्रिक्स 


सेरीकल्चर---------------रेशमकीट पालन== सिर मे रेशम के कीट घूम रहे है
एपिकल्चर---------------मधुमक्खी पालन== एप्पल मे मुझे मधुमक्खी मिली
पिसीकल्चर---------------मत्स्यपालन ==पीस पीस के मछली खाऐ
फ्लोरीकल्चर---------------फूलों का उत्पादन == फ्लो मे बह गये फूल
विटीकल्चर---------------अंगूर की खेती== मीठी मीठी अंगूर
वर्मीकल्चर---------------केंचुआ पालन== वर मे कैंची से लड़ाई हो रही
थीपोमोकल्चर---------------फलों का उत्पादन == पोमा बाबा मुझे फळ दे दे
ओलेरीकल्चर---------------सब्जियों का उत्पादन == आयल देकर सब्जी ले लो
हॉर्टीकल्चर---------------
बागवानी == हाति बाग मे घूम रहे है एरोपोर्टिक---------------हवा में
पौधे को उगाना == एयरोप्लेन हवा में पौधे उगा रहा
हैहाइड्रोपोनिक्स---------------पानी मेंपौधों को उगाना ==
हडियो को पानी में डालकर पौधों को उगाओ

Daily Current Affairs 28 June 2016

Daily Current Affairs » 28 जून 2016

1) प्रसिद्ध पनामा नहर (Panama Canal) से सम्बन्धित कौन सा महत्वपूर्ण घटनाक्रम 26 जून 2016 को आयोजित हुआ ? – इस दिन इस नहर के तीसरे तथा सबसे चौड़े मार्ग को खोल दिया गया
विस्तार: 26 जून 2016 को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मध्य अमेरिकी देश पनामा (Panama) के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला (Juan Carlos Varela) ने अपने देश की सर्वप्रमुख पहचान पनामा नहर के तीसरे निकास मार्ग (third lock) को आधिकारिक रूप से खोल दिया। इस तीसरे तथा अब तक के सबसे चौड़े जलमार्ग के खुलने से बहुत बड़े जहाज भी अब पनामा नहर के रास्ते अटलांटिक व प्रशांत महासागरों से जुड़ जायेंगे। इसकी वार्षिक क्षमता 14,000 भारी-भरकम जहाजों को पार कराने की होगी।

– लगभग 77-किलोमीटर लम्बी पनामा नहर को 15 अगस्त 1914 को पहली बार खोला गया था तथा इसने अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) को प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से जोड़कर वैश्विक व्यापार को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। अब नहर के तीसरे मार्ग के खुल जाने से इसकी क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है।

– तीसरे मार्ग को तैयार करने में 5.8 अरब डॉलर ($5.8 billion) का खर्च आया जबकि 40 हजार से अधिक श्रमिकों ने 10 वर्ष तक काम कर इस भारी-भरकम परियोजना को अंजाम तक पहुंचाया। 26 जून 2016 को तीसरे मार्ग के खुलने के बाद इसके रास्ते अटलांटिक से प्रशांत महासागर में प्रविष्ट होने वाला पहला जहाज चीन का 984 फुट लम्बा जहाज “कॉस्को” (COSCO) था।


2) भारत 27 जून 2016 को प्रक्षेपास्त्रों तथा सम्बन्धित प्रौद्यौगिकिओं के अप्रसार से सम्बन्धित किस अनौपचारिक समूह का विधिवत सदस्य बन गया? – मिसाइल टैक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (MTCR)
विस्तार: भारत मिसाइल टैक्नोलॉजी कंट्रोल रेजीम (Missile Technology Control Regime – MTCR) का 35वाँ तथा नवीनतम सदस्य 27 जून 2016 को उस समय बन गया जब नई दिल्ली में भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने फ्रांस, नीदरलैण्ड्स और लक्ज़मबर्ग के राजदूतों की उपस्थिति में MTCR की सदस्यता से सम्बन्धित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए।

– भारत MTRC का सदस्य बनने का प्रयास 2008 में हुए भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के बाद से ही कर रहा था। इस सम्बन्ध में भारत ने अपना औपचारिक आवेदन पिछले साल (वर्ष 2015) में किया था।

– MTCR तमाम देशों का एक अनौपचारिक (informal) तथा गैर-संधीबद्ध (non-treaty) समूह है जो प्रक्षेपास्त्रों, मानव-रहित वाहनों व विमानों तथा सम्बन्धित तकनीकों के प्रसार के क्षेत्र में समान विचारधाराओं को बढ़ावा देता है।

