Monday 30 March 2015

The first nuclear test story in hindi GK


  • प्रथम परमाणु परिक्षण 18 मई 1974
  • द्वितीय परमाणु परिक्षण

---------------------------------
►-11 मई 1998:- तीन एटमी डिवाइस का परीक्षण |
►-13 मई 1998:- दो एटमी डिवाइस का परीक्षण |
►-स्माईलिँग बुद्धा भी कहा जाता हैँ ।
►-सिर्फ इन्हें मालूम थाः- PM अटलबिहारी वाजपेयी , तत्कालीन उपप्रधानमंत्री व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी , तत्कालीन विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा , तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र रक्षा मंत्री को 48 घंटे पहले बताया उस समय के रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज और वित्त मंत्री जसवंत सिंह तक को 48 घंटे पहले बताया गया था ।
►- परीक्षण में शामिल 80 से ज्यादा वैज्ञानिक एक साथ पोकरण रवाना नहीं हुए
►- बदले नामों से छोटे समूह में भिन्न शहरों में पहुंचे, जहां से वे जैसलमेर के सैन्य ठिकाने तक गए और फिर सेना उन्हें पोकरण ले गई ।
►- समूह काम करके लौटता , तब दूसरा वहां पहुंचता ।
►- पत्नियों व परिवार के सदस्यों को सेमिनार व सम्मेलनों का कारण बताकर रवाना हुए ।
►-नामों में कोड के इस्तेमाल से वैज्ञानिक इतने चकरा गए कि वे कहने लगे कि इससे तो भौतिकी के हमारे जटिल समीकरण आसान लगते हैं ।
►-सारे टेक्निकल स्टाफ ने सैन्य वर्दी पहन ली ताकि अमेरिकी उपग्रह की छवियों में यही नजर आए कि वे परीक्षण स्थल की निगरानी करने वाले सैनिक हैं ।
** ऐसे दिया अमेरिका को चकमा **
----------------------------------------
►-1995 में तब के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने परमाणु परीक्षण का फैसला किया था , लेकिन अमेरिकी उपग्रहों ने परीक्षण स्थल की गतिविधियों को देख लिया और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत सरकार पर दबाव डालकर परीक्षण होने नहीं दिया । इससे सबक लेकर ऑपरेशन शक्ति में सावधानी बरती गई ।
►- परीक्षण स्थल पर तैयारी का ज्यादातर काम रात में किया गया ।
►- भारी उपकरण इस्तेमाल के बाद तड़के उसी जगह पर रख दिए जाते ताकि अमेरिकी उपग्रह की छवियों का विश्लेषण करने वाले समझे कि उन उपकरणों को हिलाया ही नहीं गया ।
►- परमाणु परीक्षण के लिए जमीन में चैंबर तैयार करते समय निकली रेत को रेतीले तूफान में बनने वाले टीलों की शक्ल दी गई ।
►- परीक्षण स्थल पर पहले ही उपयोग में नहीं लाए जा रहे नौ कुएं ‘नवताल’ मौजूद थे, जिससे खुदाई का काम आसान हो
►- चैंबर के लिए खड्ढे खोदने की जगह पर नेट लगाई व उस पर घास-पत्तियां डालकर उसे छिपा दिया गया ।
** ऐसे रवाना हुए हथियार **
----------------------------------
►-मई:- बार्क से कर्नल उमंग कपूर के नेतृत्व में सेना के चार ट्रक इन्हें लेकर सुबह 3:00 बजे मुंबई एअरपोर्ट रवाना हुए ।
►-32 परिवहन विमान इन्हें लेकर जैसलमेर के सैन्य ठिकाने की ओर रवाना हुआ ।
►- जैसलमेर से सेना के चार ट्रक तीन खेपों में परमाणु साधन व अन्य सामग्री पोकरण ले गए ।
►-सारी चीजें परीक्षण की तैयारी वाली इमारत प्रेयर हॉल में पहुंचाई गई ।
क्या व्हिस्की सर्व करना शुरू किया जब परमाणु डिवाइस उनके निर्धारित चैंबर में रखे जा रहे थे तो दिल्ली से पूछा गया , क्या सिएरा ने कैंटीन में व्हिस्की सर्व करना शुरू कर दिया है? (क्या परमाणु उपकरण को उसके स्पेशल चैंबर (व्हाइट हाउस, व्हिस्की जिसका कोडनेम था) में रख दिया गया है और क्या वैज्ञानिकों (सिएरा) ने काम शुरू कर दिया है ।
थोड़ी देर बाद फिर संदेश आया, क्या चार्ली जू चला गया है और ब्रेवो प्रार्थना में लग गया है?
