** प्रशांत महासागर **
--------------------------
►-विश्व का सबसे बड़ा और गहरा महासागर जिसकी आकार त्रिभुजाकार है ।
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 16.572 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इस महासागर में सबसे अधिक गर्त मिलते हैं ।
►-समुद्री पर्वत की सर्वाधिक संख्या भी इसी महासागर में है ।
►-प्रशांत महासागर में अटलांटिक और हिंद महासागर के समान मध्यवर्ती कटक(CENTRAL RIDGE) नहीं
पाया जाता है ।
►-कुछ बिखरे कटक- एल्बेट्रोस पठार, न्यूजीलैंड कटक, हवाई कटक आदि पाए जाते हैं ।
►-तरटवर्ती सागर जैसे- बेरिंग सागर, जापान सागर, पीला सागर, जावा सागर, बांडा सागर, अराफुरा सागर,
कोरल सागर पश्चिमी भाग में स्थित है ।
►-अलास्का की खाड़ी, कैलिफोर्निया की खाड़ी, पानामा की खाड़ी, फाल्सो की खाड़ी पूर्वी भाग में स्थित है ।
►-सर्वाधिक द्वीप और जलमग्न केनियन प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं ।
►-एल्बेट्रोस कटक पूर्वी प्रशांत महासागर में स्थित है ।
** अटलांटिक महासागर **
------------------------------
यह प्रशांत महासागर का आधा है ।
►-यह महासागर संसार का छठा भाग है जिसका क्षेत्रफल करीब 8.296 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इसकी आकृति S आकार की प्रतीत होती है ।
►-इसके पश्चिम में दोनों अमेरिका तथा पूरब में यूरोप और अफ्रीका, दक्षिण में अंटार्कटिका । उत्तर में ग्रीनलैंड,
हडसन की खाड़ी, वाल्टिक सागर, उत्तरी सागर मग्नतट पर स्थित है ।
►-इस महासागर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मध्य अटलांटिक कटक है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक उत्तर में आइसलैंड से, दक्षिण में बोवेट द्वीप तक करीब 14 हजार किमी लंबा और 4
हजार मीटर ऊंचा है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक की कई चोटियां महासागरीय जलस्तर से बाहर निकली हुई हैं । जैसे- अजोर्स का
पाइको तथा केपवर्डे द्वीप ।
►-सबसे तीव्र चोटी भूमध्य रेखा के निकट सेंट पॉल नाम द्वीप समूह की है ।
►-अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना, गुआ तथा बोवेट द्वीप, ज्वालामुखी द्वीप हैं ।
** हिंद महासागर **
-----------------------
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 7.34 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इसकी गहराई 4000 मीटर है ।
►-यह एक ओर से प्रशांत महासागर तथा दूसरी ओर से अटलांटिक महासागर से मिला है ।
►-इसके उत्तर में दक्षिण एशिया, दक्षिण में अंटार्कटिका महादेश, पूर्व में ऑस्ट्रेलिया महादेश और पश्चिम में
अफ्रीका महादेश है ।
►-इस महासागर में गर्तों का अभाव है । केवल जावा के दक्षिण में सुंडा गर्त तथा डायमेंटिना गर्त पाया जाता है
।
►-लक्षद्वीप और मालदीव प्रवाल द्वीपों के उदाहरण हैं ।
►-ज्वालामुखी द्वीप में मॉरिशस व रीयूनियन द्वीप अहम है ।
** आर्कटिक सागर **
-------------------------
►-यह सबसे छोटा महासागर है ।
►-इसके अधिकांश भाग पर बर्फ जमी रहती है ।
►-इसको छिपता हुआ महासागर भी कहते हैं ।
►-व्यूफोर्ट, लाप्टेव, कारा, श्वेतसागर इसके सीमांत सागर हैं ।
►-यह सबसे कम गहरा महासागर है ।
►-विश्व का सबसे चौड़ा महाद्वीपीय मग्नतट इसी महासागर में है ।
►-फराओ कटक और स्पिट्सबर्जन इसके महत्वपूर्ण कटक (RIDGES) हैं ।
** महासागरीय जलधाराएं (OCEAN CURRENTS) **
----------------------------------------------------------
►-महासागरों की सतह पर एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूर तक बहने वाली जल को महासागरीय
जलधाराएं कहत हैं ।
►-महासागरीय जलधाराएं दो तरह की होती हैं- गर्म और ठंडी ।