– MTCR का मुख्य उद्देश्य कम से कम 300 किलोमीतर की मारक क्षमता वाले 500 किलोग्राम से अधिक भार के प्रक्षेपास्त्रों, रॉकेट प्रणालियों, मानवरहित वायु प्रणालियों तथा ऐसे ही सम्बन्धित अस्त्र-शस्त्रों के प्रसार को सीमित रखना है। इसके अलावा व्यापक विनाश वाले हथियारों (weapons of mass destruction – WMD) के प्रयोग को भी यह समूह सीमित करने का प्रयास करता है।

– भारत के इस समूह के सदस्य बनने के चलते भारत तथा अमेरिका में जहाँ हथियार व्यापार तथा प्रौद्यौगिकी हस्तांतरण बढ़ने की संभावना है वहीं इस क्षेत्र में भारत और रूस के बीच चल रहे शस्त्र सहयोग को भी नई दिशा मिलने की संभावना है।


3) 27 जून 2016 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर (Governor) पद के लिए केन्द्र सरकार ने किन चार हस्तियों का नाम अंतिम सूची के लिए चयनित किया है? – उर्जित पटेल, राकेश मोहन, सुबीर गोकर्ण और अरुंधति भट्टाचार्य
विस्तार: भारतीय रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel), दो पूर्व उप-गवर्नर राकेश मोहन (Rakesh Mohan) और सुबीर गोकर्ण (Subir Gokarn) तथा देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अध्यक्षा (Chairperson) अरुंधति भट्टाचार्य (Arundhati Bhattacharya) – ये वो चार हस्तियां हैं जिन्हें केन्द्र सरकार ने RBI के गवर्नर के प्रतिष्ठित पद के लिए अंतिम चार अभ्यर्थियों के रूप में निश्चित किया है। अब इन्हीं में से किसी एक को इस पद के लिए चयनित किया जायेगा। इस चयन प्रक्रिया में मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की भी भूमिका होगी।

– उल्लेखनीय है कि रघुराम राजन (Raghuram Rajn) ने जून 2016 के दौरान यकायक यह घोषणा कर दी थी कि वे सितम्बर 2016 में अपना 3-वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद इसे और आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं। उनकी इस घोषणा से पूरे देश के वित्तीय बाजार में कुछ समय के लिए आपाधापी का माहौल कायम हो गया था क्योंकि उन्हें भारतीय बाजार को स्थिरता प्रदान करने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार माना जाता है।


4) आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार ने अपनी प्रस्तावित नई राजधानी “अमरावती” (Amaravati) की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ते हुए क्या प्रमुख कदम 27 जून 2016 को उठाया? – उसने 14 सरकारी विभागों का कामकाज इस दिन से विजयवाडा के आस-पास स्थापित नए कार्यालयों में शुरु कर दिया
विस्तार: आन्ध्र प्रदेश प्रशासन ने अपनी नई राजधानी “अमरावती” में राज्य का सरकारी कामकाज स्थानांतरित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 27 जून 2016 से 14 सरकारी विभागों का काम-काज अस्थाई राजधानी हैदराबाद से विजयवाडा के आस-पास के क्षेत्रों में स्थानांतरित करा दिया। अब इन 14 विभागों ने हैदराबाद के बजाय उस क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है जहाँ राज्य की नई राजधानी स्थापित की जा रही है।

– इन विभागों के निदेशकों तथा आयुक्तों समेत लगभग 1,000 कर्मचारी हैदराबाद से स्थानांतरित होकर यहाँ आ चुके हैं। ये कार्यालय मुख्यत: विजयवाडा तथा गुण्टूर के पास हैं जबकि कुछ कार्यालय मंगलगिरी के पास स्थापित किए गए हैं।

– उल्लेखनीय है कि विभागों का काम हैदराबाद से यहाँ स्थानांतरित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले 15 जून 2016 की समयसीमा तय की थी तथा बाद में इसे बढ़ाकर 27 जून 2016 कर दिया गया था।
– यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि आन्ध्र प्रदेश सरकार का अस्थायी सचिवालय गुण्टूर जिले के वेलगापुडी (Velagapudi) नामक स्थान पर स्थापित किया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने अपनी सरकार का पूरा कामकाज यहाँ शुरू करने की हिदायत दी थी।



