** केंद्र-राज्य संबंध **
---------------------------
1. भारत के संविधान में केंद्र-राज्य संबंध को केंद्र की ओर उन्मुख करने की प्रणाली किस देश से ली गई है ?
►-कनाडा
2. संविधान की किस सूची में केंद्र और राज्य की शक्तियों के बंटवारे का उल्लेख है
►-सातवीं अनुसूची ।
सातवीं अनुसूची को तीन सूचियों में बांटा गया है- (I) संघ सूची, (II) राज्य सूची और (III) समवर्ती सूची ।
3.केंद्र और राज्य के बीच किसका विभाजन नहीं किया गया है ?
►-न्यायपालिका ।
जबकि संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच विधायी, प्रशासनिक तथा वित्तीय शक्तियों का विभाजन किया गया है ।
4. केंद्र-राज्य के बीच विवाद सुलझाने के लिए कितने आयोग गठित किए गए हैं ?
►-चार-
1. प्रशासनिक सुधार आयोग,
2. राजमन्नार आयोग,
3. भगवान सहाय समिति और
4. सरकारिया आयोग ।
5. सरकारिया आयोग का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
►-केंद्र और राज्य के रिश्तों को सुधारने के उद्देश्य से ।
6. सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया ?
►-सन् 1983
7. सरकारिया आयोग के अध्यक्ष का क्या नाम था ?
►-जस्टिस रणजीत सिंह सरकारिया
8. सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब पेश की ?
►-सन् 1987
9. केंद्र और राज्य के संबंध को बेहतर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 263 के अंतर्गत सरकारिया आयोग ने किस परिषद् के गठन की सिफारिश की ?
►-स्थायी अंतर्राज्यीय परिषद्
10. क्षेत्रीय परिषद्
►-भारत के संविधान में क्षेत्रीय परिषद् का जिक्र नहीं किया गया है । क्षेत्रीय परिषद् की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के तहत की गई । राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत भारत के संपूर्ण राज्य क्षेत्र को पांच हिस्सों में बांटा गया है । तथा हर क्षेत्र के सामान्य हितों के संबंध में सलाह देने हेतु क्षेत्रीय परिषदें बनाई गई हैं ।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् नई - दिल्ली मुख्यालय
►-पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद् - चेन्नई मुख्यालय
►-केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, पुदुचेरी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् - कोलकाता मुख्यालय
►- बिहार, उड़ीसा, प. बंगाल तथा सिक्किम पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् - मुंबई मुख्यालय
►-महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दमन-दीव तथा दादर व नगर हवेली मध्यवर्ती क्षेत्रीय परिषद् - इलाहाबाद मुख्यालय
►-उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय परिषद्
►- असोम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर
---------------------------
1. भारत के संविधान में केंद्र-राज्य संबंध को केंद्र की ओर उन्मुख करने की प्रणाली किस देश से ली गई है ?
►-कनाडा
2. संविधान की किस सूची में केंद्र और राज्य की शक्तियों के बंटवारे का उल्लेख है
►-सातवीं अनुसूची ।
सातवीं अनुसूची को तीन सूचियों में बांटा गया है- (I) संघ सूची, (II) राज्य सूची और (III) समवर्ती सूची ।
3.केंद्र और राज्य के बीच किसका विभाजन नहीं किया गया है ?
►-न्यायपालिका ।
जबकि संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच विधायी, प्रशासनिक तथा वित्तीय शक्तियों का विभाजन किया गया है ।
4. केंद्र-राज्य के बीच विवाद सुलझाने के लिए कितने आयोग गठित किए गए हैं ?
►-चार-
1. प्रशासनिक सुधार आयोग,
2. राजमन्नार आयोग,
3. भगवान सहाय समिति और
4. सरकारिया आयोग ।
5. सरकारिया आयोग का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
►-केंद्र और राज्य के रिश्तों को सुधारने के उद्देश्य से ।
6. सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया ?
►-सन् 1983
7. सरकारिया आयोग के अध्यक्ष का क्या नाम था ?
►-जस्टिस रणजीत सिंह सरकारिया
8. सरकारिया आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब पेश की ?
►-सन् 1987
9. केंद्र और राज्य के संबंध को बेहतर करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 263 के अंतर्गत सरकारिया आयोग ने किस परिषद् के गठन की सिफारिश की ?
►-स्थायी अंतर्राज्यीय परिषद्
10. क्षेत्रीय परिषद्
►-भारत के संविधान में क्षेत्रीय परिषद् का जिक्र नहीं किया गया है । क्षेत्रीय परिषद् की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के तहत की गई । राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत भारत के संपूर्ण राज्य क्षेत्र को पांच हिस्सों में बांटा गया है । तथा हर क्षेत्र के सामान्य हितों के संबंध में सलाह देने हेतु क्षेत्रीय परिषदें बनाई गई हैं ।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद् नई - दिल्ली मुख्यालय
►-पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद् - चेन्नई मुख्यालय
►-केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, पुदुचेरी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् - कोलकाता मुख्यालय
►- बिहार, उड़ीसा, प. बंगाल तथा सिक्किम पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् - मुंबई मुख्यालय
►-महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दमन-दीव तथा दादर व नगर हवेली मध्यवर्ती क्षेत्रीय परिषद् - इलाहाबाद मुख्यालय
►-उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय परिषद्
►- असोम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर