1. हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया –
→ 14 सितम्बर, 1949
2. विश्व विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है –
→ 18 अप्रैल
3. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है –
→ कांस्य काल
4. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था –
→ दादाभाई नौरोजी
5. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है –
→ विएना
6. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था –
→ 1674 ईसवी में
7. रिंहद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है –
→ उत्तर प्रदेश और बिहार
8. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है –
→ इंदिरा गाँधी नहर
9. मानव.रूधिर का PH क्या है –
→ 7.4
10. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे क्या कहते है –
→सुलभ मुद्रा
→ 14 सितम्बर, 1949
2. विश्व विरासत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है –
→ 18 अप्रैल
3. सिन्धु घाटी सभ्यता किस काल की सभ्यता मानी जाती है –
→ कांस्य काल
4. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था –
→ दादाभाई नौरोजी
5. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है –
→ विएना
6. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था –
→ 1674 ईसवी में
7. रिंहद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है –
→ उत्तर प्रदेश और बिहार
8. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है –
→ इंदिरा गाँधी नहर
9. मानव.रूधिर का PH क्या है –
→ 7.4
10. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे क्या कहते है –
→सुलभ मुद्रा