5) 27 जून 2016 को दिवंगत हुए जर्ज़ेज़ देसाई (Xerxes Desai) किस सुप्रसिद्ध भारतीय ब्राण्ड की स्थापना से जुड़े हैं? – टाइटन घड़ियाँ (Titan Watches)
विस्तार: टाटा समूह (Tata Group) की कम्पनी टाइटन कम्पनी लिमिटेड (Titan Co. Ltd.) की स्थापना 80 के दशक में कर भारत की पहली स्वदेशी क्वार्ट्ज़ (quartz) घड़ियों को बाजार में उतारने में जर्ज़ेज़ देसाई की प्रमुख भूमिका थी। वे टाइटन के पहले प्रबन्ध निदेशक (MD) थे तथा टाइटन घड़ियों का देश को एक अत्यंत लोकप्रिय ब्राण्ड बनाने में उनकी अहम भूमिका थी।
– वे टाइटन की शुरुआत करने से पहले टाटा समूह की तमाम कम्पनियों के प्रबन्धन में अपनी प्रमुख भूमिका निभा चुके थे जैसे टाटा कैमिकल्स, टाटा इंडस्ट्रीज़, इण्डियन हॉटेल्स और टाटा प्रेस।

Sunday 26 June 2016

Top 25 History GK Question and answer for SSC

प्र.1:-औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी?
उत्तर:-गुरु तेगबहादुर को

प्र.2:-किस सम्राट के सम्बन्ध में महरौली अभिलेख से जानकारी प्राप्त होती है?
उत्तर:-चन्द्रगुप्त द्वितीय

प्र.3:-विदेशी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
उत्तर:-मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासनकाल में

प्र.4:-खारवेल कहाँ के शासक थे?
उत्तर:-कलिंग के

प्र.5:-दिल्ली का कौनसा शासक स्वयंको खलीफा मानता था?
उत्तर:-कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी

प्र.6:-भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्य संविधान में कब जोड़े गए?
उत्तर:-1976 ई. में

प्र.7:-संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
उत्तर:-लोक सभा के प्रति

प्र.8:-सर्वप्रथम किस राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई थी?
उत्तर:-केरल मे

प्र.9:-लोकसभा का प्रथम स्पीकर कौन थे?
उत्तर:-जी. वी. मावलंकर

प्र.10:-किस संविधान संशोधन को 'लघुसंविधान' कहा जाता है?
उत्तर:-42वें संविधान संशोधन अधिनियम को

प्र.11:-शरीर का कौन सा अंग रक्त बैंक कहलाता है?
उत्तर:-प्लीहा

प्र.12:-किस ग्रह का अक्ष पृथ्वी के अक्ष के समान झुक हुआ है?
उत्तर:-मंगल ग्रह का

प्र.13:-त्वचा का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर:-कोलेजन

प्र.14:-कार ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए 'एयर बैग' में क्या भरा होता है?
उत्तर:-सोडियम एजाइड

प्र.15:-कृत्रिम वर्षा के लिए कौनसा पदार्थ लिया जाता है?
उत्तर:-सिल्वर आयोडाइट

प्र.16:-द्रव चालित ब्रेक का प्रयोग किस नियम का सीधा प्रयोग है?
उत्तर:-पास्कल के नियम का

प्र.17:-एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या कितनी होती है?
उत्तर:-अनन्त

प्र.18:-दुनिया में पहला टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म कब हुआ था?
उत्तर:-1978 में ब्रिटेन में जिसका नाम लुइस ब्राउन है।

प्र.19:-'कल्प योजना' किस विषय से सम्बन्धित योजना है?
उत्तर:-स्वास्थ्य योजना

प्र.20:-थल सेना दिवस कब मनाया जाताहै?
उत्तर:-15 जनवरी

प्र.21:-घूमर तथा तेरह ताली नृत्यों का सम्बन्ध किस राज्य से है?
उत्तर:-राजस्थान

प्र.22:-सर्वप्रथम मरणोपरांत भारत रत्न अलंकरण किसे प्रदान किया गया था?
उत्तर:-लाल बहादुर शास्त्री को(1966)

प्र.23:-भारत का कौनसा नगर 'अरब सागर की रानी' कहलाता है?
उत्तर:-कोच्चि

प्र.24:-अभय घाट किस राजनेता की समाधि है?
उत्तर:-मोरारजी देसाई की

प्र.25:-नेपोलियन बोनापार्ट किस अन्य नाम से जाना जाता था?
उत्तर:-लिटिल कॉर्पोरल नाम से 🐊