►- माइक ऑन। (क्या डीआरडीओ की टीम कंट्रोल रूम (जू) चली गई है और क्या बार्क की टीम प्रेयर हॉल (जहां उपकरणों को असेंबल किया जा रहा था) में चली गई है। सैन्य अभियान के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल वर्मा (माइक) प्रगति जानना चाहते हैं ।
** ऐसी कूटनीति कि दुनिया को भनक तक न पड़ी **
------------------------------------------------------------
►-भारतीय राजनेताओं व कूटनीतिज्ञों ने ऐसे बयान दिए, जिससे लगे कि अपनी एटमी स्थिति को लेकर भारत असमंजस में है और वे भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान परमाणु परीक्षण करने के वादे को गंभीरता से न लें ।
►- रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज व विदेश सचिव के. रघुनाथ ने अमेरिकी अधिकारियों को बैठकों में बताया कि भारत ने अभी एटमी टेस्ट के बारे में कुछ तय नहीं किया है और इसके लिए 26 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक बुलाई गई है
►- दोनों ने अमेरिका व विश्व समुदाय को साफ बताया कि भारत अचानक परीक्षण कर चौंकाएगा नहीं ।
►- एटमी साधन पहुंचे ताप नाभिकीय डिवाइस 200 फीट गहराई में एक चैंबर में रखा गया, जिसे व्हाइट हाउस नाम दिया गया था ।
►- विखंडन अर्थात फिशन आधारित परमाणु बम को 150 फीट गहरे गड्ढे ताज महल में रखा गया ।
►- एक किलोटन से कम वाले उपकरण को कुंभकरण नामक चैंबर में रखा गया ।
►- दूसरी सीरीज में टेस्ट किए जाने वाले उपकरणों को जहां रखा गया उन्हें एनटी1 व एनटी2 नाम दिया था ।
►- 10 मई को परीक्षण के तीनों उपकरण अपने चैंबर में रख दिए गए और इन्हें सील किया गया । अंतिम चैंबर अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे सील किया गया परीक्षण के नियत समय से 90 मिनट पहले सबकुछ तैयार था ।
अगर पिछले कुछ वर्ष अच्छे होते तो शायद ये मुसीबत नहीँ आती |
** इनका हुआ परीक्षण **
------------------------------
►- शक्ति 1 : यह दो चरण वाला ताप नाभिकीय उपकरण था। 200 किलो टन की ऊर्जा देने में सक्षम इस उपकरण को परीक्षण के लिए 45 टन की क्षमता का बनाया गया था। वास्तव में यह कोई परमाणु हथियार नहीं था। इसे देश की हाइड्रोजन बम क्षमता जांचने और भविष्य में हथियार बनाने के उद्देश्य से आंकड़े इकट्ठे करने के लिए बनाया गया था। 1000 किलो टीएनटी बारूद के विस्फोट जितनी ऊर्जा निकलने की क्षमता को 1 किलोटन कहते हैं।
►- शक्ति 2 - 15 किलोटन ऊर्जा छोड़ने वाला प्लूटोनियम के विखंडन की प्रक्रिया पर आधारित यह डिवाइस वाकई एक परमाणु हथियार था। इसे बमवर्षक विमान से गिराया अथवा मिसाइल पर लादकर दागा जा सकता था। यह 1974 के पहले परीक्षण में इस्तेमाल डिवाइस का ही परिष्कृत रूप था। परीक्षण से इसमें लाए गए सुधार की पुष्टि हुई।
