Wednesday 9 March 2016

History related important question answer in hindi

● वांडीवाश के युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया— सर आयर कूट ने

● चंद्रनगर की बस्ती फ्रांसीसियों को किसने भेंट की— शाइस्ता खाँ

● मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब की पदवी’ प्रदान की— डुप्ले को

● पांडिचेरी का गवर्नर जनरल बनने से पूर्व डुप्ले को कहां का गवर्नर नियुक्त किया गया था— चंद्रनगर

● डुप्ले के बाद पांडिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना— गोडेहू

● पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार कब किया— 1510 में

● पुर्तगालियों ने सर्वप्रथम भारत में कौन-सी फसल की खेती आरंभ की— तंबाकू की खेती

● किसके शासन काल में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा किया— शाह आलम II

● ‘मुंशी शिवगाँव की संधि’ किस युद्ध के पश्चात् हुई — पालखेड़ा के युद्ध के बाद

● ‘संगोला की संधि’ कब हुई— 1750 में

● ‘इलाहाबाद की संधि’ कब हुई— 1765 में

● ईस्ट इंडिया कंपनी को मान्यता कब मिली— 1600 ई.

● पांडिचेरी की स्थापना कब हुई— 1674 ई.

● पांडिचेरी की स्थापना किसने की— फ्रांसिस मार्टिन ने

● अंग्रेजों ने पांडिचेरी को फ्रांसिसियों से कब छीना— 1761 ई.

● रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी कौन था— वॉरेन हेस्टिंग्स

● भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था— लॉर्ड विलियम बैंटिंक

● ‘राज्य हड़प की नीति’ या ‘राज्यक्षय’ किसके द्वारा लागू की गई— लॉर्ड डलहौजी

● राज्य हड़प नीति के अंतर्गत कौन-से भारतीय राज्य कब्जे में किए गए— झाँसी, नागपुर, सतारा, जयपुर,
अवध, संबलपुर

● भारत का प्रथम वायसराय कौन था— लॉर्ड कैनिंग

● तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने कौन-सी संधि की— श्रीरंगपट्टम की संधि

● 1757 ई. में क्लाइव ने किसे पराजित किया— सिराजुदौला

● प्लासी के युद्ध में अंग्रेजी सेना नेतृत्व किसने किया—रॉबर्ट क्लाइव ने

● बक्सर का युद्ध कब हुआ— 1764 ई.

● बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया— हेक्टर मुनरो

● सुगौली की संधि किस-किस के बीच हुई— ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल के बीच

● टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई— श्रीरंगपट्टम

● ठगी प्रथा के उन्मूलन में कौन-से गवर्नर जनरल की प्रमुख भूमिका थी— विलियम बैंटिंक

● वोडयार किसके शासक थे— मैसूर रियासत के

● टीपू सुल्तान की राजधानी कहाँ थी— श्रीरंगपट्टनम

● क्लवाइव को बंगाल का गवर्नर कब बनाया गया— 1757 ई.

● द्वैध शासन का अंत किसने किया था— वॉरेन हेस्टिंग्स

● अंग्रेजों का सबसे अधिक विरोध किसने किया— मराठों न