Wednesday 30 March 2016

Biology related 15 important question answer in hindi

1. एक वयस्क मनुष्य के शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ होती है?
उत्तर– 206

2. सोते समय रक्तदाब में क्या परिवर्तन होता है?
उत्तर– घटता है

3. दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
उत्तर– जीवाणु

4. माता-पिता के गुण संतान में किसके द्वारा स्थान्तरित होते हैं?
उत्तर– क्रोमोसोम द्वारा

5. संसार का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन होता है?
उत्तर– बाज

6. पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी जन्तुओं में सबसे तेज कौन दौड़ता है?
उत्तर– चीता

7. किसे 'आनुवंशिकता का जनक' कहा जाता है?
उत्तर– ग्रेगर जोआन मेण्डल को

8. जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई थी?
उत्तर– प्री केम्ब्रियन

9. बच्चे का लिंग किससे निर्धारित होता है?
उत्तर– पिता के गुणसूत्रों से

10. किसे चिकित्सा शास्त्र का जनक कहा जाता है?
उत्तर– हिप्पोक्रेट्स को

11. पारिस्थितिकी (Ecology) किसके सम्बंधित है?
उत्तर– जीव व पर्यावरण के सह सम्बन्धों से

12. ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस काम के लिए करता है?
उत्तर– वसा के संग्रह के लिए

13. सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन मिलता है?
उत्तर– विटामिन डी

14. कोशिका झिल्ली किसकी बनी होती है?
उत्तर– प्रोटीन एवं लिपिड की

15. यदि माता और पिता का रक्त समूह A है, तोउनके बच्चों का रक्त समूह क्या होगा?
उत्तर– A

General knowledge question answer

1. हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया –
→ 14 सितम्बर, 1949
2. विश्व विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है –
→ 18 अप्रैल
3. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है –
→ कांस्य काल
4. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था –
→ दादाभाई नौरोजी
5. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है –
→ विएना
6. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था –
→ 1674 ईसवी में
7. रिंहद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है –
→ उत्तर प्रदेश और बिहार
8. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है –
→ इंदिरा गाँधी नहर
9. मानव.रूधिर का PH क्या है –
→ 7.4
10. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे क्या कहते है –
→सुलभ मुद्रा

Tuesday 29 March 2016

About Basic Rights of Civics in hindi

** मूल अधिकार **
-------------------------
1. ➨ समता का अधिकार(Right to Equality) :➨
-------------------------------------------------------
►-अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समता तथा विधियों का समान संरक्षण प्रदान करता है (अर्थात विधि के शासन की स्थापना)।
►-अनुच्छेद 15 राज्य तथा व्यक्ति द्वारा व्यक्ति के साथ धर्म, मूल वंश, जन्म स्थान व लिंग के आधार पर भेदभाव प्रतिषेध करता है।
►-अनुच्छेद 16 लोकनियोजन में अवसर की समानता पर बल देता है।
►-अनुच्छेद 16 (4) में राज्य द्वारा पिछड़े वर्गों हेतु पदों के आरक्षण सम्बन्धी उपबंध है।
►-अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत और उसका आचरण निषिद्ध कर अस्पृश्यता का निवारण करता है।
अस्पृश्यता निवारण के लिए राज्य द्वारा ‘अस्पृश्यता अपराध अधिनियम- 1955 बनाया गया जिसे 1976 में बदलकर ‘नागरिक अधिकारों की रक्षा अधिनियम 1955 बना दिया गया।
►-अनुच्छेद 18 सेना व शिक्षा सम्बन्धी सम्मानों को छोडक़र, उपाधियों का अंत कर समाज में समानता स्थापित करता है।
►-सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार जो अनुच्छेद 18 का उल्लंघन नहीं करते इस प्रकार हैं-भारत रत्न,पद्म भूषण,पद्म विभूषण,पद्म श्री.
इन पुरस्कारों की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1954 में की गई।
2. ➨ स्वतंत्रता का अधिकार(Right to Freedom):➨
----------------------------------------------------------
►-अनुच्छेद 19(1) में नागरिकों को छ: स्वतंत्रताएँ (अनुच्छेद 19-20) प्रदान की गई हैं|
►-अनुच्छेद 19(1)(्र) विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (प्रेस की स्वतंत्रता)
►-अनुच्छेद 19(1)(क्च) में शांतिपूर्ण सम्मेलन
►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ट) संघ या संगठन या सहकारी समितियाँ१ बनाने की स्वतंत्रता
►-अनुच्छेद 19(1)(ष्ठ) अबाध संचरण या आगमन की स्वतंत्रता
►-अनुच्छेद 19(1)(श्व) निवास की स्वतंत्रता
►-अनुच्छेद 19(1)(स्न) वृत्ति या जीविका की स्वतंत्रता
►-अनुच्छेद 20 अपराधों के लिए दोष सिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण प्रदान करता है। (भूतलक्षी प्रभाव व दोहरे दण्ड से संरक्षण)
►-अनुच्छेद 21 में प्राण एव दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण प्राप्त है।
नोट : (अनुच्छेद -21 में ‘कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया शब्द का उल्लेख।
►-अनुच्छेद 21 में प्राकृतिक न्याय का सिद्धान्त निहित है)
►-अनुच्छेद 21क२ में प्रारम्भिक शिक्षा के अधिकार का उल्लेख है।
►-अनुच्छेद -21क को क्रियान्वित करने के लिए संसद द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार विधेयक-2009, 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया।प्रारम्भिक शिक्षा का अधिकार 6 से 14 वर्ष आयु के बच्चों के लिए है।
►-अनुच्छेद 22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण प्रदान करता है। (निवारक निरोध का उल्लेख अनुच्छेद 22 में है।)
3. ➨ शोषण के विरुद्ध अधिकार(Right Against ): ➨
-------------------------------------------------------
►-अनुच्छेद 23 मानव के दुराचार, बलात् श्रम तथा बन्धुआ मजदूरी के विरुद्ध अधिकार प्रदान करता है।
►-अनुच्छेद 24 कारखानों आदि जैसे खतरनाक कामों में 14 वर्षों से कम आयु के बच्चों के नियोजन को प्रतिषिद्ध करता है।
4. ➨ धर्म की स्वतंत्रता अर्थात धार्मिक स्वतंत्रता(Right to freedom of Religion):➨
-----------------------------------------------------------------------------
►-अनुच्छेद 25३ व्यक्ति को अन्त:करण की, धर्म के अबाध रूप से मानने,आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
►-अनुच्छेद 26 धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतंत्रता प्रदान करता है अर्थात
►-अनुच्छेद 26 धार्मिक समुदाय या सम्प्रदाय को अधिकार प्रदान करता है।
►-अनुच्छेद 27 किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय अर्थात कर आरोपण से स्वतंत्रता प्रदान करता है।
►-अनुच्छेद 28 शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता प्रदान करता है।
5. ➨संस्कृति और शिक्षा का अधिकार(Cultural and Education Rights):➨
►-अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक वर्गों 4 के हितों का संरक्षण करता है।
►-अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्गों को शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अधिकार प्रदान करता है।अल्पसंख्यक शब्द को संविधान में परिभाषित नहीं किया गया है।
6. ➨संवैधानिक उपचारों का अधिकार(Right to constitutional Remedies):➨
-------------------------------------------------------------------------------------
►-अनुच्छेद 32 मूल अधिकारों को प्रवर्तित कराने तथा मूल अधिकारों की रक्षार्थ उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय (अनुच्छेद 226) को पाँच प्रकार की रिट प्रलेख जारी करने की शक्ति प्रदान करता है। पाँच प्रकार के रिट निम्न हैं-
►-बंदी प्रत्यक्षीकरण(HABEAS CORPUS)
►-परमादेश(MANDAMUS)
►-प्रतिषेध (PROHIBITION)
►-उत्प्रेषण (CERTIORARI)
►-अधिकार पृच्छा(QUO-WARRANTO)
►-सहकारी समितियों संबंधी उपबंध ‘97वें संविधान संशोधन अधिनियम 2011 द्वारा जनवरी, 2012 में जोड़ा गया।
►-अनुच्छेद 21क संविधान में ’86वें संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा जोड़ा गया।
►-अनुच्छेद 25 के अन्तर्गत हिन्दुओं में सिख, जैन और बौद्ध सम्मिलित हैं।
►-अनुच्छेद 29 व 30 धार्मिक व भाषायी अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान करता है।)

What is the Kashmir problem? in hindi


कैसे मिला जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा ?
क्या है कश्मीर समस्या ?
कश्मीर भारत का या पाकिस्तान का ?
क्यों है जम्मू-कश्मीर का अलग संविधान ?
1947 में भारत और पाकिस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिली | भारतीय स्वतंत्र अधिनियम, 1947 के अनुसार, तमाम रियासतों को यह चयन करने की सुविधा दी गई की वे भारत के साथ रहना चाहते हैं या फिर पाकिस्तान के साथ जुड़ना चाहते हैं | उस समय जम्मू-कश्मीर देश की सबसे बड़ी रियासत थी | इस रियासत पर महाराजा हरि सिंह शासन करते थे | पाकिस्तान को यहाँ की आबादी के हिसाब से यह पूरा भरोसा था की यह रियासत पाकिस्तान के साथ जुड़ेगी, लेकिन हरि सिंह अपने राज्य को न तो पाकिस्तान और न ही भारत में मिलाना चाहते थे | लिहाजा उन्होंने स्वतंत्र रहने का फैसला किया | हरि सिंह से तिरस्कृत होने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियाने का एक दूसरा हथकंडा अपनाया | उसने पाकिस्तानी सेना को पख्तून कबालियों के साथ जम्मू-कश्मीर पर कब्ज़ा करने को भेजा | इन आक्रमणकारियों को कश्मीर में रह रहे कुछ स्थानीय मुस्लिमों का भी सहयोग मिला, पूरी जम्मू-कह्मिर सल्तनत में हाहाकार मच गया | चारों तरफ खून खराबा हो रहा था | बस यहीं से भारत-पाक युद्ध की रूपरेखा बनने लगी |
इन सबसे परेशान महाराजा हरि सिंह ने भारत से मदद मांगी | इसके बाद 26, अक्टूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ समझौता किया | उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की आधिकारिक सहमती दी, लेकिन इसके साथ शर्त यह रखी की भारत अपनी सेना भेजकर आक्रमणकारियों को जम्मू-कश्मीर से खदेड़ दे | भारत ने यह शर्त मान ली | इस समझौते के तहत भारत डोमिनियन को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अनुसार, इस रियासत पर प्रतिरक्षा, विदेश कार्य और संचार की बाबत अधिकारिता प्राप्त हो गई | इसके बाद भारतीय सेना ने आक्रमणकारियों को खदेड़ना शुरू किया | भारत ने 1 जनवरी 1948 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सामने कश्मीर का मुद्दा रखा | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 21 अप्रैल, 1948 को प्रस्ताव 47 पारित कर दिया | इसके तहत दोनों देशों को संघर्ष विराम के लिए कहा गया | साथ ही पाकिस्तान से कहा गया की वह जम्मू-कश्मीर से शीघ्र पीछे हेट, जब भारतीय सेना कश्मीर में दाखिल हुई थी, तो कश्मीरी नेता शेख अब्दुल्ला ने मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने का समर्थन किया था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् द्वारा युद्ध विराम संधि की अलग व्याख्या होने से भारत-पाक संतुष्ट नहीं थे |
इस रियासत के भारत में विलय के समय की परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार ने अनंतिम व्यवस्था देते हुए यह घोषित किया की जम्मू-कश्मीर राज्य के लोग अपनी संविधान सभा के माध्यम से कार्य करते हुए यह अंतिम रूप से अवधारित करेंगे की राज्य का संविधान क्या होगा और भारत संघ की अधिकारिता क्या होगी | इसके बाद नवम्बर 1948 में दोनों देश जनमत संग्रह को राजी हुए | बाद में भारत ने इससे किनारा कर लिया और कहा की पाकिस्तान पहले अपनी सेनाएं कश्मीर से हटाए |
इस प्रकार भारत की संविधान सभा ने 17 अक्टूबर, 1949 को धारा 370 को अपनाया, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया |
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) या गुलाम कश्मीर, कथित रूप से आजाद जम्मू और कश्मीर(एजेके) और गिलगित, बाल्टिस्तान(अगस्त 2009 तक इसे पाक का उत्तरी क्षेत्र कहा जाता था) से मिलकर बना है | पीओके जम्मू और कश्मीर का हिस्सा है तथा भारत का अभिन्न अंग है | 22 अक्टूबर, 1947 से पाकिस्तान के गैर कानूनी नियंत्रण में तबसे है, जब उसके समर्थन से कबालियों ने जम्मू-कश्मीर रियासत पर हमला बोला था | उसके तत्काल बाद शासक हरि सिंह ने 26 अक्टूबर को भारत में विलय पर हस्ताक्षर कर दिए | इसके चलते जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाक के अवैध कब्जे में बना रहा और दूसरा बाकी हिस्सा भारत के पास ही रहा |

Rand -mudraa country

 रेण्ड -मुद्रा वाले देश
 Trick :---“नामी अफ्रीका”
1. नामी— नामीबिया
2. अफ्रीका— द॰ अफ्रीका
 नोट :- रेण्ड को मुद्रा के रुप मे चलाने वाले प्रमुख देश है—
नामीबिया, द॰ अफ्रीका आदि।

Railway FAQs in hindi

रेलवे में पूछे गए प्रसन

1) रोलेट् एक्ट कौन से वर्ष लगा?
1919.

2) विश्व टीबी दिवस ?
24 March.

3) "करो या मरो " का नारा किसने दिया?
महात्मा गाँधी

4) भारतीय संविधान ने पहला संशोधन कब किया?
1951.

5) महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े का नाम क्या है?
चेतक.

6) कर्णम मल्लेस्वरी कौन से खेल से सम्बंधित है?
भारोत्तलन

7) मंगल गृह पर कितने उपग्रह होते हैं?
2 (Phobos and Deimos).

8)कुचिपुड़ी कौन से राज्य से सम्बंधित है?
आन्ध्र प्रदेश

9) भिन्न को चुनें (external hard disk, cd, keyboard, digital camera)?
Keyboard.

10) पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच किसके बीच खेला गया?
Aus vs. Eng.

11) दम्बुल्ला का स्वर्ण मंदिर वर्तमान में कहां है?
Sri lanka

12) Cyprus की राजधानी?
Nicosia

13) बंगाल का दुःख?
दामोदर रिवर

14) पंचायती राज की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957

15) किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की उम्र 21 साल से 18 साल हो गयी थी?
61st Amendment.