►-जो धाराएं भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर गति करती हैं वो गर्म होती हैं । यह मार्ग क्षेत्र का ताप बढ़ा देती है ।
►-जो धाराएं ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर गति करती हैं वो ठंडी होती है । यह मार्ग क्षेत्र का ताप घटा
देती है ।
►-एल-निनो, पेरू के पश्चिमी तट से 200 किमी दूरी पर उत्तर से दक्षिण दिशा में चलने वाली एक गर्म जलधारा
है ।
►-इसे विपरित धारा भी कहते हैं ।
►-एल-निनो के कारण पेरू में सामान्य से अधिक वर्षा होती है ।
►-ला-निना भी एक विपरीत महासागरीय धारा है । इसका जन्म पश्चिमी प्रशांत महासागर में उस समय होता
है जब पूर्वी प्रशांत महासागर (पेरू तट) पर एल-निनो का प्रभाव खत्म हो जाता है ।
►-ला-निना, भारत में सामान्य मानसून से अधिक वर्षा करती है । इससे मानसून प्रभावित नहीं होता ।
** प्रशांत महासागर की गर्म जल धाराएं- **
---------------------------------------------
►-उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा
►-उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह
►-अलास्का की जलधारा
►-सुशीमा धारा
**प्रशांत महासागर की ठंडी जल धाराएं- **
--------------------------------------------
►-क्यूराइल जलधारा ( आयोशियो धारा)
►-कैलीफोर्निया की जलधारा
►-हम्बोल्ट या पेरूवियन की जलधारा
►-अंटार्कटिका की जलधारा
►-हिंद माहासागर की गर्म और स्थायी धाराएं-
►-दक्षिणी विषुवतरेखीय धाराएं
►-मोजाम्बिक की जलधारा
►-अगुलहास की जलधारा
►-अटलांटिक की गर्म जलधाराएं-
►-उत्तरी विषुवत रेखीया जलधारा
►-ब्राजील जलधारा
►-इरमिंजर की जलधारा
►-फ्लोरिडा की जलधारा
►-द. विषुवत रेखीय जलधारा
►-गल्फ स्ट्रीम जलधारा
►-विपरीत गिनी जलधारा
►-अटलांटिक की ठंडी जलधारा-
►-लेब्राडोर की जलधारा
►-पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
►-फॉकलैंड की जलधारा
►-कनारी की जलधारा
►-बेंगुएला की जलधारा
►-अंटार्कटिका की जलधारा
--------------------------
►-विश्व का सबसे बड़ा और गहरा महासागर जिसकी आकार त्रिभुजाकार है ।
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 16.572 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इस महासागर में सबसे अधिक गर्त मिलते हैं ।
►-समुद्री पर्वत की सर्वाधिक संख्या भी इसी महासागर में है ।
►-प्रशांत महासागर में अटलांटिक और हिंद महासागर के समान मध्यवर्ती कटक(CENTRAL RIDGE) नहीं
पाया जाता है ।
►-कुछ बिखरे कटक- एल्बेट्रोस पठार, न्यूजीलैंड कटक, हवाई कटक आदि पाए जाते हैं ।
►-तरटवर्ती सागर जैसे- बेरिंग सागर, जापान सागर, पीला सागर, जावा सागर, बांडा सागर, अराफुरा सागर,
कोरल सागर पश्चिमी भाग में स्थित है ।
►-अलास्का की खाड़ी, कैलिफोर्निया की खाड़ी, पानामा की खाड़ी, फाल्सो की खाड़ी पूर्वी भाग में स्थित है ।
►-सर्वाधिक द्वीप और जलमग्न केनियन प्रशांत महासागर में पाए जाते हैं ।
►-एल्बेट्रोस कटक पूर्वी प्रशांत महासागर में स्थित है ।
** अटलांटिक महासागर **
------------------------------
यह प्रशांत महासागर का आधा है ।
►-यह महासागर संसार का छठा भाग है जिसका क्षेत्रफल करीब 8.296 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इसकी आकृति S आकार की प्रतीत होती है ।
►-इसके पश्चिम में दोनों अमेरिका तथा पूरब में यूरोप और अफ्रीका, दक्षिण में अंटार्कटिका । उत्तर में ग्रीनलैंड,
हडसन की खाड़ी, वाल्टिक सागर, उत्तरी सागर मग्नतट पर स्थित है ।
►-इस महासागर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मध्य अटलांटिक कटक है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक उत्तर में आइसलैंड से, दक्षिण में बोवेट द्वीप तक करीब 14 हजार किमी लंबा और 4