GK whatsaap post summary for all examination in hindi text

भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ.
भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी
भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत - हिंद देश
का प्यारा झंडा
भारत का राष्ट्रीय नारा - श्रमेव जयते
भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र
भारत का राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल
भारत का राष्ट्रीय फल - आम
भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
[भारत का संक्षिप्त इतिहास]
563 : गौतम बुद्ध का जन्‍म
540 : महावीर का जन्‍म
327-326 : भारत पर एलेक्‍जेंडर का हमला। इसने भारत और यूरोप के बीच एक भू-मार्ग खोल दिया
313 : जैन परंपरा के अनुसार चंद्रगुप्‍त का राज्‍याभिषेक
305 : चंद्रगुप्‍त मौर्य के हाथों सेल्‍युकस की पराजय
273-232 : अशोक का शासन
261 : कलिंग की विजय
145-101 : एलारा का क्षेत्र, श्रीलंका के चोल राजा
58 : विक्रम संवत् का आरम्‍भ
78 : शक संवत् का आरम्‍भ
120 : कनिष्‍क का राज्‍याभिषेक
320 : गुप्‍त युग का आरम्‍भ, भारत का स्‍वर्णिम काल
380 : विक्रमादित्‍य का राज्‍याभिषेक
405-411 : चीनी यात्री फाहयान की यात्रा
415 : कुमार गुप्‍त-1 का राज्‍याभि‍षेक
455 : स्‍कंदगुप्‍त का राज्‍याभिषेक
606-647 : हर्षवर्धन का शासन
712 : सिंध पर पहला अरब आक्रमण836 : कन्‍नौज के भोज राजा का राज्‍याभिषेक
985 : चोल शासक राजाराज का राज्‍याभिषेक
998 : सुल्‍तान महमूद का राज्‍याभिषेक
1000 से 1499
1001 : महमूद गजनी द्वारा भारत पर पहला आक्रमण, जिसने पंजाब के शासक जयपाल को हराया था
1025 : महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर का विध्‍वंस
1191 : तराई का पहला युद्ध
1192 : तराई का दूसरा युद्ध
1206 : दिल्‍ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्‍याभिषेक
1210 : कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्‍यु
1221 : भारत पर चंगेज खान का हमला (मंगोल का आक्रमण)
1236 : दिल्‍ली की गद्दी पर रजिया सुल्‍तान का राज्‍याभिषेक
1240 : रजिया सुल्‍तान की मृत्‍यु
1296 : अलाउद्दीन खिलजी का हमला
1316 : अलाउद्दीन खिलजी की मृत्‍यु
1325 : मोहम्‍मद तुगलक का राज्‍याभिषेक
1327 : तुगलकों द्वारा दिल्‍ली से दौलताबाद और फिर दक्‍कन को राजधानी बनाया जाना
1336 : दक्षिण में विजयानगर साम्राज्‍य की स्‍थापना
1351 : फिरोजशाह का राज्‍याभिषेक
1398 : तैमूरलंग द्वारा भारत पर हमला
1469 : गुरुनानक का जन्‍म
1494 : फरघाना में बाबर का राज्‍याभिषेक
1497-98 : वास्‍को-डि-गामा की भारत की पहली यात्रा (केप ऑफ गुड होप के जरिए भारत तक समुद्री रास्‍ते की खोज)
1500 से 1799
1526 : पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया- बाबर द्वारा मुगल शासन की स्‍थापना
1527 खानवा की लड़ाई, बाबर ने राणा सांगा को हराया
1530 : बाबर की मृत्‍यु और हुमायूं का राज्‍याभिषेक
1539 : शेरशाह सूरी ने हुमायूं का
हराया और भारतीय का सम्राट बन गया
1540 : कन्‍नौज की लड़ाई
1555 : हुमायूं ने दिल्‍ली की गद्दी को फिर से हथिया लिया
1556 : पानीपत की दूसरी लड़ाई
1565 : तालीकोट की लड़ाई
1576 : हल्‍दीघाटी की लड़ाई- राणा प्रताप ने अकबर को हराया
1582 : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्‍थापना
1597 : राणा प्रताप की मृत्‍यु
1600 : ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना
1605 : अकबर की मृत्‍यु और जहाँगीर का राज्‍याभिषेक
1606 : गुरु अर्जुन देव का वध
1611 : नूरजहाँ से जहांगीर का विवाह
1616 : सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की
1627 : शिवाजी का जन्‍म और जहांगीर की मृत्‍यु
1628 : शाहजहां भारत के सम्राट बने
1631 : मुमताज महल की मृत्‍यु
1634 : भारत के बंगाल में अंग्रेजों को व्‍यापार करने की अनुमति दे दी गई
1659 : औरंगजेब का राज्‍याभिषेक, शाहजहाँ को कैद कर लिया गया