►- शक्ति 3 - 0.3 किलोटन का यह डिवाइस यह पता लगाने के लिए बनाया गया था कि रिएक्टर में इस्तेमाल होने वाले प्लूटोनियम से परमाणु हथियार बनाया जा सकता है या नहीं। इसके जरिए परमाणु विस्फोट को नियंत्रित करने और जरूरत पड़ने पर ऊर्जा निकास की मात्रा कम करने की भारत की महारत को प्रदर्शित करना भी था।
►- शक्ति 4 - 0.5 किलोटन का यह प्रायोगिक उपकरण था। इसके परीक्षण का उद्देश्य आंकड़े इकट्ठा करना और बम के विभिन्न हिस्सों के प्रदर्शन की जांच करना था।
►- शक्ति 5 - 0.2 किलोटन के इस प्रायोगिक उपकरण में यूरेनियम 233 का इस्तेमाल किया गया, जो प्रकृति में नहीं पाया जाता और थोरियम से चलने वाले देश के फास्ट ब्रीडर रिएक्टरों में बनता है। इसके जरिए भी आंकड़े इकट्ठे किए गए।
►- शक्ति 6 - एनटी3 नामक शाफ्ट में एक और कम ऊर्जा वाला नाभिकीय उपकरण रखा गया था, लेकिन पांच धमाकों के बाद परमाणु ऊर्जा आयोग के तत्कालीन प्रमुख आर. चिदंबरम ने कहा कि वांछित आंकड़े उपलब्ध हो गए हैं। इसके परीक्षण की जरूरत नहीं है। उनके शब्द थे, इसे क्यों जाया किया जाए।
►- * चैबरों को अच्छी तरह सील करने के बाद भी परमाणु विकिरण का खतरा रहता है। अमेरिका में परीक्षण के दौरान ऐसा हो चुका था। इसलिए आबादी की तरफ बह रही हवा के रुख बदलने का इंतजार किया गया।
►- * तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था। फिर दोपहर बाद हवा का बहना लगभग बंद हो गया और परीक्षण करने का निर्णय लिया गया।
►- * परीक्षण स्थल के इंचार्ज डॉ. संथानम ने उल्टी गिनती शुरू करने की प्रणाली की दो चाबियां सुरक्षा के इंचार्ज डॉ. एम. वासुदेव को दीं। उन्होंने एक-एक चाबी बार्क व डीआरडीओ के प्रतिनिधियों को दी। दोनों ने मिलकर उल्टी गिनती की प्रणाली शुरू की।
►- * दोपहर बाद 3:45 बजे तीन परमाणु उपकरणों में विस्फोट हो गया।
* धमाके होते ही क्रिकेट के मैदान जितना हिस्सा जमीन से कुछ मीटर ऊपर उछल गया। हवा में धूल व रेत का गुबार छा गया।
►- * मरु भूमि पर तीन बड़े गड्ढे बन गए।
►- * दो दिन बाद 13 मई को दोपहर 12:21 बजे दो और उपकरणों में विस्फोट किया गया। इनके कंपनों को भूंकपीय शालाओं में रिकॉर्ड नहीं किया जा सका, क्योंकि ये बहुत कम क्षमता के थे।

Bhakti movement (Bhakti Andolan) Gk in HIndi

** भक्ति आंदोलन **
-------------------------
1. भक्ति आंदोलन की शुरुआत कहां से
हुई ?
►-दक्षिण भारत
2. अद्वैतवाद का दर्शन किन्होंने
दिया ?
►-शंकराचार्य
3. भक्ति आंदोलन के प्रसार का श्रेय
किसे जाता है ?
►-12 अलवार, 63 नयनार और संतों
को ।
4. दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन
को उत्तर भारत लाने का श्रेय किसे
जाता है ?
►-रामानंद
5. दक्षिण भारत से भक्ति आंदोलन
को उत्तर भारत किस समय लाया
गया ?
►-12वीं सदी
6. रामानुजाचार्य का जन्म कब और
कहां हुआ ?