16) भारत के संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन, राष्ट्रपति शासन पहली बार लगाया गया था?
PEPSU
(Patiala and East Punjab States Union (PEPSU)
1948 और 1956 के बीच भारत का एक राज्य था)

17) राजनीतिक दलों को किस में पहली बार संवैधानिक मान्यता मिली?
1985

18)शिकागो शहर में 'विश्व धर्म सम्मेलन' में स्वामी विवेकानंद ने अपना भाषण कब दिया था?
1893

19) विटीकल्चर क्या है?
अंगूर की खेती

20) शब्द 'सत्यमेव जयते' भारत के प्रतीक के बेस प्लेट नीचे खुदा है वह कहां से लिया गया है?
मूंदक, उपनिषद्

21) खुर्दा रोड डिवीजन, पूर्व तट रेलवे ओडिशा (ECOR) ने किसके हिस्से के रूप में 2016-17 के दौरान 2,000 रेल डिब्बों में जैव-शौचालय स्थापित करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है?
स्वच्छ भारत मिशन

22) मृणालिनी सराबाई कौन से खेल से सम्बंधित हैं?
नृत्य

23). कोणार्क मंदिर किसने बनाया?
सम्राट नरसिम्हादेव-I

24). विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है?
ऑस्ट्रेलिया

25). मार्श गैस?
मीथेन

26). चाँद पर पहली सॅटॅलाइट का नाम?
Sputnik 1.

27). कौन से आन्दोलन में अरुणा आसिफ अली झंडा फेहराया गया?
भारत छोडो आन्दोलन

28). किसने पेनिसिलिन की खोज की?
Alexander Fleming.

29).निम्न में से कौन से केमिकल को साल्टपीटर कहा जाता है?
Potassium Nitrate.

30). कौन से बॉक्सर को रियल डील के रूप में जाना जाता है?
Evander Holyfield.

31).2014 चुनाव के दौरान कौन सी लोक सभा बनी थी?
16th

Geography related important question answer

** वायुराशि **
------------------
1. वायुराशि क्या है ?
►-वायुमंडल का वह विस्तृत भाग जिसमें तापमान तथा आर्द्रता के भौतिक लक्षण क्षैतिज दिशा के समरूप हों, वायुराशि कहलाता है । सामान्यत: वायुराशियां सैकड़ों किलोमीटर तक विस्तृत होती हैं । एक वायु राशि में कई परतें होती हैं, जो एक-दूसरे के ऊपर क्षैतिज दिशा में फैली होती है । प्रत्येक परत में वायु के तापमान तथा आर्द्रता की स्थिति करीब समान होती है । यह जलवायु तथा मौसम के अध्ययन में अहम भूमिका निभाती है ।
2. वाताग्र (Fronts) का अभिप्राय क्या है ?
►-दो विभिन्न प्रकार की वायु-राशियां आसानी से आपस में मिश्रित नहीं होतीं और तापमान तथा आद्रता संबंधी अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास करती है । इस तरह दो अलग-अलग वायु राशियां एक सीमातल द्वारा अलग रहती हैं । इस सीमातल को वाताग्र कहते हैं ।
3. उष्ण वाताग्र क्या है ?
►-जब गर्म वायु हल्की होने कारण ठंडी तथा भारी वायु के ऊपर चढ़ जाती है ।
4. शीत वाताग्र क्या है ?
►-ठंडी और भारी वायु जब उष्ण एवं हल्की वायु राशि के विरुद्ध आगे बढ़ती है ।
5. आर्द्रता (Humidity) किसे कहते हैं ?
►-वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प को आर्द्रता कहते हैं ।
6. किस वायु में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत होती है ?
►-संतृत्प वायु
7. संघनन (Condensation ) का तात्पर्य क्या है ?
►-जल की गैसीय अवस्था के तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया को संघनन कहते हैं ।
8. ओसांक (Dew Point) का मतलब क्या है ?
►-वायु के जिस तापमान पर जल अपनी गैसीय अवस्था से तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होता है उसे ओसांक कहते हैं ।
9. ओस पड़ने के लिए ओसांक कितना होना चाहिए ?
►-हिमांक (00C) से ऊपर
10. पाला या तुषार (Frost) कब पड़ता है ?
►-जब ओसांक, हिमांक से नीचे होता है तब ओस के स्थान पर पाला पड़ता है । दूसरे शब्दों में, जमी हुई ओस को ही पाला कहते हैं ।
11. कोहरा (Fog) का निर्माण कैसे होता है ?
►-वायुमंडल की निचली परतों में एकत्रित धूल-कण, धुएं के रज एवं संघनित जल-पिंडों को कोहरा कहते हैं । ओसांक से नीचे वायु का तापमान कम होने पर
कोहरे का निर्माण होता है ।
12. धुंध (Mist) क्या है ?
►-हल्के-फुल्के कोहरे ।

Monday 28 March 2016

गौरवपूर्ण / रक्तहीन क्रांति (1688)

►- गौरवपूर्ण / रक्तहीन क्रांति (1688) :-
1688 में स्टुअर्ट वंश के राजा जेम्स द्वितीय की कैथोलिक निरंकुशता तथा अडिय़लपन से तंग आकर जनता ने विद्रोह कर दिया और उसकी लड़की मेरी और उसके पति हालैण्ड के राजा विलियम को इंग्लैण्ड का सिंहासन सौंप दिया। यह परिवर्तन बिना रक्तपात के हुआ, इस कारण इसे रक्तहीन क्रांति कहा जाता है।

राजनीतिक कारण:
(1) जेम्स द्वितीय की निरंकुशता : जेम्स द्वितीय निरंकुश एवं स्वेच्छाचारी शासक था। उसने अपनी सेना में वृद्धि की, जिससे कि वह जनता को आतंकित कर सके। निरंकुश शासन और शासन का कटु अनुभव जनता को पहले ही था। फलतः जनता द्वारा जेम्स का विरोध होना स्वाभाविक था।

(2) संसद द्वारा अधिकारों के लिये संघर्ष : संसद अपने विशष्ट अधिकारों का उपयोग चाहती थी। वह राजा के अधिकारों को सीमित और नियंत्रित करना चाहती थी। फलतः राजा और संसद के मध्य संघर्ष प्रारंभ हो गया। इस संघर्ष का अंत शानदार क्रांति के रूप में हुआ और अंत में संसद ने राजा पर विजय प्राप्त की।

(3) खूनी न्यायालय - चार्ल्स द्वितीय के अवैध पुत्र मन्मथ ने सिंहासन प्राप्ति के लिए जेम्स के विरूद्ध विद्रोह कर दिया और स्वयं को चार्ल्स द्वितीय का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। जेम्स द्वितीय ने मम्मथ को युद्ध में परास्त कर बंदी बना लिया और उसे तथा उसके साथियों को न्यायालय द्वारा मृत्यु दण्ड दिया गया। इस न्यायालय को खूनी न्यायालय कहा गया। स्काटलैण्ड में भी अर्ल ऑफ अरगिल ने व्रिदोह किया। इस विद्रोह का भी कठोरता से दमन किया गया। तीन सौ व्यक्तियों को मृत्यु दण्ड दिया गया और 800 व्यक्तियों को दास बनाकर वेस्टइंडीज द्वीपों में भेजकर बेच दिया गया। स्त्रियों और बच्चों को भी क्षमा नहीं किया गया। इस क्रूरता और निर्दयता से जनता उससे रुष्ट हो गयी।

(4) जेम्स द्वितीय की निष्फल विदेश-नीति : जेम्स द्वितीय फ्रांस के केथोलिक राजा लुई चतुर्दश से आर्थिक और सैनिक सहायता प्राप्त कर इंग्लैण्ड में अपना निरंकुश स्वेच्छाकारी शासन स्थापित करना चाहता था। वह लुई चौदहवें के धन और सैनिक सहायता के आधार पर राज करना चाहता था। लुई केथोलिक था और फ्रांस मेंं प्रोटेस्टेंटों पर अत्याचार कर रहा था। इससे ये प्रोटेस्टेंट इंग्लैण्ड में आकर शरण ले रहे थे। ऐसी दश में इंग्लैण्डवासी और संसद सदस्य नहीं चाहते थे कि जेम्स लुई से मित्रता रखे और उससे सहायता प्राप्त करे। अतः वे जेम्स के विरोधी हो गये।

धार्मिक कारण 
(1) केथोलिक धर्म के लिए प्रसार - जेम्स केथोलिक मत का अनुयायी था, जबकि इंग्लैण्ड की अधिकांश जनता एंग्लिकन मत की अनुयायी थी। जेम्स केथोलिकों को अधिकाधिक सुविधाएँ प्रदान करना चाहता था। जेम्स ने पोप को इंग्लैण्ड में आमंत्रित किया और उसका अत्याधिक सम्मान किया। उसने लंदन में केथोलिक गिरजाघर भी स्थापित किया। इससे इंग्लैण्ड के प्युरीटन और प्रोटेस्टेंट उसके विरोधी हो गये।

(2) टेस्ट अधिनियम को स्थगित करना - टेस्ट अधिनियम के अंतर्गत केवल एंग्लिकन चर्च के अनुयायी ही सरकारी पद पर रह सकते थे। जेम्स ने इस अधिनियम को स्थगित कर अनेक केथोलिकों को राजकीय पदों पर प्रतिष्ठित किया। मंत्री, न्यायाधीश, नगर-निगम के सदस्य तथा सेना में ऊँचे पदों पर केथोलिक नियुक्त किए गए। अतः सांसद इससे रुष्ट हो गये।

(3) विश्वविद्यालयों में हस्तक्षेप : केथोलिक मतावलंबी होने से जेम्स ने विश्वविद्यालयों में भी ऊँचे पदों पर केथोलिक नियुक्त कर दिये। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अधिष्ठाता के पद पर और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर एक केथोलिक को नियुक्त किया। मेकडॉनल्ड विद्यालय के भीशक्षा अधिकारियों को पृथक कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने एक केथोलिक को सभापित बनाने से इंकार कर दिया था। इससे प्रोटेस्टेंट सम्प्रदाय के लोग जेम्स विरोधी हो गये।

(4) धार्मिक अनुग्रहों की घोषणाएँ : जेम्स द्वितीय ने इंग्लैण्ड को केथोलिक देश बनाने के लिए 1687 ई. और 1688 ई. में दो बार धार्मिक अनुग्रह की घोषणा की। प्रथम घोषणा से केथालिकों तथा अन्य मताबलम्बियों पर लगे प्रतिबंधों और नियंत्रणों को समाप्त कर दिया गया और द्वितीय घोषणा में वर्ग व धर्म का पक्षपात किये बिना सभी लोगों के लिए राजकीय पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया साथ ही कैथलिकों को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान कर दी गई। इससे संसद में भारी असंतोष व्याप्त हो गया एवं सांसद उसके घोर विरोधी हो गये।

(5) सात पादरियों पर अभियोग और उनको बंदी बनाना - जेम्स ने यह आदेश दिया कि प्रत्येक रविवार को उसकी द्वितीय धार्मिक घोषणा पादरियों द्वारा चर्च में प्रार्थना के अवसर पर पढ़ी जाए। इसका यह परिणाम होता कि या तो पादरी अपने धर्म व मत के विरूद्ध इस घोषणा को पढ़ें, अथवा राजा की आज्ञा का उल्लंघन करें। इस पर केंटरबरी के आर्च बिशप सेनक्राफ्ट ने अपने 6 साथियों सहित जेम्स को एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें जेम्स से निवेदन किया था कि वह अपनी आज्ञा को निरस्त कर दे और पुराने नियमों को भंग करने की नीति को त्याग दें। इससे जेम्स ने कुपित होकर इन पादरियों को बंदी बना कर उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलाया, पर न्यायाधीशों ने उनको दोष मुक्त कर दिया। इससे जनता और सेना ने पादरियों की मुक्ति पर हर्ष और जेम्स के प्रति विरोध व्यक्त किया।

(6) कोर्ट ऑफ हाई कमीशन की स्थापना : 1686 ई. में जेम्स ने गिरजाघरों पर राजकीय श्रेष्ठता पूर्ण रूप से स्थापित करने के लिए ‘‘कोर्ट ऑफ हाई कमीशन’’ को पुनः स्थापित कर लिया। इसमें केथोलिक धर्म की अवहेलना करने वालों पर मुकदमा चलाकर उनको दण्डित किया जाता था।

(7) नवीन केथोलिक गिरजाघर, 1686 ई. - जेम्स ने केथोलिक धर्म के अधिक प्रचार और प्रसार के लिए लंदन में एक नवीन केथोलिक गिरजाघर स्थापित किया। जेम्स ने धा र्मिक न्यायालयों की स्थापना करके कानून को भंग किया, गिरजाघरों, विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों पर आक्रमण कर पादरियों और टोरियों को रुष्ट किया। जेम्स के इन अनुचित और अवैध कार्यों से देश में विरोध और क्रांति की भावनाएँ फैल गयीं।


बिल ऑफ राइट्स (1689) :-  1689 में विलियम और मेरी को इंग्लैण्ड के सिंहासनारोहण के समय अधिकारों की घोषणा की रक्षा की शपथ लेनी पड़ी। अधिकारों की यही घोषणा 'बिल ऑफ राइट्स' कही जाती है। इस घोषणा-पत्र द्वारा निरंकुश राजतंत्र का अंत होकर एक संवैधानिक राजतन्त्र का जन्म हुआ।

more on wiki

Recently asked SSC Question and answer 2016

SSC एग्जाम में पूछे गए क्वेश्चन :-
*********************************
01) किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है
— जम्मू- कश्मीर

02) जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है
— 6 माह

03) भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी
— सरोजनी नायडू

04) ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं
— सरोजनी नायडू

05) किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है
— राज्यपाल

06) राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है
— विधानमंडल द्वारा

07) राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है
— राज्यपाल

08) राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है
—राज्यपाल

09) राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है
— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी

10) किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है

— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

11) राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
— 35 वर्ष

12) भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं
— उत्तर प्रदेश

13) राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है
— एक

14) जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए- रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया
— 1965 में

15) राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है
—राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपत

Geometry Maths formulas in hindi

क्षेत्रमिति फॉर्मूले
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
द्विआयामी आयत/वर्ग/व़त्त :::
►वर्ग
•क्षेत्रफल = भुजा²
•परिमाप = 4 x भुजा
•विकर्ण = भुजा√ 2
.
►आयत
•क्षेत्रफल = लंबाई x चौडाई
•परिमाप = 2(लंबाई + चौडाई)
•विकर्ण = √ (लंबाई² +चौडाई²)
.
►व़त्त
•क्षेत्रफल = πr² (आंतरिक भाग)
•परिधी = 2πr (बाहरी भाग)
.
☞ त्रिआयामी आयत/वर्ग/व़त्त :::
►घन
•आयतन = भुजा³ (आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 6भुजा² (बाहरी भाग)
•विकर्ण = भुजा√ 3
.
►घनाभ
•आयतन = लंबाई x चौडाई x उंचाई
(आंतरिक भाग)
•वक्रप़ष्ठ = 2(lb+bh+hl) (बाहरी भाग)
•विकर्ण = √ (लंबाई² + चौडाई² +
उंचाई²)
.
►गोला
•वक्रप़ष्ठ = 3πr² (बाहरी भाग)
•आयतन = (4/3)πr³ (आंतरिक भाग)
.
बेलन
वक्रप़ष्ठ = 2πrh (बाहरी भाग)
संपूर्ण प़ष्ठ = 2πr(h+r)
आयतन = πr²h (आंतरिक भाग)
.
►शंकु
• आयतन =(1/3)πr²h
• क्षेत्रफल = πr(r+s)
.
☞ त्रिभुज :::
►समबाहु :- सभी भुजाएं बराबर
•क्षेत्रफल = (√ 3)/4 x भुजा²
.
►समद्विबाहु :- कोई भी दो भुजा
बराबर
क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x उंचाई
.
►विषमबाहु :- सभी भुजाएं असमान
•परिमिती = (a+b+c)/2
•क्षेत्रफल = √ [s(s-a)(s-b)(s-c)]
.
☞ चतुर्भुज :::
►समचतुर्भुज :- सभी भुजाएं बराबर और एक
दुसरे के समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( विकर्ण1 x विकर्ण2)
.
►समलंब समचतुर्भुज :- आमने -सामने कि
कोई भी दो भुजा समांतर
•क्षेत्रफल = 1/2 ( समांतर भुजाओं का
योग)x उंचाई
.
►समांतर समचतुर्भुज :- कोई भी दो भुजा
बराबर
•क्षेत्रफल = आधार x उंचाई.