हजार मीटर ऊंचा है ।
►-मध्य अटलांटिक कटक की कई चोटियां महासागरीय जलस्तर से बाहर निकली हुई हैं । जैसे- अजोर्स का
पाइको तथा केपवर्डे द्वीप ।
►-सबसे तीव्र चोटी भूमध्य रेखा के निकट सेंट पॉल नाम द्वीप समूह की है ।
►-अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना, गुआ तथा बोवेट द्वीप, ज्वालामुखी द्वीप हैं ।
** हिंद महासागर **
-----------------------
►-इस महासागर का क्षेत्रफल 7.34 करोड़ वर्ग किमी है ।
►-इसकी गहराई 4000 मीटर है ।
►-यह एक ओर से प्रशांत महासागर तथा दूसरी ओर से अटलांटिक महासागर से मिला है ।
►-इसके उत्तर में दक्षिण एशिया, दक्षिण में अंटार्कटिका महादेश, पूर्व में ऑस्ट्रेलिया महादेश और पश्चिम में
अफ्रीका महादेश है ।
►-इस महासागर में गर्तों का अभाव है । केवल जावा के दक्षिण में सुंडा गर्त तथा डायमेंटिना गर्त पाया जाता है
।
►-लक्षद्वीप और मालदीव प्रवाल द्वीपों के उदाहरण हैं ।
►-ज्वालामुखी द्वीप में मॉरिशस व रीयूनियन द्वीप अहम है ।
** आर्कटिक सागर **
-------------------------
►-यह सबसे छोटा महासागर है ।
►-इसके अधिकांश भाग पर बर्फ जमी रहती है ।
►-इसको छिपता हुआ महासागर भी कहते हैं ।
►-व्यूफोर्ट, लाप्टेव, कारा, श्वेतसागर इसके सीमांत सागर हैं ।
►-यह सबसे कम गहरा महासागर है ।
►-विश्व का सबसे चौड़ा महाद्वीपीय मग्नतट इसी महासागर में है ।
►-फराओ कटक और स्पिट्सबर्जन इसके महत्वपूर्ण कटक (RIDGES) हैं ।
** महासागरीय जलधाराएं (OCEAN CURRENTS) **
----------------------------------------------------------
►-महासागरों की सतह पर एक निश्चित दिशा में बहुत अधिक दूर तक बहने वाली जल को महासागरीय
जलधाराएं कहत हैं ।
►-महासागरीय जलधाराएं दो तरह की होती हैं- गर्म और ठंडी ।
►-जो धाराएं भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर गति करती हैं वो गर्म होती हैं । यह मार्ग क्षेत्र का ताप बढ़ा देती है ।
►-जो धाराएं ध्रुवीय क्षेत्रों से भूमध्य रेखा की ओर गति करती हैं वो ठंडी होती है । यह मार्ग क्षेत्र का ताप घटा
देती है ।
►-एल-निनो, पेरू के पश्चिमी तट से 200 किमी दूरी पर उत्तर से दक्षिण दिशा में चलने वाली एक गर्म जलधारा
है ।
►-इसे विपरित धारा भी कहते हैं ।
►-एल-निनो के कारण पेरू में सामान्य से अधिक वर्षा होती है ।
►-ला-निना भी एक विपरीत महासागरीय धारा है । इसका जन्म पश्चिमी प्रशांत महासागर में उस समय होता
है जब पूर्वी प्रशांत महासागर (पेरू तट) पर एल-निनो का प्रभाव खत्म हो जाता है ।
►-ला-निना, भारत में सामान्य मानसून से अधिक वर्षा करती है । इससे मानसून प्रभावित नहीं होता ।
** प्रशांत महासागर की गर्म जल धाराएं- **
---------------------------------------------
►-उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा
►-उत्तरी प्रशांत जल प्रवाह
►-अलास्का की जलधारा
►-सुशीमा धारा
**प्रशांत महासागर की ठंडी जल धाराएं- **
--------------------------------------------
►-क्यूराइल जलधारा ( आयोशियो धारा)
►-कैलीफोर्निया की जलधारा
►-हम्बोल्ट या पेरूवियन की जलधारा
►-अंटार्कटिका की जलधारा
►-हिंद माहासागर की गर्म और स्थायी धाराएं-
►-दक्षिणी विषुवतरेखीय धाराएं
►-मोजाम्बिक की जलधारा
►-अगुलहास की जलधारा
►-अटलांटिक की गर्म जलधाराएं-
►-उत्तरी विषुवत रेखीया जलधारा
►-ब्राजील जलधारा
►-इरमिंजर की जलधारा
►-फ्लोरिडा की जलधारा
►-द. विषुवत रेखीय जलधारा
►-गल्फ स्ट्रीम जलधारा
►-विपरीत गिनी जलधारा
►-अटलांटिक की ठंडी जलधारा-
►-लेब्राडोर की जलधारा
►-पूर्वी ग्रीनलैंड की जलधारा
►-फॉकलैंड की जलधारा
►-कनारी की जलधारा
►-बेंगुएला की जलधारा
►-अंटार्कटिका की जलधारा