►-1017 ई. में पेरम्बुर में ।
7. रामानुजाचार्य ने कौन-सा दर्शन
दिया ?
►-विशिष्टाद्वैत
8. वैष्णव संत रामानंद से
रामानुजाचार्य का क्या संबंध था ?
►-रामानुजाचार्य के शिष्य थे संत
रामानंद
9. किसने भक्ति साधना को मोक्ष
का मार्ग बताया ?
►-रामानंद
10. कबीरदास का जन्म कहां हुआ ?
►-कबीरदास का जन्म सन् 1425 ई. में
वाराणसी के निकट लहरतारा के
पास हुआ था ।
11. कबीर किस शासक के समकालीन
थे ?
►-सिकंदर लोदी
12. कबीर ने किस भक्ति पंथ का
प्रसार किया ?
►-निर्गुण
13. कबीर के अनुयायी को क्या कहते
हैं ?
►-कबीरपंथी
14. कबीर की वाणी किस ग्रंथ में
संकलित हैं ?
►-बीजक
15. गुरुनानक का जन्म कहां हुआ ?
►-गुरूनानक का जन्म पंजाब के
तलवण्डी में 1469 ई. को हुआ ।
16. नानक ने किस धर्म की स्थापना
की ?
►-सिख
17. किस सूफी संत से गुरुनानक
प्रभावित थे ?
►-सूफी संत बाबा फरीद
18. नानक वाणी किस ग्रंथ में
संकलित हैं ?
►-गुरुग्रंथ साहब
19. चैतन्य ने क्या किया ?
►-इन्होंने गोसाई संघ की स्थापना
की ।
20. चैतन्य ने किसकी भक्ति पर जोर
दिया ?
►-कृष्ण भक्ति
21. चैतन्य ने किस दर्शन का
प्रतिपादन किया ?
►-अचिंत्य भेदाभेदवाद दर्शन
22. चैतन्य का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-ई. में बंगाल के नदिया जिले में ।
23. वल्लभाचार्य को क्या कहा
जाता है ?
►-वल्लभाचार्य के भक्ति मार्ग को
पुष्टिमार्ग कहा जाता है ।
24. इनके अनुयायी किस नाम से
विख्यात हुए ?
►-अण्टछाप
25. इनका जन्म कब और कहां हुआ ?
►-1457 ई. में वाराणसी में ।
26. तुलसीदास किसके समकालीन
थे ?
►-अकबर
27. तुलसीदास का जन्म कहां हुआ ?
►-बांदा के राजपुर गांव में (1554 ई.) ।
28. तुलसी ने रामायण की रचना
किस भाषा में की ?
►-अवधी
29. तुलसी के रामायण को क्या कहते
हैं ?
►-रामचरितमानस
30.रैदास ने कौनसे संप्रदाय की नींव
रखी ?
►-रैदास ने रैदासी संप्रदाय की नींव
रखी ।
31.रैदास किसके शिष्य थे ?
►-रामानंद
32.भगवान श्री कृष्ण के किस भक्त ने
रैदास को अपना गुरु बनाया था ?
►-मीराबाई
33. दादू दयाल किस जाति के थे ?
►-धुनिया
34.दादू दयाल का जन्म कब और कहां
हुआ ?
►-1554 ई. में अहमदाबाद के निकट ।
35. किस मुगल शासक ने दादू दयाल
को धार्मिक चर्चा के लिए फतेहपुर
सीकरी आमंत्रित किया था ?
►-अकबर
36. दादू दयाल ने किस संप्रदाय की
स्थापना की ?
►-निपख संप्रदाय
37. महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन का
जनक किसे कहा जाता है ?
►-ज्ञानदेव या ज्ञानेश्वर
38. किसने वरकरी संप्रदाय की
स्थापना की ?
►-नामदेव
39. किसके आराध्य देव पांढरपुर के
बिठोबा या विट्ठल( विष्णु रुप) थे ?
►-नामदेव
40. रामायण पर भावार्थ रामायण
नाम की टीका किसने लिखी ?