क्षेत्रमिति फॉर्मूले- याद कर लीजिये

Har ke bad bhi khushi

"Birds sing after a storm; why shouldn’t people feel as free to delight in whatever remains to them"

पक्षी तूफ़ान गुजरने के बाद भी गाना गाते हैं; क्यों नहीं लोग भी जो कुछ बचा है उसी में प्रसन्न रहने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं .

Kashmir problem in hindi small note

कैसे मिला जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा ?
क्या है कश्मीर समस्या ?
कश्मीर भारत का या पाकिस्तान का ?
क्यों है जम्मू-कश्मीर का अलग संविधान ?

How did Jammu Kashmir got special state status in hindi?
What is the Kashmir problem in hindi?
Kashmir to India or Pakistan in hindi?
Why do different constitution of Jammu and Kashmir in hindi?


1947 में भारत और पाकिस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिली | भारतीय स्वतंत्र अधिनियम, 1947 के अनुसार, तमाम रियासतों को यह चयन करने की सुविधा दी गई की वे भारत के साथ रहना चाहते हैं या फिर पाकिस्तान के साथ जुड़ना चाहते हैं | उस समय जम्मू-कश्मीर देश की सबसे बड़ी रियासत थी | इस रियासत पर महाराजा हरि सिंह शासन करते थे | पाकिस्तान को यहाँ की आबादी के हिसाब से यह पूरा भरोसा था की यह रियासत पाकिस्तान के साथ जुड़ेगी, लेकिन हरि सिंह अपने राज्य को न तो पाकिस्तान और न ही भारत में मिलाना चाहते थे | लिहाजा उन्होंने स्वतंत्र रहने का फैसला किया | हरि सिंह से तिरस्कृत होने के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियाने का एक दूसरा हथकंडा अपनाया | उसने पाकिस्तानी सेना को पख्तून कबालियों के साथ जम्मू-कश्मीर पर कब्ज़ा करने को भेजा | इन आक्रमणकारियों को कश्मीर में रह रहे कुछ स्थानीय मुस्लिमों का भी सहयोग मिला, पूरी जम्मू-कह्मिर सल्तनत में हाहाकार मच गया | चारों तरफ खून खराबा हो रहा था | बस यहीं से भारत-पाक युद्ध की रूपरेखा बनने लगी |

इन सबसे परेशान महाराजा हरि सिंह ने भारत से मदद मांगी | इसके बाद 26, अक्टूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ समझौता किया | उन्होंने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करके जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की आधिकारिक सहमती दी, लेकिन इसके साथ शर्त यह रखी की भारत अपनी सेना भेजकर आक्रमणकारियों को जम्मू-कश्मीर से खदेड़ दे | भारत ने यह शर्त मान ली | इस समझौते के तहत भारत डोमिनियन को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अनुसार, इस रियासत पर प्रतिरक्षा, विदेश कार्य और संचार की बाबत अधिकारिता प्राप्त हो गई | इसके बाद भारतीय सेना ने आक्रमणकारियों को खदेड़ना शुरू किया | भारत ने 1 जनवरी 1948 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सामने कश्मीर का मुद्दा रखा | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने 21 अप्रैल, 1948 को प्रस्ताव 47 पारित कर दिया | इसके तहत दोनों देशों को संघर्ष विराम के लिए कहा गया | साथ ही पाकिस्तान से कहा गया की वह जम्मू-कश्मीर से शीघ्र पीछे हेट, जब भारतीय सेना कश्मीर में दाखिल हुई थी, तो कश्मीरी नेता शेख अब्दुल्ला ने मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने का समर्थन किया था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् द्वारा युद्ध विराम संधि की अलग व्याख्या होने से भारत-पाक संतुष्ट नहीं थे |

इस रियासत के भारत में विलय के समय की परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार ने अनंतिम व्यवस्था देते हुए यह घोषित किया की जम्मू-कश्मीर राज्य के लोग अपनी संविधान सभा के माध्यम से कार्य करते हुए यह अंतिम रूप से अवधारित करेंगे की राज्य का संविधान क्या होगा और भारत संघ की अधिकारिता क्या होगी | इसके बाद नवम्बर 1948 में दोनों देश जनमत संग्रह को राजी हुए | बाद में भारत ने इससे किनारा कर लिया और कहा की पाकिस्तान पहले अपनी सेनाएं कश्मीर से हटाए | इस प्रकार भारत की संविधान सभा ने 17 अक्टूबर, 1949 को धारा 370 को अपनाया, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया |

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) या गुलाम कश्मीर, कथित रूप से आजाद जम्मू और कश्मीर(एजेके) और गिलगित, बाल्टिस्तान(अगस्त 2009 तक इसे पाक का उत्तरी क्षेत्र कहा जाता था) से मिलकर बना है | पीओके जम्मू और कश्मीर का हिस्सा है तथा भारत का अभिन्न अंग है | 22 अक्टूबर, 1947 से पाकिस्तान के गैर कानूनी नियंत्रण में तबसे है, जब उसके समर्थन से कबालियों ने जम्मू-कश्मीर रियासत पर हमला बोला था | उसके तत्काल बाद शासक हरि सिंह ने 26 अक्टूबर को भारत में विलय पर हस्ताक्षर कर दिए | इसके चलते जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाक के अवैध कब्जे में बना रहा और दूसरा बाकी हिस्सा भारत के पास ही रहा |

Saturday 26 March 2016

Top 10 mix gk question answer in hindi

1. नैनीताल में झंडा सत्याग्रह- 30 अप्रैल 1930

2. विषकन्या के लेखक- गौरा पंत"शिवानी"

3. उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के एम्बेसडर- विराट कोहली

4. केदार स्मृति रुद्रवन की स्थापना- बरसू गांव रुद्रप्रयाग

5. उत्तराखण्ड में सेवा का अधिकार अधिनियम- 2011

6. गुलरभोज जलाशय- US नगर

7. मिरतोला आश्रम-अल्मोड़ा

8. कुमाऊँ राष्ट्रीय मोर्चा का गठन - 3 अक्टूबर 1970 पुराण चन्द जोशी द्वारा

9. खुचकण्डी के रचनाकार- नरेंद्र सिंह नेगी

10. हर्बल गार्डन - ऋषिकेश में

Geography related question answer in hindi

1. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?
►-अफ्रीका
2. कौन-सा महाद्वीप जिब्राल्टर जल संधि के जरिए यूरोप से अलग होता है ?
►-अफ्रीका
3. कौन-से महाद्वीप का विस्तार सभी गोलार्द्ध में है ?
►-अफ्रीका
4. काला या अंध या पठारी महाद्वीप किसे कहते हैं ?
►-अफ्रीका
5. कौन-सी रेखा अफ्रीका को दो बराबर भागों में बांटती है ?
►-भूमध्यरेखा
6. अफ्रीका में कितने देश हैं ?
►-54
7. नये देश दक्षिण सूडान की स्थापना कब हुई ?
►-9 जुलाई 2011
8. सर्वाधिक देशों वाला महाद्वीप कौन-सा है ?
►-अफ्रीका
9. विश्व का सबसे बड़ा मरुथल कौन-सा है ?
►-सहारा (अफ्रीका)
10. विश्व की सबसे लंबी नंदी कौन-सी है ?
►-नील नदी (अफ्रीका)
11. अफ्रीका में मिलने वाली प्रमुख आदिम जातियां कौन-सी हैं ?
►-बुशमैन (कालाहारी), पिग्मी (कांगो बेसिन), बद्दू (सहारा) ।
12. एक मात्र महाद्वीप जिससे कर्क, मकर और भूमध्यरेखा तीनों ही गुजरती हैं
►-अफ्रीका
13. ऊंचाई के क्रम में अफ्रीका के पर्वत शिखर किस तरह हैं ?
►-किलीमंजारो > माऊंट केन्या > मारघेरिटा > रास दाशेन > माऊंट मेरु ।
14. किलिमंजारों की पूर्वी ढलानों पर कहवा की खेती किस जनजाति के द्वारा की जाती है ?
►-छग्गा
15. अफ्रीका के किस देश को वनों का देश कहा जाता है ?
►-कांगो
16. एशिया और यूरोप का जंक्शन किस देश को कहा जाता है ?
►-मिस्र
17. अफ्रीका में सबसे अधिक नगरों वाला देश कौन- सा है ?
►-लीबिया
18. अफ्रीका में किस नाम के पौधे से जूट पैदा होता है ?
►-सीसल नामक पौधा
19. गोल्ट कोस्ट के नाम से किस देश को जाना जाता है ?
►-घाना
20. अफ्रीका का खजूर उत्पादक देश कौन-सा है ?
►-मिस्र
21. विश्व में सोने की नगरी के नाम से कौन-सा शहर मशहूर है ?
►-जोहेन्सबर्ग
22. अफ्रीका का ट्रांसवाल किसके लिए विख्यात है ?
►-जेबरा और जिराफ जानवरों के लिए ।
23. विश्व का सर्वाधिक गर्म जगह कौन-सी है ?
►-अल-अजीजीया (लीबिया)
24. विश्व में हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र कौन-सा है ?
►-एंटवर्प (बेल्जियम)
25. भूमध्य रेखा पर स्थित अफ्रीका के देश कौन- से हैं ?
►-गैबोन, कांगोगणतंत्र, उगांडा, रवांडा, कीनिया तथा सोमालिया ।
26. नील नदी पर बसा सबसे बड़ा नगर कौन है ?
►-काहिरा
27. अफ्रीका में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है ?
►-नाइजीरिया
28. पॉम तेल की नदी किसे कहते हैं ?
►-नाइजर नदी
29. नील नदी का उद्गम स्थल कहां से है ?
►-विक्टोरिया झील
30. सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला देश अफ्रीका में कौन-सा है ?
►-कीनिया
31. अफ्रीका में सर्वाधिक जैतून उत्पादित करने वाला देश कौन है ?
►-ट्यूनिशिया
32. विश्व की सबसे बड़ी हीरे की खान का नाम क्या है ?
►-किम्बरले खान (द. अफ्रीका)
33. विश्व के सबसे विशाल हीरे का क्या नाम है ?
►-कुलिनान (3106 केरेट)
34. शुतुरमुर्ग नामक चिड़िया कहां पाई जाती है ?
►-कालाहारी मरुस्थल
35. अफ्रीका में सबसे लंबा रेलमार्ग कौन-सा है ?
►-केप काहिरा रेलमार्ग
36. उष्ण घास के मैदान को अफ्रीका में क्या कहते हैं ?
►-सवाना
37. शीतोष्ण घास के मैदान को अफ्रीका में क्या कहते हैं ?
►-वेल्ड
38. विश्व का सर्वाधिक कोको उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है ?
►-आइवरी कोस्ट (अफ्रीका)

Friday 25 March 2016

Mix history SSC common questions & answer

1.भारत में सबसे छोटी रियासत कौनसी थी।
- बिलवारी

2.जम्मू-कश्मीर रियासत का भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर हुए।
- 26 अक्टूबर 1947

3. किस संघ का अपना उच्च न्यायालय है।
- दिल्ली

4.कौनसी रियासत को जनमत संग्रह के आधार पर भारत संघ में मिलाया गया।
- जूनागढ़

5. सरकारिया आयोग किससे संबंधित है।
- केंद्र-राज्य संबधों से संबंधित

6.राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे।
- फजल अली

7. रियासती मंत्रालय के अध्यक्ष कौन थे।
- सरदार पटेल

8. जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ।
- 26 जनवरी 1957

9. महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के मध्य मतभेद का केंद्रीय बिंदु क्या था।
- वर्णव्यवस्था संबंधि दृष्टिकोण

10.महात्मा गांधी प्रथम सविनय अवज्ञा आंदोलन किस घटना के बाद प्रारंभ किया।
- रौलेट एक्ट

11. असम राज्य में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार संगठन है।
- उल्फा

12.राज्यपाल को किस अनुच्छेद के तहत अध्यादेश जारी करने का अधिकार प्राप्त है।
- अनुच्छेद 213में

13. राज्यपाल के संबंध में किसने कहा है कि 'यदि कोई व्यक्ति इस पद को स्वीकार करता है तो उसकी पद नहीं वरन्वेतन का आकर्षण है।'
- विजय लक्ष्मी पंडित

14. किस राज्य के विधानसभा में राज्यपाल दो महिलाओं को नामजद करता है।
- जम्मू-कश्मीर

15. विधानसभा अध्यक्ष को वेतन कहां से मिलता है।
- राज्य की संचित निधि से

16.भारतीय संविधान को कौनसा भाग जम्मू- कश्मीर में लागू नहीं होता।
- नीति निदेशक तत्व तथा मूल कर्त्तव्य