1665 : औरंगजेब द्वारा शिवाजी को कैद कर लिया गया
1680 : शिवाजी की मृत्‍यु
1707 : औरंगजेब की मृत्‍यु
1708 : गुरु गोबिंद सिंह की मृत्‍यु
1739 : नादिरशाह का भारत पर हमला
1757 : प्‍लासी की लड़ाई, लॉर्ड क्‍लाइव के हाथों भारत में अंग्रेजों के राजनीतिक शासन की स्‍थापना 1761पानीपत की तीसरी लड़ाई, शाहआलम द्वितीय भारत के सम्राट बने
💐महान हस्तियों का जन्म💐
Jan...
12-1-1863 स्वामी विवेकानंद
28-1-1865 लाला लजपतराय
1-1-1894 जगदीश चंद्र बोंज
23-1-1897 सुभाष चंद्र बोंज
13-1-1949 राकेश शर्मा
20-1-1900 जनरल के.ऍम. करिअप्पा
------------------------------------------
Feb...
18-2-1486 महाप्रभु चेतन्य
18-2-1836 रामकुष्ण परमहंस
22-2-1873 मोहम्मद इकबाल
13-2-1879 सरोजिनी नायडु
29-2-1896 मोरारजी देसाइ
------------------------------------------
March...
23-3-1910 डॉ. राममनोहर लोहिया
------------------------------------------
April...
15-4-1469 गुरु नानक देवजी
14-4-1563 गुरु अर्जुन देवजी
14-4-1891 डॉ.भीमराव आंबेडकर
------------------------------------------
May...
5-5-1479 गुरु अमरदास
31-5-1539 महाराणा प्रताप
6-5-1861 मोतीलाल नेहरु
7-5-1861 रविन्द्रनाथ टेगोर
9-5-1866 गोपालकृष्ण गोखले
24-5-1907 महादेवी वर्मा
2-5-1921 सत्यजित राय
------------------------------------------
Jun...
26-6-1838 बंकिमचंद्र चट्टो पाध्याय
------------------------------------------
July...
23-7-1856 लोकमान्य तिलक
31-7-1880 प्रेमचंद मुनशी
29-7-1904 जे. आर. डी. टाटा
------------------------------------------
Aug...
27-8-1910 मधर टेरेसा
29-8-1905 ध्यानचंद
------------------------------------------
Sept...
26-9-1820 ईश्वरचंद्र विद्यासागर
4-9-1825 दादाभाई नवरोजी
10-9-1887 गोविंद वल्लभ पंत
5-9-1888 डॉ. राधाकृष्ण
11-9-1895 विनोबा भावे
27-9-1907 भगतसिंह
15-9-1861 ऍम.विश्वसरेइया
15-9-1876 शरदचंद्र चटोपाध्याय
------------------------------------------
Oct...
1-10-1847 डॉ. ऐनी.बेसन्ट
2-10-1869 महात्मा गांधीजी
22-10-1873 स्वामी रामतीर्थ
31-10-1875 सरदार वल्लभभाई पटेल
31-10-1889 आचार्य नरेन्द्रदवे
11-10-1902 जयप्रकाश नारायण
30-10-1909 डॉ. होमी भाभा
19-10-1920 पांडुरंग शास्त्रीजी
आठवले पु. दादा
------------------------------------------
Nov...
13-11-1780 महाराणा रणजीतसिंह
4-11-1845 वासुदेव बळवंत फडके
7-11-1858 बिपिनचंद्र पाल
30-11-1858 जगदीशचंद्र बोज
5-11-1870 देशबंधु चितरंजनदास
11-11-1888 मौलाना आज़ाद
4-11-1889 जमनालाल बजाज
19-11-1917 श्रीमती इंदिरागांधी
23-11-1926 श्री सत्यसाई बाबा
4-11-1939 शकुंतलादेवी
12-11-1896 सलीमअली
------------------------------------------
Dec...
9-12-1484 महाकवि सूरदास
25-12-1861 मदनमोहन मालविया
27-12-1869 ठक्कर बापा
7-12-1879 चक्रवर्ती राजगोपालचारी
3-12-1884 डॉ. राजेन्द्रप्रसाद
30-12-1887 कनैयालालमुनशी
11-12-1931 राजेन्द्रकुमार जेन ओसो रजनीश
22-12-1887 रामानुजम
🌷 भारत के प्रमुख पदाधिकारी🌷
💕 * राष्ट्रपति
🚥 श्री प्रणब मुखर्जी
💕 * उप राष्ट्रपति
🚥 श्री हामिद अंसारी
💕 * प्रधान मंत्री
🚥 श्री नरेंदर मोदी
💕 * लोकसभा अध्यक्ष
🚥 श्रीमती सुमित्रा महाजन
💕 * सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश
🚥 श्री एच एल दत्तू
💕 * राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष
🚥 श्री के. जी.बाल क्रष्णन
💕 * राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष
🚥 श्रीमती कुमारमंगलम्
💕 * मुख्य चुनाव आयुक्त
🚥 श्री एच एस ब्रम्हा
💕 * अटार्नी जनरल
🚥 श्री मुकुल रोहतगी
💕 * सोलिसिटर जनरल
🚥 श्री रनजीत कुमार
💕 * राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष
🚥 श्री ए पी शाह
💕 * राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
🚥 श्री अजीत कुमार डोवल
