Saturday 5 March 2016

Heads of the world's most paid-in

दुनिया के सबसे वेतन पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों में-
.
1-अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा - 2.5 करोड़ रुपये (30 लाख रुपये अलग से)

2-कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर- 1.62 करोड़ रूपए

3-जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल - 1.46 करोड़ रूपए

4-दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा - 1.4 करोड़ रुपये

5-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन- 1.34 करोड़ रुपये

6-जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे- 1.26 करोड़ रुपये

7-फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद - 1.21 करोड़ रुपये

8- रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन - करीब 85 लाख

9-ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ - 75 लाख रूपए


10 मैटियो रेंजी: 77.40 लाख रुपये

11 चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग -18.73 लाख रूपए+ (9 लाख रुपये अलग से)


12 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ - 17.5 लाख रूपए


13 भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 13.5 लाख रूपए + (1.2 लाख रुपये अलग से)