17.संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है।
- राष्ट्रपति

18. भारत के प्रधानमंत्री जो सबसे कम समय के लिए पद पर रहे।
- चंद्रशेखर

19. रिट किस भाषा का शब्द है।
- लैटिन

20. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को पदच्युत करने में मुख्य भुमिका किसकी रहती है।
- संसद की

first in India related gk in hindi

भारत में प्रथम
≡≡≡≡≡≡≡≡≡
1. भारत की पहली डाक टिकट प्रकाशित की गई - 1852 में कराची में
2. भारत में पहली कोयले की खान - रानीगंज (1820)
3. भारत में पहली जल विद्युतीय परियोजना - 1902 में कावेरी
4. भारत की पहली ट्रेन - मुम्बई से ठाणे (1853)
5. भारत की पहली बिना गीत की फिल्म - जेबीएच वाडिया की नौजवान (1937)
6. भारत का पहला राकेट - रोहणी (1967)
7. भारत का पहला नवोदय विद्यालय - नावेगांव खैरी (नागपुर)
8. भारत का पहला उपग्रह - आर्यभट् (1975)
9. भारत की पहली प्रिटिंग प्रेस - 1556 में पुर्तगालियों द्वारा गोवा
10. भारत की पहली इस्पात फैक्टी - टाडा जमशेदपुर (1907)
11. भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय - पंतनगर विश्व विद्यालय (1960)
12. भारत का पहला नेशनल पार्क - जिम कार्बेट (1935)
13. भारत की पहली हवाई उड़ान - इलाहाबाद से नैनी (1911)
14. भारत का पहला जूट कारखाना - रिसरा (कलकत्ता में 1855)
15. भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री - चेन्नई (1904)
16. भारत का पहला प्रदेश जहां महिला न्यायालय बना - आंध्र प्रदेश
17. भारत की पहली रबड़ की फैक्टी - बरेंली (1955)
18. भारत का सबसे पहला आम चुनाव - 1952 में किया गया।

Quiz award prizes for competitive examinations

पुरस्कार संबंधी प्रश्नोत्तरी महत्त्वपूर्ण पुरस्कार प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए

1.भारत सरकार द्वारा सम्मानार्थ दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ उपाधि कौन सी है?— भारत रत्न

2. भारत रत्न किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं? — कला, साहित्य और विज्ञान की उन्नति के लिए किए गए
असाधारण कार्य और सर्वोत्कृष्ट देश सेवा के लिए

3. भारतरत्न से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— डॉ. सर्वपल्ली, राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालचारी (
मरणोपरान्त ), डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण ( मरणोपरान्त )- 1954 में

4. भारतरत्न से अब तक कितनी महिलाएं सम्मानित हो चुकी हैं?— पाँच ( इंदिरा गांधी ( 1971 ), मदर टेरेसा

( 1980 ), अरूणा आसफ अली ( 1997 ), एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ( 1998 ), लता मंगेशकर ( 2001 )

5. पदम विभूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र मेंअसाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए
जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित

6. पदम भूषण सम्मान किस क्षेत्र में दिय जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा के लिए जिसमें
सरकारी सेवा भी समिमलित

7. पदम श्री सम्मान किस क्षेत्र में की गई विशिष्ट सेवा हेतु प्रदान किये जाते हैं?— किसी भी क्षेत्र में की गई
विशिष्ट सेवा, जिसमें सरकारी सेवा भी समिमलित

8. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।— परमवीर चक्र

9. परमवीर चक्र किस क्षेत्र हेतु प्रदान किये जाते हैं?— स्थल अथवा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य,
अदम्य साहस अथवा आत्मबलिदान के लिए

10. परमवीर चक्र से अलंवमत प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मेजर सोमनाथ शर्मा ( मरणोपरान्त- नवम्बर, 1947
में )

11. महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु भेंट किया
जाता है?— स्थल, जल तथा आकाश में शत्रु के सम्मुख असीम शौर्य प्रदर्शन; स्थल, जल, आकाश में शत्रु के
सम्मुख शौर्य प्रदर्शन; जल, थल व वायु में असीम शौर्य अदम्य साहस, आत्मबलिदान; असीम शौर्य प्रदर्शन;
वीरतापूर्ण कार्यों के लिए

12. भारतीय साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— ज्ञानपीठ पुरस्कार को

13. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रतिवर्ष किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— भारतीय भाषाओं में लिखी गई सर्वश्रेष्ठ
साहितियक कृति के रचयिता को

14. प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन हैं?— जी. शंकर कुरूप को 1965 में ऑडा कुजाई ( मलयालम )
कृति हेतु )

15. भारतीय साहित्य के इस ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना किसने की थी?— उधोगपति शान्ति प्रसाद जैन ने
1944 में

16. ज्ञानपीठ पुरस्कार में पुरस्कारस्वरूप क्या-क्या दिये जाते है?— 11 लाख रूपये, प्रशसित पत्र व वाग्देवी की
एक प्रतिमा

17. भारत सरकार द्वारा विश्व बंधुत्व, सदभावना और मित्रता का प्रसार करने वाले व्यक्ति को जवाहरलाल
नेहरू शान्ति पुरस्कार प्रति वर्ष दिये जाते हैं। इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— यूथांट (
1965 व ), पूर्व महासचिव यू.एन.ओ. )

18. अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति, नि:शस्त्रीकरण, सदभावना व विकास में\ उल्लेखनीय योगदान के लिए स्थापित
इंदिरागांधी अन्तर्राष्ट्रीय  शान्ति पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— मिखाइल गोर्बाच्योव ( 1987
 मेंपूर्व सोवियत संघ )

19. खेल विभाग, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला द्रोणाचार्य पुरस्कारकिस क्षेत्र में दिये जाते हैं?
— खेल प्रशिक्षकों द्वारा किए गए उत्वमष्ट सेवाओं के लिए

20. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?— दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

21. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— देविकारानी ( 1969, अभिनेत्री-प्रोडयूसर )

22. विश्व फिल्म जगत के सर्वोच्च आस्कर अवार्ड की शुरूआत कब हुई थी?— 1927 में

23. पहला आस्कर पुरस्कार किस फिल्म को दिया गया था?— मूक फिल्म- विंग्स को

24. आस्कर अवार्ड फिल्म के किस-किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— फिल्म, निर्देशन, अभिनय, फोटोग्राफी, संगीत, पटकथा, वेश सज्जा आदि

25. किस सावक फिल्म को पहला आस्कर सम्मान दिया गया था?— द ब्राडवे मैलाडी

26. किस रंगीन फिल्म को पहला आस्कर अवार्ड दिया गया था?— गान विद द विंड

27. विशेष आस्कर अवार्ड से विभूषित प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन थे? — सत्यजीत रे ( 1992 )

28. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?— मैग्सेसे पुरस्कार को

29. मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन थे?— आचार्य विनोबा भावे ( 1958, सामुदायिक नेतृत्व)

30. मैग्सेसे पुरस्कार किस क्षेत्र में दिये जाते हैं?— उदीयमान विशिष्ट नेतृत्व, सरकारी सेवा, पत्रकारिता व
रचनात्मक जनसंचार, सामुदायिक नेतृत्व एंव अन्तर्राष्ट्रीय सदभाव हेतु ( वर्ष 2009 से श्रेणियाँ समाप्त कर दी
गई हैं )

31. किस भारतीय महिला को फिल्म गांधी के लिए आस्कर पुरस्कार मिला?— भानू अथैय्या


About industrial Revolution question answer

** औद्योगिक क्रांति **
------------------------
1. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत कहां हुई ?
►-इंग्लैंड
2. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस उद्योग से हुई ?
►-सूती कपड़ा उद्योग
3. पक्की सड़कें बनाने की विधि सबसे पहले किसने खोज निकाली ?
►-मेकेडम (स्कॉटलैंड)
4. मैनचेस्टर से वर्सले तक किसने नहर बनाई ?
►-ब्रिंडले नामक इंजीनियर ने (1761 ई. में) ।
5. रेल के जरिए खानों से बंदरगाहों तक कोयला ले जाने के लिए भाप इंजन का इस्तेमाल किसने और कब किया ?
►-जार्ज स्टीफेंसन
6. औद्योगिक क्रांति की दौर में इंग्लैंड का प्रतिद्वंदी कौन था ?
►-जर्मनी
7. तेज चलने वाले शटल का आविष्कार किसने किया ?
►-जॉन (1733 ई. में)
8. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया ?
►-जेम्स हारग्रीब्स(1765 ई.) और रिचर्ड आर्कराइट(1767 ई.)
9. स्पिनिंग म्यूल का आविष्कार किसने किया ?
►-क्राम्पटन (1776 ई.)
10. घोड़ा द्वारा चलाए जाने वाला करघा का आविष्कार किसने किया ?
►-कार्ट राइट
11. सेफ्टी लैंप का आविष्कार किसने किया ?
►-हम्फ्री डेवी (1815 ई.)
12. इंग्लैंड में गृहयुद्ध कब और किसके शासन काल में शुरू हुआ ?
►-चार्ल्स प्रथम (1642 ई. में)
13. इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति कब हुई ?
►-1688 ई. में More
14. गुलाबों का युद्ध कहां हुआ ?
►-इंग्लैंड
15. एलिजाबेथ प्रथम का संबंध किस वंश से था ?
►-ट्यूडर वंश
16. इंग्लैंड के किस राजा को फांसी की सजा दी गई ?
►-राजा चार्ल्स प्रथम
17. मैग्नाकार्टा से क्या तात्पर्य हैं ?
राजा जॉन को इंगलैंड के सामंतों ने सन् 1215 में एक अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करने को मजबूर किया । इस अधिकार पत्र को मैग्नाकार्टा कहा जाता है । यह सर्वसाधारण के अधिकारों का घोषणा पत्र था ।

General knowledge in hindi

★केन्द्रीय औषधीय अनुसन्धान संस्थान
---लखनऊ
★केन्द्रीय ईंधन अनुसन्धान संस्थान
--जादूगोड़ा
★केन्द्रीय चमड़ा अनुसन्धान संस्थान
--चेन्नई
★केन्द्रीय चिकित्सकीय और सुगन्धित वनस्पति संस्थान
--लखनऊ
★केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसन्धान संस्थान
--रूडकी
★केन्द्रीय सड़क अनुसन्धान संस्थान
--नई दिल्ली
★केन्द्रीय खनन अनुसन्धान केंद्र
--धनबाद
★केन्द्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसन्धान संस्थान
--नागपुर
★केन्द्रीय विद्युत् रासायनिक अनुसन्धान संस्थान
--कराईकुड़ी
★केन्द्रीय नमक और समुद्री रसायन अनुसन्धान संस्थान
--भाव नगर
★राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान
--लखनऊ
★भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान
--कोलकाता
★औद्योगिक विष विज्ञान अनुसन्धान केंद्र
--लखनऊ

Know About Election commission in HIndi

** चुनाव आयोग **
-----------------------
1. क्या चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है ?
►-हां
2. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
►-अनुच्छेद 324
3. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति (राष्ट्रपति दो अन्य चुनाव आयुक्त को भी नियुक्त करते हैं)
4. मुख्य चुनाव आयुक्त को वेतन कहां से दिया जाता है ?
►-भारत के संचित निधि से ।
5. पद संभालने की तिथि से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य आयुक्तों का कार्यकाल कितने साल का होता है ?
►-6 वर्ष तक या 65 साल की उम्र तक ।
6. कदाचार और सक्षमता पाए जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्तों को हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
►-महाभियोग
7. चुनाव आयोग के मुख्य कार्य कौन-कौन से हैं ?
►-चुनाव आयोग के कार्य-
(a) चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन
(b) मतदाता सूचियों को तैयार करना
(c) राजनीतिक दलों को मान्यता देना
(d) राजनीतिक दलों को आरक्षित चुनाव चिह्न देना
(e) चुनाव करवाना
(f) राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करवाना ।
8. किसी भी पार्टी के लिए राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल करने के लिए आवश्कत शर्ते क्या हैं ?
►-आवश्यक शर्ते-
लोकसभा या विधानसभा चुनाव में किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में कुल डाले गए वैध मतों का छह प्रतिशत हासिल करना आवश्यक होगा ।
इसके अलावे किसी एक राज्य अथवा राज्यों से विधानसभा की कम-से-कम चार सीटें जीतनी होगीं । अथवा
लोकसभा में दो प्रतिशत सीटें हों और ये कम-से-कम तीन राज्यों में प्राप्त की गई हों ।
9. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य कौन था ?
►-केरल (विधानसभा उपचुनाव, अप्रैल 1982 ई. में)
10. इलेक्ट्रॉनिक मशीन से पूरा चुनाव कराने वाला पहला राज्य कौन था ?
►-गोवा
11. विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए चुनाव में खर्च करने की अधिकतम राशि कितनी तय की गई है ?
►-16 लाख रुपए ।
12. फरवरी 2011 की अधिसूचना के तहत लोकसभा के उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च सीमा क्या तय की गई है ?
►-25 से 40 लाख रुपए ।
13. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
►-सुकुमार सेन
14. किस चुनाव समिति ने पहली बार मतादान करने की आयु 18 वर्ष करने की सिफारिश की थी ?
►-तारकुंडे समिति (1974 ई. में)
15. मतादाता परिचय पत्र को किस चुनाव समिति ने जरूरी बताया ?
►-श्यामलाल शकधर समिति (1981 ई. में)
16. एक से अधिक क्षेत्रों में चुनाव लड़ना मना हो- ये सिफारिश किस चुनाव समिति ने की ?
►-टी एन शेषन समिति (1992 ई. में)
17. चुनाव खर्च के लिए सार्वजनिक कोष की सिफारिश किस समिति ने की ?
►-इंद्रजीत समिति (1998 ई. में)
18. भारत के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल और उनका चुनाव चिह्न
►-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस -चुनाव चिह्न- पंजा
भारतीय जनता पार्टी -चुनाव चिह्न- कमल
भारतीय साम्यवादी दल -चुनाव चिह्न- हंसिया और बाली
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी -चुनाव चिह्न- घड़ी
बहुजन समाजवादी पार्टी -चुनाव चिह्न- हाथी(असोम को छोड़कर)
मार्क्सवादी साम्यवादी दल -चुनाव चिह्न- हसियां, हथोड़ा एवं तारा
►-प्रमुख क्षेत्रीय दल और उनका चुनाव चिह्न
तेलुगु देशम् -चुनाव चिह्न- साइकिल
समाजवादी पार्टी -चुनाव चिह्न- साइकिल
असम गण परिषद्हा -चुनाव चिह्न- थी
झारखंड मुक्ति मोर्चा -चुनाव चिह्न- तीर-कमान
लोक जनशक्ति -चुनाव चिह्न- बंगला
पैंथर्स पार्टी -चुनाव चिह्न- साइकिल
नेशनल कॉन्फ्रेंस -चुनाव चिह्न- हल
शिवसेना -चुनाव चिह्न- तीर-कमान
मुस्लिम ली -चुनाव चिह्न- सीढ़ी
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक -चुनाव चिह्न- शेर
अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम -चुनाव चिह्न- दो पत्ती
महाराष्ट्रवादी गोमान्तक पार्टी -चुनाव चिह्न- शेर
सिक्किम संग्राम परिषद्हा -चुनाव चिह्न- थी
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम -चुनाव चिह्न- उगता सूरज
नगालैंड पीपुल्स कॉउंसिल -चुनाव चिह्न- मुर्गा
अकाली दल -चुनाव चिह्न- तीर कमान
जनता दल (यू) -चुनाव चिह्न- तीर
राष्ट्रीय जनता दल -चुनाव चिह्न- लालटेन

Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5

Once again we got many whatsaap gk group finder user who commented on page and shows his/her interest in such gk group.