📍〽📍〽📍〽📍〽📍
भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री
**************************************
राज्य ---- मुख्यमंत्री
तेलंगाना ----- के चंद्रशेखर राव
आन्ध्र प्रदेश ---- चन्द्रबाबू नायडू
अरुणाचल प्रदेश ---- नबम तुकी
असम ---- तरुण गोगोई
बिहार ........नितिश कुमार
छत्तीसढ ---- रमन सिंह
दिल्ली ------ अरविंद केजरीवाल
गोआ ----- लक्ष्मीकांत परेस्कर
गुजरात ----- आनंदीबेन पटेल
हरियाणा ----- मनोहर लाल खट्टर
हिमाचल प्रदेश ----- वीरभद्र सिंह
जम्मू और कश्मीर ----- मुफ्ती मुहम्मद
झारखण्ड ---- रघुवर दास
कर्नाटक ----- सिद्धारैया
केरल ------ ओमान चांडी
मध्य प्रदेश ------ शिवराज सिंह चौहान
महाराष्ट्र ----- देवेन्द्र फड़नवीस
मणिपुर ----- ओकराम इबोई सिंह
मेघालय ----- मुकुल संगमा
मिज़ोरम पु ----- ललथानवाला
नागालैण्ड ----- टी आर जेलियांग
ओडिशा ----- नवीन पटनायक
पॉण्डिचेरी ---- एन. रंगास्वामी
पंजाब ---- प्रकाश सिंह बादल
राजस्थान ---- वसुंधरा राजे सिंधिया
सिक्किम ---- पवन कुमार चामलिंग
तमिलनाडु ----ओ. पनीरसेल्वम्
त्रिपुरा ------ माणिक सरकार
उत्तराखण्ड ------ हरीश रावत
उत्तर प्रदेश ------ अखिलेश यादव
पश्चिम बंगाल ------ ममता बनर्जी
:::::: 🔴पंचायती राज🔴:::::::
🔴 संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है—👉 भाग-9
🔴पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है—👉 सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
🔴 पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है— 👉जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
🔴किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है— 👉नीति-निर्देशक सिद्धांत
🔴 संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है— 👉75वें संशोधन
🔴75वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई हैं— 👉11वीं
🔴पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है— 👉राज्य निर्वाचन आयोग
🔴 भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ— 👉25 अप्रैल, 1993
🔴सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 👉नागौर, राजस्थान में
🔴 राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 👉1959 को
🔴देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्स्थान के लिए कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया—👉 सामुदायिक विकास कार्यक्रम
🔴 भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ— 👉2 अक्टूबर, 1952
🔴 किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई 👉बलवंत राय मेहता समिति
🔴पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है— 👉ग्राम पंचायत
🔴 बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन-सी है— 👉पंचायत समिति
🔴 पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था— 👉अशोक मेहता समिति
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
🌸🌷🍀🌸🌷🍀🌸🌷🍀🌷
🌹नदियों के किनारों पर बसे
विश्व के प्रमुख नगर🌹
🌸🌷🍀🌸🌷🍀🌸🌷🍀🌷
🍭 नगर 👉 नदी
〰🔸〰🔸〰
🍭 मास्को 👉 मोस्कवा नदी
🍭 कोलम्बो 👉 केलानी नदी
🍭 बगदाद 👉 टिगरिस नदी
🍭नई दिल्ली 👉 य मुनानदी
🍭बेलग्रेड 👉 डेन्यूब नदी
🍭आगरा 👉 यमुनानदी
🍭 बर्लिन 👉 स्ट्री नदी
🍭 हरिद्वार 👉 गंगा नदी
🍭 बुडापेस्ट 👉 डेन्यूब नदी
🍭 कानपुर 👉 गंगानदी
🍭 काहिरा 👉 नील नदी
🍭 नासिक 👉 गोदावरी नदी
🍭 करांची 👉 सिन्धु नदी
🍭 उज्जैन 👉 क्षिप्रा नदी
🍭 लन्दन 👉 टेम्स नदी
🍭 श्रीनगर 👉 झेलमनदी
🍭 लाहौर 👉 रावी नदी
🍭 इलाहाबाद 👉 गंगा-यमुना
🍭 न्यूयार्क 👉 हडसन नदी
🍭 अहमदाबाद 👉 साबरमती
🍭 पेरिस 👉 सीन नदी
🍭 कोलकात्ता 👉 हुगली
🍭 रोम 👉 टाईबर नदी
🍭 गुवाहाटी 👉 ब्रह्मपुत्र
🍭 शंघाई 👉 यांगटिसिक्यांग
🍭 जबलपुर 👉 नर्मदा
🍭टोकियो 👉 सुमीदा नदी
🍭 सूरत 👉 ताप्ती
🍭 विएना 👉 डेन्यूब नदी o
🍭 हैदराबाद 👉 मूसी
🍭 वारसा 👉 विस्तुला न दी
🍭 लखनऊ 👉 गोमती
🍭
🌹शक्तावतो का गुडा👉सौम नदि
वाशिंगटन 👉 पोटोमेक नदी

