Friday 18 March 2016

Other components of the solar system

सौर मंडल के अन्य घटक
------------------------------------
1. क्षुद्रग्रह
►-मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच छोटे-छोटे आकाशीय पिड जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं क्षुद्र ग्रह कहलाते हैं ।
क्षुद्रग्रह कभी-कभी जब पृथ्वी से टकराते हैं तो धरातल पर विशाल गर्त बनता है ।
2.भारत में क्षुद्रग्रह के गिरने से बना विशाल गर्त कहां है और इसे किस नाम से जाना जाता है ?
►-महाराष्ट्र में लोनार झील ऐसा ही विशाल गर्त है ।
3.किस क्षुद्रग्रह को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?
►-फोर वेस्टा
4. सबसे पहले खोजा गया क्षुद्रग्रह कौन-सा है ?
►-सिरस
5. धूमकेतु
►-धूमकेतु गैस और धूल के संग्रह हैं, जो आकाश में लंबी चमकदार पूंछ की तरह दिखाई देते हैं ।
6. धूमकेतु के पूंछ का निर्माण कैसे होता है ?
►-सूर्य के निकट पहुंचने पर धूमकेतु का ठोस मध्य भाग जलकर गैसों को उत्पन्न करता है ।
7. धूमकेतु को और किस नाम से बुलाते हैं ?
►-.पुच्छल तारा
8.धूमकेतु की खोज किसने की थी ?
►-एडमंड हेयक
9.कौन-सा धूमकेतु प्रत्येक 76 साल बाद दिखाई देता है ?
►- हेली धूमकेतु
10.हेली धूमकेतु अंतिम बार कब देखा गया था ?
►- 1986 ई.
11.अगली बार हेली धूमकेतु कब दिखाई देगा ?
►-2062 ई.
12.1994 ई. में बृहस्पति ग्रह से टकराने वाले धूमकेतु का क्या नाम था ?
►-शूमेकर लेवी-9
13. उल्का
►-उल्काएं क्षुद्र ग्रहों के टुकड़े और धूमकेतुओं द्वारा पीछे छोड़े गए धूल के कण होते हैं । उल्काएं पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचते ही जलने लगते हैं । ये पिंड टूटते तारे जैसे लगने लगते हैं । जो उल्का पूरी तरह नहीं जल पाते हैं और पृथ्वी के धरातल पर आकर गिर जाते हैं उन्हें उल्का पिंड कहते हैं ।
14. अब तक कितने तारामंडलों की पहचान की गई है ?
►-89
15. पहचाने गए तारामंडलों में सबसे बड़ा कौन है ?
►-सेंटॉरस
16.तारों का निर्माण कैसे होता है ?
►-आकाश गंगा में गैस के बादलों से ।
17. पृथ्वी के सबसे निकट कौन-सा तारा है ?
►-सूर्य
18. पृथ्वी से देखा जाने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा कौन-सा है ?
►-साइरस (dog star ) । इस तारे को व्याध या लुब्धक भी कहा जाता है ।
19. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश कम है उन्हें क्या कहा जाता है ?
►-वामन तारा
20. जिन तारों का सूर्य से प्रकाश अधिक है उन्हें क्या कहा जाता है ?
►-विशाल तारा ( जैसे- बेटेलगीज, सिरियस, अंटारिस)
21. कौन-से तारे ब्लैक होल बन सकते हैं ?
►-सूर्य से तीन गुना ज्यादा आकार वाले ।
22. पृथ्वी की बहन किसे कहा जाता है ?
►-शुक्र
23. ध्रुव तारा क्या है ?
►- उत्तर दिशा में दिखाई देने वाला तारा ।