Dear Sir Pls add me 09451992799 Janardan Yadav on Whatsapp gk group number
Janardan
on 11/04/16

Sir Add me in whatsapp group 9981656007 on Whatsapp gk group number
Khemraj Patel
on 11/04/16

add me in gk whats up group 9979743486 on WhatsApp GK tricks images
mukesh
on 10/04/16

9978225971 add me sar on Whatsapp gk group number
thakor kanusinh
on 08/04/16

9978225971 on Whatsapp gk group number
thakor kanusinh
on 08/04/16

please sar add8868909293 on WhatsApp GK tricks images
amitkumar solanki
on 08/04/16

add me my number is 78743213 on Whatsapp gk group number
Vicky Mishal
on 08/04/16

Avirag kumar 8653943220 add me sir on WhatsApp GK tricks images
Ak
on 05/04/16

add 7727851502 on Know about Annie Besant GK in HIndi
PRAVEEN KUMAR MEENA
on 05/04/16

plz sir my whatapps no. add me 9598344978 on Whatsapp gk group number
Unknown
on 04/04/16

Please add me sir 9806527947 susheel dixit on Whatsapp gk group number
twinkle dixit
on 03/04/16

Plz add me Jagdeep Kumar Haryana (INDIA) 9416673166 on Whatsapp gk group number
JAGDEEP NAIN
on 02/04/16

Add Me +923017591849 AqibQasim on Whatsapp gk group number
Aqib Qasim
on 02/04/16


Please aad me 8793480017 on Whatsapp gk group number Unknown on Whatsapp GK Group Member Mobile Number page 3
Unknown
on 31/03/16


add me 9724856266 on Whatsapp GK Group Member Mobile Number page 3
jidiya rajesh
on 30/03/16

plz add me sir/mam 7417733859 on WhatsApp GK tricks images
Unknown
on 28/03/16

SIR PLZ ADD ME TOP GROUP SURYA PRAKASH 9911850494 on Whatsapp number for Gk 1
SURYA PRAKASH
on 28/03/16

Add Me to Your ALL Whatsapp Group sir. Name: RAJ KUMAR Mob No: +919636295345 Add me your All Whatsapp Group.. on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
Raj kumar Choudhary
on 28/03/16

plz sir add my number 9179125477 vikas bariya on Whatsapp GK Group Member Mobile Number page 3
vikas bariya
on 26/03/16

plz add my number 9179125477 on Whatsapp GK Group Member Mobile Number page 3
vikas bariya
on 26/03/16

plz add my number 9179125477 VIKAS BARIYA on Whatsapp GK Group Member Mobile Number page 3
Publish | Delete | Spam
vikas bariya
on 26/03/16

kindly add me on gk group 9576779466-jitan kumar thanks. on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
Jitan kumar
on 26/03/16

kindly add me in gk group 9576779466-jitan on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
Unknown
on 26/03/16


kindly add me on gk group 9576779466-jitan kumar thanks. on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
Jitan kumar
on 26/03/16

kindly add me in gk group 9576779466-jitan on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
Unknown
on 26/03/16

9303083143 plzz sir add me in gk group on WhatsApp GK tricks images
vs
on 25/03/16

Hello, While surfing on net i found Best IAS Study materials for IAS Aspirants for free download. here you can download previous year question paper with soluion,practice question from test series etc. on UPSC handwritten study material in HIndi images
Priyanka Khanna
on 25/03/16

add me in gk whats up group 8058089675 on WhatsApp GK tricks images Ayub K. Silawat on Whatsapp gk group number
Blaster Khan
on 25/03/16

Plz add my no. 8871104779 name RAMLESH KUMAR IN ANY GK TRICKS WHATSAPP GROUP on Whatsapp gk group interested users with mobile number page 5
ramlesh lader
on 25/03/16



Plz add me sir whatsap no. 7785991435 on Whatsapp gk group number
Ram kumar Shukla
on 24/03/16

hello sir can you add me in your any good gk group my no. is 7742229569 mayank kumar ok thanks on Whatsapp gk group number
Mr. Mayank
on 24/03/16

plz add me 7874982925 on WhatsApp GK tricks images
Ashraf Sharsa
on 23/03/16

add me nitin chandigarh +919417151778 on Whatsapp intrested users with mobile number page 4
scdl-blog
on 23/03/16

add me in gk group +919417151778 on Whatsapp intrested users with mobile number page 4
scdl-blog
on 23/03/16

Add Me to Your ALL Whatsapp Group sir. Name: VIJAYAKUMAR D Mob No: +919790255188 Add me your All Whatsapp Group..! THANKYOU SIR..! on WhatsApp GK tricks images
VJDev
on 21/03/16

Add Me to Your ALL Whatsapp Group sir. Name: VIJAYAKUMAR D Mob No: +919790255188 Add me your All Whatsapp Group..! THANKYOU SIR..! on WhatsApp GK Celebrity Images
VJDev
on 21/03/16

Add Me to Your ALL Whatsapp Group sir. Name: VIJAYAKUMAR D Mob No: +919790255188 Add me your All Whatsapp Group..! THANKYOU SIR..! on whatsapp mathematical puzzles images
VJDev
on 21/03/16

Add Me to Your ALL Whatsapp Group sir. Name: VIJAYAKUMAR D Mob No: +919790255188 Add me your All Whatsapp Group..! THANKYOU SIR..! on Whatsapp gk group number
VJDev
on 21/03/16

nice on Important book and writer hot GK trick in hindi
mustak ahmad
on 21/03/16

add me 8929609039 in group on Whatsapp gk group number
Unknown
on 20/03/16

9702570359 add me sir on WhatsApp GK tricks images
santosh kamble
on 18/03/16

please add me to ur whats app group...my no. is ...9752687481 . on Whatsapp GK Quiz In Hindi
dilip kumar patel
on 16/03/16

Tuesday 22 March 2016

Other constitutional institutions

** अन्य संवैधानिक संस्थाएं **
----------------------------------
➨ भारत का महान्यायवादी ➨➨
-----------------------------------
1. भारत सरकार का विधि अधिकारी कौन होता है ?
►-महान्यायवादी
2. क्या भारत का महान्यायवादी संसद के किसी सदन का सदस्य होता है ?
►-नहीं
3. संसद सदस्य नहीं होते हुए भी, क्या भारत का महान्यायवादी सदन में या उनकी समितियों में बोल सकता है ?
►-हां
4. महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति
5. किसे भारत के राज्य क्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार है ?
►-महान्यायवादी
6. भारत में महान्यायवादी की व्यवस्था का जिक्र संविधान के किस अनुच्छेद में मिलती है ?
►-अनुच्छेद 76
➨नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)➨➨
------------------------------------------------
7. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का उल्लेख है ?
►-अनुच्छेद 148 से 151
8. भारत में कैग की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति
9. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) को उसके पद से हटाने की प्रक्रिया क्या है ?
►-संसद के दोनों सदनों की सहमति पर ।
10. किस उम्र में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सेवानिवृत्त हो जाता है ?
►-65 वर्ष
11. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने समय का होता है ?
►-6 साल
12. अगर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपने 6 साल के कार्यकाल से पहले ही 65 वर्ष का हो गया तो क्या वो सेवानिवृत्त हो जाएगा ?
►-हां
13. क्या सेवानिवृत्त होने के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण कर सकता है ?
►-नहीं
वित्त आयोग
14. संविधान के अनुच्छेद 280 में वित्त आयोग के गठन का उल्लेख है ।
राष्ट्रपति को वित्त आयोग के गठन का अधिकार है ।
इसमें राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य नियुक्त किए जाते हैं ।
राज्य वित्त आयोग का गठन का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243(क) में है ।
15. ➨अंतर्राज्यीय परिषद् ➨➨
----------------------------------
►-पहली बार जून 1990 में अंतर्राज्यीय परिषद् की स्थापना की गई ।
►-इसकी पहली बैठक 10 अक्टूबर 1990 को हुई ।
►-राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 263 के तहत केंद्र और राज्य के बीच
►-समन्वय स्थापित करने के लिए ही एक अंतर्राज्यीय परिषद् की स्थापना कर सकता है ।
►-अंतर्राज्यीय परिषद् को स्थापित करने की सिफारिश सरकारिया आयोग ने की थी ।
►-इसके सदस्य होते हैं- प्रधानमंत्री तथा उनके द्वारा मनोनीत छह कैबिनेट स्तर के मंत्री, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रशासक।
16. ➨राष्ट्रीय विकास परिषद्➨➨
-----------------------------------
►-योजना को बनाने में राज्यों की अहम भूमिका होनी चाहिए, इस विचार को अपनाते करते हुए सरकार के एक प्रस्तावक द्वारा 6 अगस्त 1952 ई. को राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ ।
►-प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष होते हैं ।
►-योजना आयोग का सचिव ही इसका सचिव होता है ।
►-सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं ।
17.➨योजना आयोग➨➨
-----------------------------
►-योजना आयोग के संबंध में कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है ।
►-15 मार्च, 1950 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना आयोग अस्तित्व में आया ।
►-योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है ।
18.➨संघ लोकसेवा आयोग➨➨
----------------------------------
►-लोकसेवा आयोग की स्थापना के लिए 1924 ई. में विधि आयोग ने सिफारिश की थी ।
►-सन् 1926 में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई थी ।
►-इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
►-संघ लोकसेवा आयोग के सदस्यों की संख्या राष्ट्रपति निर्धारित करता है ।
►-वर्तमान में संघ लोकसेवा आयोग के सदस्यों की संख्या 10 है।
►-अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल की उम्र तक होता है।
►-राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं । लेकिन इन्हें हटाने का अधिकार राज्यपाल को नहीं होता ।

Explorers of different drugs

विभिन्न दवाओं के खोजकर्ता
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
इंसुलिन (डायबिटीज के उपचार के लिए )- बैटिन
सल्फा ड्रग्स- जी. डोमाग
डी. डी. टी.- डॉ. पाल मुलर
बेरी-बेरी की चिकित्सा- ओइजक्मैन
आर. एन ए- आर्थर बर्ग तथा जेमस वाटसन
पेनिसिलिन- सर अलेक्जैण्डर फ्लेमिंग एण्ड फ्लोरे
डी. एन ए- जेम्स वाटसन तथा कैक
रूधिर परिवहन- विलियम हार्वे (1628)
रूधिर समूह- कार्ल लैण्ड्स्टीनर
होम्योपैथी की स्थापना- हैनीमैन
विटामिन- फंक
विटामिन ए- मैकुलन
विटामिन बी- मैकुलन
विटामिन सी- यूजोक्स होल्कट
विटामिन डी- एफ. जी. हॉपकिंस(1922)
चेचक का टीका- एडवर्ड जेनर (1796)
एस्प्रीन- ड्रेसर
क्लोरोक्विन (कुनैन)- रेबी
जेनेटिक कोड- हरगोविन्द खुराना
टेरामाइसिन- फिनले
जीवाणु- ल्यूवेनहॉक
टॉय्फाइड के जीवाणु- रो बर्थ
पील्व बुखार की चिकित्सा- रीड
सिफिलिस की चिकित्सा- पाँल एरिल
स्ल्ट्रा वायलेट किरणों द्वारा चिकित्सा- फिंसेन
टी. बी. की चिकित्सा- रॉबर्ट कोच (1882)
स्टेथोस्कोप- लेनेक (1816)
एण्टिसेप्टिक द्वारा चिकित्सा- लॉर्ड जोसेफ लिस्टर (1867)
हाइड्रोफोबिया की चिकित्सा- लिई पाश्चर (1882)
मलेरिया की चिकित्सा- डॉ. रोनेल्ड रॉस (1920)
एण्टि पोलियो वैक्सीन- डॉ. जोंस ई. साल्क (1955)
स्ट्रेप्टोमाइसिन- सर जेम्स हैरीसन
हृदय प्रत्यारोपण- क्रिश्चियन बर्नार्ड
होम्योपैथी- हैनीमैन

Monday 21 March 2016

Rajya Sabha member as the PM GK tricks in hindi

राज्यसभा सदस्य जो प्रधानमंत्री बने
Trick : – ” इंदिरा देव इन्द्र की मनमोहे ”
इंदिरा—— इंदिरा गांधी
देव——— एच• डी• देवगौडा
इन्द्र——– इन्द्र कुमार गुजराल
मनमोहे—- डॉ• मनमोहन सिंह



Icons cemetery name tricks in hindi

महापुरुषो के समाधि स्थल

इन्द्र की शक्ति, जग मे समता।
वीर है राजीव, लाल विजय।
बापू करे राज ,चाचा रहे शांत।
मेरी अभय, चौधरी किसान।
शक्ति स्थल- ईन्दरा गाँधी।
समता स्थल-जग जीवन राम।
वीर भूमि -राजीव गाँधी।
विजय घाट- लाल बहादुर।
राज घाट -महात्मा गाँधी।
शांति वन -जवाहर लाल नेहरू।
अभय घाट -मोरारजी देसाई।
किसान घाट -चौधरी चरण सिंह।

APJ Abdul Kalam's compositions tricks in hindi

APJ अब्दुल कलाम कि रचनाएँ
GK Trick : — ” ईँट साग मेँ विटामिम “

ईँ — ईँडिया 2020 और इग्नाइटेड माईँड
ट — टर्निँग प्वाईँट : ए जर्नी माई ट्रफ चैलेँज
सा — साइंटिस्ट टु प्रेसिडेँट
ग — गाइडिँग सोल्स : डॉयलाग ऑन पर्पोज ऑफ लाईफ
मेँ — मेरे सपनोँ का भारत
वि — विँग्स ऑफ फायर
टा — टारगेट 3 बिलियन
मि — मिशन ईँडिया
म — माई जर्नी : ट्रांसफॉर्मिँग ड्रीम्स