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल

भारत के विरासत - स्थल 

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल 




  1. एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  2. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र
  4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र
  5. सांची स्तूप - मध्यप्रदेश
  6. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश
  7. भीमबेटका गुफा - मध्यप्रदेश
  8. कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा
  9. मानस वन्य जीव अभयारण्य - असोम
  10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असोम
  11. हुमायूं का मकबरा - दिल्ली
  12. लाल किला - दिल्ली
  13. कुतुबमीनार - दिल्ली
  14. महाबोधी मंदिर, गया - बिहार
  15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश
  16. ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश
  17. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश
  18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड
  19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे - प. बंगाल
  20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल
  21. पुराने गोवा के चर्च - गोवा
  22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान
  23. पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक
  24. विट्ठल स्वामी मंदिर - कर्नाटक
  25. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक
  26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडु
  27. महाबलीपुरम का मंदिर - तमिलनाडु

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल

भारत के विरासत - स्थल 

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल 




  1. एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  2. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र
  4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र
  5. सांची स्तूप - मध्यप्रदेश
  6. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश
  7. भीमबेटका गुफा - मध्यप्रदेश
  8. कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा
  9. मानस वन्य जीव अभयारण्य - असोम
  10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असोम
  11. हुमायूं का मकबरा - दिल्ली
  12. लाल किला - दिल्ली
  13. कुतुबमीनार - दिल्ली
  14. महाबोधी मंदिर, गया - बिहार
  15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश
  16. ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश
  17. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश
  18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड
  19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे - प. बंगाल
  20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल
  21. पुराने गोवा के चर्च - गोवा
  22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान
  23. पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक
  24. विट्ठल स्वामी मंदिर - कर्नाटक
  25. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक
  26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडु
  27. महाबलीपुरम का मंदिर - तमिलनाडु

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल

भारत के विरासत - स्थल 

यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल 




  1. एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  2. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र
  3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र
  4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र
  5. सांची स्तूप - मध्यप्रदेश
  6. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश
  7. भीमबेटका गुफा - मध्यप्रदेश
  8. कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा
  9. मानस वन्य जीव अभयारण्य - असोम
  10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असोम
  11. हुमायूं का मकबरा - दिल्ली
  12. लाल किला - दिल्ली
  13. कुतुबमीनार - दिल्ली
  14. महाबोधी मंदिर, गया - बिहार
  15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश
  16. ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश
  17. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश
  18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड
  19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे - प. बंगाल
  20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल
  21. पुराने गोवा के चर्च - गोवा
  22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान
  23. पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक
  24. विट्ठल स्वामी मंदिर - कर्नाटक
  25. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक
  26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडु
  27. महाबलीपुरम का मंदिर - तमिलनाडु

Tuesday 14 June 2016

क्या है एमटीसीआर?

क्या है एमटीसीआर?

Missile Technology Control Regime (MTCR) Ih Hindi

मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम राष्ट्रों के मध्य एक अनौपचारिक राजनीतिक समझ है जो मिसाइल्स और मिसाइल तकनीक के प्रसार को सीमित करने की मंशा रखती है।कब? इसका गठन 1987 में जी-7औद्योगिकीकृत देशों द्वारा किया गया था (कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान, यू.के. और यू.एस.) ।उद्देश्य: एमटीसीआर आपूर्ति तंत्रों का हिस्सा बन सकने योग्य उत्पादों और तकनीकों (मानव संचालित विमानों के अतिरिक्त) के निर्यातों को नियंत्रित कर भारी जनहानि के हथियारों के प्रसार के खतरों को सीमित करने की मंशा रखती है।फोकस: रॉकेट्स और गैर मानवीय हवाई यान जो कम से कम 500 किलो का पेलोड 300 किलोमीटर की रेंज तक ले जाने में सक्षम हैं और ऐसे तंत्रों से संबंधित उपकरणों, सॉफ्टवेयर और तकनीक पर।


एमटीसीआर व्यवस्था के 34 सदस्यों में दुनिया के ज्यादातर प्रमुख मिसाइल निर्माता शामिल हैं। इसकी स्थापना अप्रैल 1987 में हुई थी। इसका मकसद बैलिस्टिक मिसाइलों और अन्य मानव रहित आपूर्ति प्रणालियों के विस्तार को सीमित करना है, जिनका रसायनिक, जैविक और परमाणु हमलों में इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्ष 2008 से भारत उन 5 देशों में से एक है, जो एमटीसीआर का पालन कर रहे हैं। एमटीसीआर में एंट्री मिलने के बाद समझा जाता है कि भारत और अमेरिका ड्रोन विमानों की भारतीय सेना के लिए बिक्री के बारे में बातचीत तेज करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के पहले दिन ही भारत को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) के सदस्य भारत को इस ग्रुप में शामिल करने को राजी हो गए हैं।
एमटीसीआर में शामिल होने के बाद भारत को अपनी मिसाइल तकनीक व प्रक्षेपण से जुड़ी हर जानकारी सदस्य देशों को देनी होगी। हालांकि विदेश मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि इससे देश में अगले चरण के मिसाइल विकास कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि यह संधि किसी देश पर कोई कानूनी बाध्यता लागू नहीं करती है। लेकिन सदस्य बनने के बाद भारत की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। भारत के लिए दूसरे देशों से मिसाइल तकनीक को हासिल करना आसान हो जाएगा। लेकिन अगर भारत किसी दूसरे देश को ऐसी कोई तकनीक बेचता है या उसका कारोबार करता है तो उसकी पूरी जानकारी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को देनी होगी।

Saturday 4 June 2016

Vocabulary Word Section in English

1. CABAL (NOUN): a plot against something or someone
Synonyms: conspiracy, scheme
Antonyms: honesty, loyalty
Example Sentence:
The independent rebels in the company came together to form a cabal in order to replace the M.D.

2. CADAVER (NOUN): a lifeless body that is used for research
Synonyms: corpse, carcass
Antonyms: being, vitality
Example Sentence:
Jenny fainted while dissecting her first cadaver.

3. CAVIL (VERB): to find faults about something minor
Synonyms: quibble, criticize
Antonym: approve, praise
Example Sentence:
As always my boss was not easy to please and managed to find something to cavil about my work.

4. CHRONIC (ADJECTIVE): appearing for a lengthy period of time
Synonyms: incessant, persistent
Antonyms: acute, temporary
Example Sentence:
Mr. Harold can’t walk without a cane as he has been suffering from chronic arthritis for 10 years.

5. CLICHE (NOUN): a word or phrase used excessively
Synonyms: adage, slogan
Antonyms: atypical, unheard
Example Sentence:
James repeated a cliché from a movie because he could not come up with anything original.

6. COHESIVE (ADJECTIVE): closely united
Synonyms: tenacious, connected
Antonym: separated, detached
Example Sentence:
Our football team despite their different backgrounds, was able to play as a cohesive team.

7. COLOSSAL (ADJECTIVE): extremely large in size
Synonyms: enormous, behemoth
Antonyms: miniscule, miniature
Example Sentence:
The new campus is colossal in size and can accommodate thousands.

8. CONCOCT (VERB): to make something using cleverness or ability
Synonyms: fabricate, envisage
Antonyms: ruin, demolish
Example Sentence:
Mrs Jane was able to concoct a story for coming late to the party

9. CRAVEN (ADJECTIVE): cowardly
Synonyms: chicken, gutless
Antonyms: brave, courageous
Example sentence:
The craven CEO fled the conference when the media enquired about the bankruptcy.

10. CULPABLE (ADJECTIVE): guilty
Synonyms: blamable, responsible
Antonyms: innocent, blameless
Example Sentence:
Robert was found culpable of the murder and sentenced to life imprisonment by the judge.

Constitution of india Top 5 Quick Review in Hindi


  • संविधान के किस भाग मे पंचायती राज स्थापित करने के निर्देश है ? 
    • राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत
  • भारतीय नागरिको को मतदान का अधिकार किस आधार पर प्रदान किया गया ? 
    • आयु के आधार पर
  • भारत की निर्वाचन व्यवस्था किस देश की निर्वाचन व्यवस्था पर आधारित है ? 
    • फ्रांस
  • राष्ट्रपति को राज्यसभा मे कितने ऐसे व्यक्तियो को मनोनीत करने का अधिकार है जिन्होने कला, साहित्य तथा समाज सेवा इत्यादि के क्षेत्र मे विशिष्टता प्राप्त कि है ? 
    • 12
  • भारत के राष्ट्रपतियो मे से कौन दार्शनिक राष्ट्रपति माना जाता है? 
    •  डॉ. एस राधाकृष्णन