Considerations related to general science

सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य
===============================
>>|| पानी में हवा का बुलबला होता है- अवतल लेंस

>>|| विषुवत रेखा पर किसी वस्तु का भार होगा-न्यूनतम

>>|| सूर्योदय से पहले सुर्य दिखने का  कारण-प्रकाश का अपवर्तन

>>|| इन्द्रधनुष बनने का कारण-अपवर्तन

>>||ताप बढने पर ध्वनि की चाल पर क्या  प्रभाव पडता है-बढ़ जाती है

>>|| यदि हम चन्द्रमा पर से आकाश देखे तो कैसा दिखाई देगा-काला

>>|| यूरिया को शरीर से अलग करते हैं-गुर्दे

>>|| मानव त्वचा का रंग बनता है –मेनालिन के कारण

>>|| कच्चे फलों को पकाने में काम आता है- एसिटिलीन

>>|| चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है- फार्मिक एसिड के कारण

>>|| शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माड करती है-हमारी त्वचा

>>|| सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है- D,K

>>|| कृत्रिम वर्षा होती है-सिल्वर आयोडायड के कारण

>>|| साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है- पोलियो

>>|| जल की बूद किस कारण गोलाकार होती है-घर्षण के कारण

>>|| कौन सी धातु द्रव रूप में पायी जाती है-पारा

>>|| पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है-यकृत

>>|| विक्रम सराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ है- तिरूअन्तपूरम

>>||शोर किसमें नापा जाता है-डेशीबल

>>|| सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर आता है- लगभग आठ मिनट मे

>>|| मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं-चार

>>|| वायुमडलीय दाब नापते हैं-बैरो मी से

>>|| पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है-मस्तिष्क के आधार में

>>|| नाभिकीय रिएक्टर मे मन्दक होता है- भारी जल

>>|| हसाने वाली गैस-नाइट्रस आक्साईड- खोजकर्ता प्रीस्टाले

>>|| गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है- उत्तल लेन्स

>>|| रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक-जे.पार्किंस

>>||निकट दृष्टि दोस में प्रयुक्त होता है-अवतल लेंस दूर में उत्तल

>>|| हमें थकान लगती है-लैक्टिक अम्ल के कारन

>>|| आतिसबाजी में लाल रंग होता है- स्ट्रांसियम के कारण

>>|| सेव मे होता है –मैलिक एसिड

>>|| अंगूर मे-टार्टरिक एसिड

>>||सोडा वाटर में-कार्बोनिक एसिड

>>|| आतिसबाजी में हरा रंग होता है-बेरियम के कारण

>>|| वशा मे घुलनशील विटामिन- A,D,E,K

>>|| जल मे घुलनशील विटामिन- B,C

>>|| पेट्रोल मे होता है -हाइड्रोजन एवं कार्बन

>>|| पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं-क्लोरोफिल के कारण

Sunday 20 March 2016

List of major rivers of India

भारत की प्रमुख नदियों की सूची
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
नदी -------- लम्बाई (कि.मी.) ------- उद्गम स्थान
1. सिन्धु नदी ------- 2,880 (709) ------- मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत)
2. झेलम नदी ------- 720 ------- शेषनाग झील
3. चिनाब नदी ------- 1,180 ------- बारालाचा दर्रे के निकट चन्द्रभागा
4. रावी नदी ------- 725 ------- रोहतांग दर्रा
5. सतलुज नदी ------- 1440 (1050) ------- मानसरोवर के निकट राकसताल व्यास
6. व्यास नदी ------- 470 ------- रोहतांग दर्रा तीर्थन
7. गंगा नदी ------- 2,510 (2071) ------- गंगोत्री के निकट गोमुख
8. यमुना नदी ------- 1375 ------- यमुनोत्री ग्लेशियर
9. रामगंगा नदी ------- 690 ------- नैनीताल के निकट एक हिमनदी से खोन
10. घाघरा नदी ------- 1,080 ------- मप्सातुंग (नेपाल) हिमनद शारदा, करनली, कुवाना, राप्ती, चौकिया
11. गंडक नदी ------- 425 ------- नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट काली, गंडक, त्रिशूल, गंगा बिहार
12. कोसी नदी ------- 730 ------- नेपाल में सप्तकोशिकी (गोंसाईधाम)
13. चम्बल नदी ------- 960 ------- मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से काली
14. बेतवा नदी ------- 480 ------- भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
15. सोन नदी ------- 770 ------- अमरकंटक की पहाड़ियों से रिहन्द
16. दामोदर नदी ------- 600 ------- छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व कोनार
17. ब्रह्मपुत्र नदी ------- 2,880 ------- मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो) घनसिरी
18. महानदी ------- 890 ------- सिहावा के निकट रायपुर सियोनाथ
19. वैतरणी नदी ------- 333 ------- क्योंझर पठार
20. स्वर्ण रेखा ------- 480 ------- छोटा नागपुर पठार

Diseases caused by Fungus tricks

कवक से होने वाले प्रमुख रोग 
(Trick: गंजा दामाद खाए फ्रूट)

  1.  गंजा- गंजापन
  2.  दामा- दमा
  3.  द- दाद 
  4. खाए- खाज
  5.  फ्रूट- हाथी पाँव(फुट) या एलीफीएन्टेसिस रोग



Saturday 19 March 2016

Mix gk question answer in hindi

1. काला सोना किसे कहा जाता है? -- कोयला को

2. महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान

3. रावण के पिता थे ? -- विश्रवा

4. चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग

5. सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध

6. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल

7. 'तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो

8. सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड

9. काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश

10. गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी

About America's Freedom

** अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम **
-------------------------------------
1. अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव कब रखी गई ?
►जेम्स प्रथम के शासनकाल में ।
2. रेड इंडियन कहां के मूल निवासी हैं ?
►अमेरिका
3. अमेरिका की आजादी लड़ाई कब खत्म हुई ?
►1783 ई. (पेरिस की संधि के मुताबिक)
4. अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता कब मिली ?
►4 जुलाई 1776 ई.
5. अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के नायक कौन थे जो बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति बने ?
►जार्ज वाशिंगटन
6. बोस्टन की चाय पार्टी किस लिए जानी जाती है ?
►अमेरिका स्वतंत्रता संग्राम के तात्कालिक कारण के लिए । More
7. बोस्टन की चाय पार्टी घटना का नायक कौन था ?
►सैम्युल एडम्स
8. प्रजातंत्र की नींव सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
► अमेरिका
9. आधुनिक गणतंत्र की जननी किसे कहा जाता है ?
►अमेरिका
10. धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सबसे पहले कहां हुई ?
►अमेरिका
11. अमेरिका की आजादी के दौरान अमेरिकियों का नारा क्या था ?
►प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं ।
12. संसार मे सर्वप्रथम लिखित संविधान कहां लागू हुआ ?
►1789 ई. में संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
13. विश्व का पहला देश जिसने मनुष्यों की समानता और उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ?
►संयुक्त राज्य अमेरिका
14.अमेरिका में दासों के आयात को कब अवैध घोषित किया गया ?
► 1808 ई.
15. अब्राहम लिंकन किस साल अमेरिका के राष्ट्रपति बने ?
►1860 ई.
15. अमेरिका में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच गृहयुद्ध की शुरुआत कब हुई ?
►12 अप्रैल 1861 ई.
16. जनवरी 1863 ई. को किसने दास प्रथा का उन्मूलन किया ?
►अब्राहम लिंकन
17. लोकतंत्र जनता का, जनका के दवारा और जनता के लिए शासन है- ये कथन किसका है ?
►अब्राहम लिंकन
18. अब्राहम लिंकन की हत्या किसने और कब की ?
►जॉन विल्कीज बूथ ने 4 मार्च 1865 ई. में ।
19. अमेरिकी गृहयुद्ध कब खत्म हुआ ?
►26 मई 1865 ई.
20.अमेरिका फेलोसोफिल सोसाइटी की नींव किसने रखी ?
►बेंजामिन फ्रेंकलिन

India's major lakes and state

भारत की प्रमुख झीलें और संबंधित राज्‍य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
झील----------सम्बंधित राज्य

डल झील ----- जम्मू-कश्मीर

वुलर झील ----- जम्मू-कश्मीर

बैरीनाग झील ----- जम्मू-कश्मीर

मानस बल झील ----- जम्मू-कश्मीर

राजसमंद झील ----- राजस्थान

पिछौला झील ----- राजस्थान

सांभर झील ----- राजस्थान

सातताल झील ----- उत्तराखंड

नैनीताल झील ----- उत्तराखंड

राकसताल झील ----- उत्तराखंड

मालाताल झील ----- उत्तराखंड


हुसैनसागर झील ----- आंध्र प्रदेश

पुलीकट झील ----- तमिलनाडु

लोकटक झील ----- मणिपुर

नागिन झील ----- जम्मू-कश्मीर

शेषनाग झील ----- जम्मू-कश्मीर

अनंतनाग झील ----- जम्मू-कश्मीर

लुनकरनसर झील ----- राजस्थान

जयसमंद झील ----- राजस्थान

फतेहसागर झील ----- राजस्थान

डीडवाना झील ----- राजस्थान


देवताल झील ----- उत्तराखंड

नौकुछियाताल झील ----- उत्तराखंड

खुरपाताल झील ----- उत्तराखंड

कोलेरू झील ----- आंध्र प्रदेश

चिल्का झील ----- ओडिशा

लोनार झील ----- महाराष्ट्र

बेम्बानड झील ----- केरल

गोविंद सागर झील ----- पंजाब

पंचपोख्री झील ----- उत्तराखंड

Question-Answer the states concerned

** केंद्र-राज्य संबंध **
---------------------------
1. भारत के संविधान में केंद्र-राज्य संबंध को केंद्र की ओर उन्मुख करने की प्रणाली किस देश से ली गई है ?
►-कनाडा
2. संविधान की किस सूची में केंद्र और राज्य की शक्तियों के बंटवारे का उल्लेख है
►-सातवीं अनुसूची ।
सातवीं अनुसूची को तीन सूचियों में बांटा गया है- (I) संघ सूची, (II) राज्य सूची और (III) समवर्ती सूची ।
3.केंद्र और राज्य के बीच किसका विभाजन नहीं किया गया है ?
►-न्यायपालिका ।
जबकि संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच विधायी, प्रशासनिक तथा वित्तीय शक्तियों का विभाजन किया गया है ।
4. केंद्र-राज्य के बीच विवाद सुलझाने के लिए कितने आयोग गठित किए गए हैं ?
►-चार-
1. प्रशासनिक सुधार आयोग,
2. राजमन्नार आयोग,
3. भगवान सहाय समिति और
4. सरकारिया आयोग ।
5. सरकारिया आयोग का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
►-केंद्र और राज्य के रिश्तों को सुधारने के उद्देश्य से ।
6. सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया ?
►-सन् 1983
7. सरकारिया आयोग के अध्यक्ष का क्या नाम था ?
►-जस्टिस रणजीत सिंह सरकारिया
8. सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब पेश की ?
►-सन् 1987
9. केंद्र और राज्य के संबंध को बेहतर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 263 के अंतर्गत सरकारिया आयोग ने किस परिषद् के गठन की सिफारिश की ?
►-स्थायी अंतर्राज्यीय परिषद्
10. क्षेत्रीय परिषद्
►-भारत के संविधान में क्षेत्रीय परिषद् का जिक्र नहीं किया गया है । क्षेत्रीय परिषद् की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के तहत की गई । राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत भारत के संपूर्ण राज्य क्षेत्र को पांच हिस्सों में बांटा गया है । तथा हर क्षेत्र के सामान्य हितों के संबंध में सलाह देने हेतु क्षेत्रीय परिषदें बनाई गई हैं ।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् नई - दिल्ली मुख्यालय
►-पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद् - चेन्नई मुख्यालय
►-केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, पुदुचेरी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् - कोलकाता मुख्यालय
►- बिहार, उड़ीसा, प. बंगाल तथा सिक्किम पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् - मुंबई मुख्यालय
►-महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दमन-दीव तथा दादर व नगर हवेली मध्यवर्ती क्षेत्रीय परिषद् - इलाहाबाद मुख्यालय
►-उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय परिषद्
►- असोम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर

Friday 18 March 2016

General Science question answer in hindi

सामान्य विज्ञान {General Science}--

Ø 'सोल्डर' किसकी मिश्रधातु है? – टिन और सीसा

Ø पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा? – जोहान विलहैल्म रिटर

Ø बायोप्सी क्या है? – कोशा और ऊतकों के प्रयोग से एक चिकित्सीय रोग निदान तकनीक

Ø हीमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है? – लौह

Ø टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है? – ट्यूब में निषेचन होना

Ø फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है? +3

Ø बैटरी का धन ध्रुव क्या होता है? – एनोड

Ø ऊतक (Tissue) क्या है? – समान कोशिकाओं का समूह

Ø एड्स (AIDS) कैसे फैलता है? – वायरस युक्त रक्त के लेने से

Ø ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है? – पराबैंगनी किरण

Ø प्याज, आलू, गाजर और अदरक में से कौन-सी जड़ है? – गाजर

Ø भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग से शुरू होता है? – मुख

Ø मानव के शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? – ऑक्सीजन

Ø सेण्टीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पाठ्यांक दिखाता है? – {-40°}

Ø डायनामाइट में मुख्य रूप से क्या होता है? – नाइट्रोग्लिसरीन

Ø मानव शरीर में ऊर्जा की उत्पत्ति क्या पहुँचाकर होती है? – ऊतकों में ऑक्सीजन पहुँचाकर

Ø सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?– माइक्रो प्लाज्मा

Ø कौन-सा पौधा तना छिद्रक कीट से खराब रूप से प्रभावित होता है? – गन्ना

Ø कौन-सा राज्य ताँबे का एक प्रमुख उत्पादक है? – राजस्थान

Ø किस मिट्टी को सबसे कम जोतने की आवश्यकता होती है? – काली

Ø केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? – 310

Of important physics discoveryph

भौतकी सम्बंधित महत्वपूर्ण खोज
______________________
खोज ----------------------------खोजकर्ता

★ परमाणु---------------------- जॉन डाल्टन

★परमाणु संरचना --------------बोहलर व रदरफोर्ड

★ गति विषयक नियम-- ---------न्यूटन

★ रेडियो एक्टिवता---------------- हेनरी बेकरल

★सापेक्षता का सिद्धान्त-------- आइंस्टीन

★ विधुत चुम्बकीय प्रेरणा-------- फैराडे

★ रमन प्रभाव ------------------ सी. वी. रमन

★ X किरण-----------------------रोइंटजन

★ क्वांटम सिद्धान्त ------------मैक्स प्लांक

★ प्रकाश विधुत प्रभाव -------- आइंस्टीन

★ आवर्त सरणी ----------------- मेण्डलिफ

★ तैरने का नियम---------------- आर्कमडीज़

★ नाभकीय रिएक्टर------------ फर्मी

★ विधुत अपघटन के नियम----- फैराडे

★ बेतार का तार ------------------- मारकोनी

★ विधुत प्रतिरोध का नियम------- ओम्

★ विधुत आकर्षण के नियम------- कूलम्ब

The first chief of the Indian states

भारतीय राज्यों के सर्व प्रथम मुख्यमंत्री
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

राज्य ----------------- प्रथम मुख्यमंत्राी

आंध्र (राज्य) ----------------- टंगुटूरी प्रकाशम पंतुलु (1953 - 1954)

हैदराबाद (राज्य) ----------------- एम० के० वेल्लोदी (1950 - 1952)

आंध्र प्रदेश (संघटित) ----------------- नीलम संजीव रेड्डी (1956 - 1960)

आंध्र प्रदेश (विभाजित) ----------------- एन० चंद्रबाबू नायडू (2014 - )

तेलंगाना ----------------- के० चंद्रशेखर राव (2014 - )

अरुणाचल प्रदेश ----------------- प्रेम खांडू थुंगन (1975 - 1979)

असम ----------------- गोपीनाथ बोरदोलोई * (1947 - 1950)

बिहार----------------- श्री कृष्ण सिन्हा ** (1947 - 1961)

छत्तीसगढ़ ----------------- अजीत जोगी (2000 - 2003)

दिल्ली ----------------- चौधरी ब्रह्म प्रकाश # (1952 - 1955)

गोवा, दमन और दीव (यूटी) ----------------- दयानंद बंडोडकर (1963 - 1966)

गोवा ----------------- प्रताप सिंह राणे (1987 - 1990)

गुजरात ----------------- जिवराज नारायण मेहता (1960 - 1963)

हरयाणा ----------------- पंडित भगवत दयाल शर्मा (1966 - 1977)

हिमाचल प्रदेश ----------------- यशवंत सिंह परमार (1952 - 1956)

जम्मू और कश्मीर ----------------- गुलाम मोहम्मद सादिक (1965 - 1971)

झारखंड ----------------- बाबू लाल मरांडी (2000 - 2003)

कर्नाटक ----------------- के० चेंगलाराया रेड्डी (1947 - 1952) (मैसूर राज्य)

केरल ----------------- ई० एम० एस० नंबूदिरीपाद (1957 - 1959)

मध्य प्रदेश ----------------- रविशंकर शुक्ला (Nov 1956 - Dec 1956)

बम्बई राज्य ----------------- बी० जी० खेर (1947 - 1952)

महाराष्ट्र ----------------- यशवंतराव चव्हाण (1960 - 1962)

मणिपुर ----------------- मैरेम्बम कोइरेंग सिंह (1963 - 1967)

मेघालय ----------------- विलियमसन ए संगमा (1970 - 1972)

मिजोरम ----------------- च० छुंगा (1972 - 1977)

नगालैंड ----------------- पी० शीलू एओ (1963 - 1966)

ओडिशा ----------------- हरेकृष्णा माहाताब (1946 - 1950)

पंजाब (संघटित) ----------------- गोपी चंद भार्गव (1947 - 1949)

पंजाब (हरियाणा के विभाजन के बाद) ----------------- ज्ञानी गुरमुख सिंह मुसाफिर (1966 - 1977)

राजस्थान ----------------- हीरा लाल शास्त्री (1949 - 1951)

सिक्किम ----------------- काजी ल्हेंडूप दोरजी (1975 - 1979)

मद्रास राज्य ----------------- ओ० पी० रामास्वामी रेड्डियार % (1947 - 1949)

मद्रास राज्य ----------------- सी राजगोपालाचारी @(1952 - 1954)

तमिल नाडू ----------------- सी० एन० अन्नादुरै @@(जनवरी 1969 – फरवरी 1969)

त्रिपुरा ----------------- सचिंद्र लाल सिंह (1963 - 1971)

उत्तर प्रदेश ----------------- गोविंद बल्लभ पंत (1950 - 1954)

उत्तराखंड ----------------- नित्यानंद स्वामी (2000 - 2001)

पश्चिम बंगाल ----------------- प्रफुल्ल चंद्र घोष (1947 - 1948)

Important proverb in hindi

शरीर पर तिल होने का फल
.
माथे पर - बलवान हो

ठुड्डी पर - स्त्री से प्रेम न रहे दोनों बांहों के बीच--यात्रा होती रहे

दाहिनी आंख - पर स्त्री से प्रेम

बायीं आंख पर - स्त्री से कलह रहे

दाहिनी गाल पर - धनवान हो

बायीं गाल पर - खर्च बढता जाए

होंठ पर - विषय-वासना में रत रहे

कान पर - अल्पायु हो

गर्दन पर - आराम मिले

दाहिनी भुजा पर - मान-प्रतिष्ठा मिले

बायीं भुजा पर - झगडालू होना

नाक पर - यात्रा होती रहे

दाहिनी छाती पर - स्त्री से प्रेम रहे

बायीं छाती पर - स्त्री से झगडा होना

कमर में - आयु परेशानी से गुजरे

दोनों छाती के बीच - जीवन सुखी रहे

पेट पर - उत्तम भोजन का इच्छुक

पीठ पर - प्राय: यात्रा में रहा करे

दाहिने हथेली पर - बलवान हो

बायीं हथेली पर - खूब खर्च करे

दाहिने हाथ की पीठ पर - धनवान हो

बाएं हाथ की पीठ पर - कम खर्च करे

बाएं हाथ की पीठ पर - कम खर्च करे

दाहिने पैर में - बुद्धिमान हो

बाएं पैर में - खर्च अधिक हो


Civics related important question answer in hindi

भारतीय संसद - लोकसभा

1. संसद का प्रथम या निम्न सदन किसे कहते है ?
►- लोकसभा

2. लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन चुनता है ?
►- लोकसभा सदस्य (लोकसभा सांसद)

3. मूल संविधान में लोकसभा सदस्य की संख्या कितनी निश्चित की गई है ?
►- 500

4. लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
►- 552

5. वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
►- 545

6. लोकसभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों का मनोनीत करते हैं या कर सकते हैं ?
►- दो आंग्ल भारतीय

7. किस संविधान संशोधन के अनुसार लोकसभा और विधानसभाओं की सीटों की संख्या 2026 तक यथावत
रखने का प्रावधान किया गया है ?
►- 84 वां संशोधन (सन् 2001 में)

8. लोकसभा के सदस्यों का चुनाव किस प्रक्रिया से होता है ?
►- गुप्त मतदान के द्वारा वयस्क मताधिकार के आधार पर ।

9. मतदान करने की योग्य उम्र कब से मानी गई है ?
►- 18 वर्ष

10. किस संविधान संशोधन के अनुसार भारत में 18 वर्ष की आयु प्राप्त व्यक्ति वयस्क माना गया है ?
►- 61 वें संशोधन

11. लोकसभा सदस्य (MP) की न्यूनतम उम्र-सीमा क्या तय की गई ?
►- 25 वर्ष

12. लोकसभा का कार्यकाल अधिकतम कितने साल का होता है ?
►- पांच साल

13. मंत्रीपरिषद् संसद की किस सदन के लिए जिम्मेदार होते हैं ?
►- लोकसभा

14. किस स्थिति में समय के पूर्व लोकसभा भंग किया जा सकता है ?
►- प्रधानमंत्री के परामर्श पर राषट्रपति द्वारा ।

15. ऐसा कितनी बार हुआ जब समय से पूर्व लोकसभा भंग हुआ है ?
►- आठ बार

16. सबसे पहले लोकसभा समय से पूर्व कब भंग किया गया ?
►- 1970

17. लोकसभा और राज्यसभा का अधिवेशन किसके द्वारा बुलाया और स्थगित किया जाता है ?
►- राष्ट्रपति

18. संसद के संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
►- अनुच्छेद 108

19. संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है ?
►- लोकसभा अध्यक्ष

20. धनविधेयक के संबंध में अंतिम निर्णय कौन करता है ?
►- लोकसभा

21. क्या धनविधेयक के संबंध में संयुक्त अधिवेशन की व्यवस्था है ?
►- नहीं

22. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे ?
►- गणेश वासुदेव मावलंकर

23. पहली लोकसभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
►- एम अनंतशयनम आयंगर

24. प्रथम लोकसभा का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?
►- 17 अप्रैल 1952 से 4 अप्रैल 1957 तक

25. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
►- लद्दाख

26. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा लोकसभा क्षेत्र कौन है ?
►- लक्षद्वीप

27. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने सबसे पहले भारतीय संसद को संबोधित किया ?
►- डी.डी आइजनहॉबर

28. अब तक किन अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भारतीय संसद को संबोधित किया है ?
►- डी.डी आइजनहॉबर, जिमी काटर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ।

29. राज्यों में लोकसभा की सीटें-
►- उत्तर प्रदेश - 80
►- महाराष्ट्र - 48
►- आंध्रप्रदेश - 42
►- पं. बंगाल - 42
►- बिहार - 40
►- तमिलनाडु - 39
►- मध्यप्रदेश - 29
►- कर्नाटक - 28
►- गुजरात - 26
►- राजस्थान - 25
►- उड़ीसा - 21
►- केरल - 20
►- झारखंड - 14
►- असोम - 14
►- पंजाब - 13
►- छत्तीसगढ़ - 11
►- हरियाणा - 10
►- जम्मू-कश्मीर - 6
►- उत्तराखंड - 5
►- हिमाचल प्रदेश - 4
►- मेघालय - 2
►- अरुणाचल प्रदेश - 2
►- गोवा - 2
►- मणिपुर - 2
►- त्रिपुरा - 2
►- सिक्किम - 1
►- नगालैंड - 1
►- मिजोरम - 1

केंद्रशासित प्रदेश - 
►- दिल्ली - 7
►- पुदुचेरी - 1
►- चंडीगढ़ - 1
►- दादर तथा नागर हवेली - 1
►-अंडमान-निकोबार - 1
►- लक्षद्वीप - 1
►- दमन एवं दीव - 1

Also give a quick test here based on parliament related question.

General knowledge history in hindi

1. श्री गुप्ता की राजधानी कहाँ थी ?
Ans. पाटलिपुत्र.

2. चन्द्रगुप्त प्रथम की शादी किस के साथ हुई?
Ans. उसके शादी लिछावी गणराज्य की राजकुमारी कुर्नारिदेवी से हुई l

3. चन्द्रगुप्त प्रथम को लिच्छवी राजकुमारी से शादी करने के बाद कौन-सा शहर दहेज़ के रूप में दिया गया?
Ans. पाटलिपुत्र

4. गुप्त काल का प्रारंभ किसने किया ?
Ans. चन्द्रगुप्त प्रथम, 320 ईस्वी में

5. सिलोन के राजा मेक्घवार्मन, किस गुप्त शासक के दरबार में राजदूत भेज कर, बोध गया में बुद्ध मोनास्ट्री का निर्माण करने की आज्ञा मांगी?
Ans. समुद्रगुप्त

6. भारत के इतिहास में भारत का नेपोलियन किसी कहा जाता है?
Ans. समुद्रगुप्त

7. गुप्त वंश का कौन-सा शासक एक महान संगीतकार और वीना बजाने में निपुण था?
Ans. समुद्रगुप्त

8. कौन सोने के सिक्को पर सिंहासन पर बैठकर वीणा बजाते हुए दिखाई देता है?
Ans. समुद्रगुप्त

9. समुद्रगुप्त की विजय की सुचना देने वाले प्रमुख स्त्रोत क्या है?
Ans. इलाहाबाद में एक स्तंभ पर उत्कीर्ण शिलालेख

10. उत्कीर्ण स्तंभ कहाँ रखा गया है ?
Ans. अशोक के एक स्तंभ पर उत्कीर्ण शिलालेख इलाहाबाद किले में रखा जा चुका है।

11. कौन इलाहाबाद में स्तंभ पर उत्कीर्ण शिलालेख के रचनाकार कौन है ?
Ans. हरिसेन.

12. हरिसेन कौन थे?
Ans समुद्रगुप्त का दरबारी कवि था

13. किस भाषा में इलाहाबाद स्तंभ पर उत्कीर्ण शिलालेख किस भाषा में है ?
Ans. संस्कृत

14. समुद्रगुप्त के नवरत्नों में कौन थे?
Ans. हरिसेन, वसुबन्धु और असंग

15. समुद्रगुप्त किस धर्म के अनुयाई था?
Ans. वह हिंदी धर्म का अनुयायी था और भगवान विष्णु की पूजा करता था l

16. गुप्त वंश का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन था?
Ans. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

17. किस गुप्त शासक को सकरी के नाम से जाना जाता है और क्यों?
Ans. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य को क्योंकि उन्होंने सक को पराजित किया था

18. समुद्रगुप्त के शासन में प्रमुख व्यापारिक केंद्र कौन-सा था?
Ans. उज्जैन

19. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का दूसरी राजधानी कौन-सी थी?
Ans. उज्जैन

20. चीनी यात्री ‘फाह्यान’ किस गुप्त शासक के काल में भारत आया था?
Ans. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

Other components of the solar system

सौर मंडल के अन्य घटक
------------------------------------
1. क्षुद्रग्रह
►-मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच छोटे-छोटे आकाशीय पिड जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं क्षुद्र ग्रह कहलाते हैं ।
क्षुद्रग्रह कभी-कभी जब पृथ्वी से टकराते हैं तो धरातल पर विशाल गर्त बनता है ।
2.भारत में क्षुद्रग्रह के गिरने से बना विशाल गर्त कहां है और इसे किस नाम से जाना जाता है ?
►-महाराष्ट्र में लोनार झील ऐसा ही विशाल गर्त है ।
3.किस क्षुद्रग्रह को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?
►-फोर वेस्टा
4. सबसे पहले खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है ?
►-सिरस
5. धूमकेतु
►-धूमकेतु गैस और धूल के संग्रह हैं, जो आकाश में लंबी चमकदार पूंछ की तरह दिखाई देते हैं ।
6. धूमकेतु के पूंछ का निर्माण कैसे होता है ?
►-सूर्य के निकट पहुंचने पर धूमकेतु का ठोस मध्य भाग जलकर गैसों को उत्पन्न करता है ।
7. धूमकेतु को और किस नाम से बुलाते हैं ?
►-.पुच्छल तारा
8.धूमकेतु की खोज किसने की थी ?
►-एडमंड हेयक
9.कौन-सा धूमकेतु प्रत्येक 76 साल बाद दिखाई देता है ?
►- हेली धूमकेतु
10.हेली धूमकेतु अंतिम बार कब देखा गया था ?
►- 1986 ई.
11.अगली बार हेली धूमकेतु कब दिखाई देगा ?
►-2062 ई.
12.1994 ई. में बृहस्पति ग्रह से टकराने वाले धूमकेतु का क्या नाम था ?
►-शूमेकर लेवी-9
13. उल्का
►-उल्काएं क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े और धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गए धूल के कण होते हैं । उल्काएं पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचते ही जलने लगते हैं । ये पिंड टूटते तारे जैसे लगने लगते हैं । जो उल्का पूरी तरह नहीं जल पाते हैं और पृथ्वी के धरातल पर आकर गिर जाते हैं उन्हें उल्का पिंड कहते हैं ।
14. अब तक कितने तारामंडलों की पहचान की गई है ?
►-89
15. पहचाने गए तारामंडलों में सबसे बड़ा कौन है ?
►-सेंटॉरस
16.तारों का निर्माण कैसे होता है ?
►-आकाश गंगा में गैस के बादलों से ।
17. पृथ्वी के सबसे निकट कौन-सा तारा है ?
►-सूर्य
18. पृथ्वी से देखा जाने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा कौन-सा है ?
►-साइरस (dog star ) । इस तारे को व्याध या लुब्धक भी कहा जाता है ।
19. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश कम है उन्हें क्या कहा जाता है ?
►-वामन तारा
20. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश अधिक है उन्हें क्या कहा जाता है ?
►-विशाल तारा ( जैसे- बेटेलगीज, सिरियस, अंटारिस)
21. कौन-से तारे ब्लैक होल बन सकते हैं ?
►-सूर्य से तीन गुना ज्यादा आकार वाले ।
22. पृथ्वी की बहन किसे कहा जाता है ?
►-शुक्र
23. ध्रुव तारा क्या है ?
►- उत्तर दिशा में दिखाई देने वाला तारा ।

Thursday 17 March 2016

About Kohinoor diamond

1.💍💎 कोहिनूर डायमंड (Kohinoor diamond)💎💍

💍💎भारत का गौरव कहे जाने वाले कोहिनूर कीबात करें तो ये इस समय ब्रिटेन की महारानी के ताज की शोभा बढ़ा रहा है।

💍💎कोहिनूर को अकबर से लेकर शाहजहां तक नेपहना, फिर वो लुटकर ईरान चला गया और वापस भारत
आया भी तो अंग्रेज ले गए।

💍💎 कोहिनूर सबसे पहले 12वीं शताब्दी में काकतीय साम्राज्य के पास था।

💍💎जहां वारंगल के एक मंदिर में कोहिनूर हिंदू देवता की आंख के तौर पर मंदिर की शोभा बढ़ा रहा था।

💍💎सबसे पहले वहां से अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति मालिक काफूर ने 1310 में इसे लूट लिया और
खिलजी को भेंट कर दिया।

💍💎 इसके बाद इसने दिल्ली सल्तनत के विभिन्न राज्यों की शोभा बढ़ाई।

💍💎बाबर ने 1526 में इब्राहिम लोधी से दिल्ली की सत्ता छीनने के साथ ही इसे भी छीन लिया।

💍💎बाबर के बाद हुमायूं ने इसे ‘बाबर हीरे’ का नाम दिया।

💍💎तब से कोहिनूर मुगल सल्तनत के पास बना रहा।

💍💎मुगल सल्तनत के आखिरी दिनों में इसे ईरानी आक्रमणकारी नादिरशाह ने लूट लिया।

💍💎 जहां से उसे अफगानिस्तान का शासक अमहद शाह दुर्रानी अपने साथ ले गया।

💍💎 इसके बाद उसके उत्तराधिकारी शुजा शाह दुर्रानी ने अफगानिस्तान से भागकर लाहौर आने के बाद शरण
मांगी और कोहिनूर को महाराजा रणजीत सिंह को भेंट कर दिया।

💍💎 कहा जाता है कि महाराजा रणजीत सिंह से छल करके अंग्रेज इसे इंग्लैंड ले गए।

💍💎 लेकिन दूसरी थ्योरी के मुताबिक बताया जाता है कि इसे महाराजा रणजीत सिंह की मौत के बाद उनके
13 वर्षीय वारिस दिलीप सिंह ने अंग्रेजों को भेंट कर दिया

💍💎और फिर इसे महारानी विक्टोरिया के ताज में जड़वा दिया गया और तब ये अंग्रेजोंके पास है।

Botanical name crops in hindi

फसलोँ के वानस्पतिक नाम
**************************
आम (राष्ट्रीय फल) – मेँजीफेरा इण्डिका

खेजड़ी (राजस्थान राज्य वृक्ष) – प्रोसोपिस स्पाइसीगेरा

गेहूँ – ट्रीटिकम एसटिवम

चावल – ऑरिजा सेटाइवा

आलू – सोलेनम टयूबरोसम

शलजम – ब्रेसिका रापा

टमाटर – लाइकोपर्सिकम एस्कूलेन्टम

लहसून – एलियम सेटाइवम

हल्दी – कुर्कुमा लौँगा

इलायची – इलिटेरिया कोर्डेमोमम

चाय – केमेलिया साइनेन्सिस

कॉफी – कॉफिया अरेबिका

सिनकोना – सिनकोना ऑफिसिनेलिस

अश्वगंधा – विदानिया सोमनीफेरा

कपास – गासिपियम स्पे

रबर – हीविया ब्रेसिलियन्सिस

रतनजोत – आर्निबिया हिस्पिडिसिमा

अफीम – पेपैवर सोमनीफेरम

अजवायन – ट्रेकीस्पर्मम एमी

तम्बाकू – निकोटियाना टेबेकम

Wednesday 16 March 2016

List of Indian Prime Minister

List of Indian Prime Minister (भारतीय प्रधानमंत्री की क्रमवार सूची)

Jawaharlal Nehru जवाहर लाल नेहरू

Lal Bahadur Shastri लाल बहादुर शास्त्री

Indira Gandhi इंदिरा गांधी

Morarji Desai मोरारजी देसाई

Charan Singh चरण सिंह

Rajiv Gandhi राजीव गांधी

P. Singh विश्वनाथ प्रताप सिंह

Chandra Shekhar चंद्रशेखर

V. Narasimha Rao पी वी नरसिंह राव

Atal Bihari Vajpayee अटल बिहारी वाजपेयी

D. Deve Gowda एच डी देवेगौड़ा

Gujral इन्द्र कुमार गुजराल

Manmohan Singh मनमोहन सिंह

Narendra Modi नरेंद्र मोदी

Geography tricks in hindi

जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम : —
GK Trick : — “ CIA और IB पाकिस्तान गये “
C -चीन
I -इंडिया
A –अमेरिका
I -इंडोनेशिया
B -ब्राजील
पाकिस्तान।
कर्क रेखा भारत के 8 राज्यो से गुजरती है :–
GK Trick : – ट्रिक :- मित्र पर गमछा झार 
मि :- मिजोरम
त्र :- त्रिपुरा
प :- पश्चिम बंगाल
र :- राजस्थान
ग :- गुजरात
म :- मध्य प्रदेश
छा :- छतीसगढ
झार :- झारखण्ड
आकार के अनुसार ग्रहो के बढ़ता क्रम : —
GK Trick : – “बम शुप में वरुण का शव “स्पष्टीकरण :- 
ब – बुध
म – मंगल
शु – शुक्र
प –  पृथ्वी में
व – वरुण
रुण – अरुण का
श – शनि
ब – बृहस्पति

Current Affairs Question Answer

Current Affairs Question Answer

➨ प्रधानमंत्री जन-धन योजना – 28 अगस्त 2014

➨ डिजिटल इंडिया – 21 अगस्त 2014

➨ मेक इन इण्डिया – 25 सितम्बर 2014

 ➨ स्वच्छ भारत मिशन – 2 अक्टूबर 2014

 ➨ सांसद आदर्श ग्राम योजना – 11 अक्टूबर 2014

 ➨ श्रमेव जयते – 16 अक्टूबर 2014

➨ जीवन प्रमाण(पेंशन भोगियों के लिए) – 10 नवम्बर 2014

 ➨ मिसन इंद्र धनुष(टीकाकरण) – 25दिसम्बर 2014

 ➨ निति(NITI) आयोग – 1 जनवरी 2015

 ➨ पहल(प्रत्यक्ष हस्तांतरण) – 1 जनवरी 2015

➨ ह्रदय(समृध्दसांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प) – 21जनवरी 2015

➨ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ – 22 जनवरी 2015

➨ सुकन्या समृध्धि योजना – 22 जनवरी 2015

➨ मृदा स्वास्थ कार्ड – 19 फरवरी 2015

 ➨ प्रधानमंत्रीकौशल विकाश – 20 फरवरी 2015

 ➨ प्रधानमंत्रीजीवन ज्योति – 9 मई 2015

 ➨ प्रधानमंत्रीसुरक्षा बीमा – 9 मई 2015

➨ अटल पेंसन योजना-9 मई 2015

➨ उस्ताद(usttad)(अल्पसंख्यक कारीगर) – 14 मई 2015

 ➨ कायाकल्प(जन स्वास्थ) – 15 मई 2015

➨ डीडी किसान चैनल – 26मई 2015 -

Tuesday 15 March 2016

Trivia Quiz for railway examinations forthcoming with answers

आगामी रेलवे परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान क्विज उत्तर सहित

1. क्वार्ट्जाइट किस प्रकार को चट्टान है? – रूपांतरित चट्टान।

2. वर्ष 1948 में घोषित प्रथम औद्योगिक नीति में किस क्षेत्र के विकास पर जोर किया गया? –लघु उद्योग के
विकास पर

3. म्यांमार किस देश का नया नाम है? –बर्मा का

4. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्ल्यू प्रिंट के विकास में सर्वप्रथम योगदान किसने किया? –चार्ल्स बैबेजने

5. कवक के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है? –माइकोलॉजी

6. ऋग्वैदिक काल में सबसे पवित्र नदीकौन- सी थी? –सरस्वती

7. किसे ‘भारत का बिस्मार्क’ कहा जाता है? – सरदार वल्लभ भाई पटेल को

8. ‘स्टैंडिंग माई ग्राउंड’ किस क्रिकेट की आत्मकथा है?– मैथ्यू हेडेन की

9. ‘परमाणु संख्या’ को किस संकेत से सूचित किया जाता है? –Z से

10. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली हैं? –कालीबंगा

11. किसने भारतीय संविधान को एक कठोरसंविधान इसके वृहद् आकार के कारण हीबताया है? –आइवर जेनिंग्स के

12. ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?– क्रिकेट से

13. कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया? – डॉ. एलन एम. तुरिग ने

14. योग्यतम की उत्तरजीविता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया? –डार्विन ने

15. किस माह का नाम युद्ध के रोमन देवता ‘मार्स’ के नाम पर रखा गया है? –मार्च का

16. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का काल क्या है? –1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012

17. ‘लिंगराज मंदिर’ कहाँ स्थित है? – भुवनेश्वर में

18. किस वैज्ञानिक ने परमाणु सिद्धांत का प्रतिपादन किया? –जॉन डाल्टन ने

19. सौर विकिरण के उस भाग को हम क्या कहते हैं, जो हमें ऊष्मा का अनुभव कराती है? – अवरक्त विकिरण

20. महाभारत का सबसे पुराना नाम क्याहै? – जय संहिता

Banking trivia

बैंकिंग सामान्य ज्ञान
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है→ मनीला (फिलीपींस)
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी → 1988 में
● भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई → 1 जनवरी, 1982
● आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? → समवर्ती सूची का
● प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड
● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां है → हैदराबाद में
● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम राजन
● भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● योजना में कोर सेक्टर का क्या तात्पर्य है? → चयनित आधारभूत उद्योग
● बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है? → आयात- निर्यात की अनुपस्थिति
● किस राज्य सरकार ने पहली पीढ़ी के उद्यमियों के लिए एंजेल फंड की शुरुआत की है? → असम
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है?→ वाशिंगटन
● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है → रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है→ केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है →वाशिंगटन डी. सी.
● भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीयकरण कब किया था? → 19 जुलाई, 1969 को
● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था? → पंजाब नेशनल बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है → मनीला
● स्टैगफ्लेशन क्या है? → मंदी के साथ मुद्रास्फीति
● केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क बोर्ड एवं केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था → 1963 ई. में
● विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है? → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA) को
● भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिकल्पित किये गये ‘ऑन टैप लाइसेंसिंग’ का क्या उद्देश्य है? → किसी
भी समय पूर्ण सेवा बैंकों को खोलने के लिए केंद्रीय बैंक में आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना
● जिस बाजार में स्टॉक जैसी दीर्घावधि प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं, उसे सामान्यतः कहते हैं → पूंजी बाजार
● भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं → गवर्नर, आरबीआई
● मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है → HDFC
● बैंकों द्वारा किसानों को फसल ऋण देने के लिए शुरू की गई सुविधा → किसान क्रेडिट कार्ड
● बैंकों में ग्राहक सेवा सुधारने के लिए सुझाव देने के लिए जो समिति गठित की गई थी → गोइपोरिया समिति
● कमजोर बैंकों की पुनर्संरचना हेतु सिफारिश देने के लिए गठित की गई समिति → वर्मा समिति
● RTGS लेन-देन के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम सीमा (रुपयों में) → न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये और अधिकतम सीमा कोई नहीं है।
● लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक → पंजाब नेशनल बैंक
● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है? → सिंडिकेट बैंक
● भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? → सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
● भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक → भारतीय स्टेट बैंक
● पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था → पंजाब नेशनल बैंक
● भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक → आईसीआईसीआई बैंक
● जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है → आवास ऋण
● बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है → इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस
● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है → इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई → 15 जुलाई, 2010 में
● भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद
करता है → एक्जिम बैंक
● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है → क्रेडिट रेटिंग
● ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है → Centralized Online Realtime Exchange
● विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है → अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है → सेवा क्षेत्र
● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है → केनरा बैंक
● प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली → बैंक ऑफ इंडिया
● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष → अरूंधती भट्टाचार्या
● अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त
की जाती है उसे कहते हैं → रिवर्स रेपो रेट
● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है → MICR का
● जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं → गरम मुद्रा (Hot currency)
● राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? → छठवीं
● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है → वाशिंगटन
● अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है → ट्रेजरी बिल
● किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली? → एसबीआई
● भारत में FERA का स्थान ले लिया है → FEMA ने
● एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है → मनीला में
● किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? → स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
● SEZ का पूरा नाम है → स्पेशल इकॉनोमिक जोन
● SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है → स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
● यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है → ऐक्सिस बैंक