►-एकनाथ
41. किसकी भक्ति कविताओं को
अभंग कहा जाता है ?
►-तुकाराम
42. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु
कौन थे ?
►-रामदास
43. आदि शंकराचार्य द्वारा
स्थापित मठ
पीठ-------------------- स्थान
►-ज्योतिष पीठ-------------
बद्रीनाथ (उत्तराखंड)
►-गोवर्धन पीठ--------------पुरी
(उड़ीसा)
►-शारदा पीठ---- -----------द्वा
रिका (गुजरात)
►-श्रृंगेरी पीठ--------------- मैसूर
(कर्नाटक)
44. चार भक्ति सम्प्रदाय
►-श्री सम्प्रदाय ---------------
रामानुजाचार्य
►-ब्रह्म सम्प्रदाय---------------
मध्वाचार्य
►-रुद्र सम्पद्राय --------------विष्णु
स्वामी
►-सनकादि सम्प्रदाय --------
निम्बार्काचार्य

Timur's invasion In Hindi GK

** तैमूरलंग का आक्रमण **
-------------------------------
1. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण
किया ?
►-1398 ई.
2. तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और
दीपालपुर का शासक नियुक्त
किया ?
►-खिज्र खां
3. तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली
को लूटा ?
►-15 दिनों तक
4. सैयद वंश
►-इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी

5. सल्तनत काल में शासन करने वाला
एक मात्र शिया समुदाय का वंश
कौन-सा था ?
►-सैयद वंश
6. सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की
उपाधि किसने ली ?
►-खिज्र खां
7. खिज्र खां का शासन कब से कब तक
माना जाता है ?
►-1414 ई.-1421 ई. तक
8. यमुना के किनारे किस शहर की
स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ?
►-मुबारकाबाद
8. 'तारीख-ए-मुबारक शाही' की
रचना किसने की है ?
►-याह्या अहमद सरहिंदी
9. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन
था ?
►-अलाउद्दीन आलम शाह
10. लोदी वंश
►-लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय
बहलोल लोदी को जाता है ।
11. बहलोल लोदी अफगानों की
किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित
था ?
►-शाहूखेल
12. दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद
बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि
धारण की ?
►-गाजी
13. बहलोल लोदी ने किस नाम से
सिक्का जारी किया था जो अकबर
के शासन काल तक प्रचलित रहा ?
►-बहलोली
14. लोदी वंश का कौन-सा शासक
अपने सरदारों को 'मकसद ए अली'
कहकर पुकारता था ?
►-निजाम खां
15. लोदी वंश का कौन-सा शासक
अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी
खड़ा रहता था ?
►-निजाम खां
16. निजाम खां किसका पुत्र था ?
►-बहलोल लोदी
17. बहलोल लोदी की मृत्यु कब हुई ?
►-1489 ई.
18. बहलोल लोदी ने किस शहर को
दिल्ली सल्तनत में मिलाया ?
►-जौनपुर
19. उस समय जौनपुर पर किस वंश का
शासन था ?
►-शर्की वंश
20. सिकंदर लोदी
►-सिकंदर लोदी का शासन काल
1489-1517 ई. तक रहा ।
21. सिंकदर लोदी किस माता का
पुत्र था ?
►-स्वर्णकार हिंदू माता
22. सिंकदर लोदी की माता का
क्या नाम था ?
►-जयबंद
23. सुल्तान सिकंदर शाह के नाम से
किसने शासन शुरू किया ?
►-निजाम खां
24. बनारस का युद्ध किसके बीच हुआ
था ?
►-सिकंदर शाह और हुसैन शाह शर्की
के बीच ।
25. भूमि मापने के लिए सिकंदर लोदी
ने किस पैमाने का प्रचलन किया ?
►-गजे सिकंदरी
26. सिकंदर लोदी के समय संस्कृत के
आयुर्वेद ग्रंथ का अनुवाद फारसी में
किस नाम से हुआ ?
►-फरहंगे सिकंदरी
27. किसने नागरकोट के ज्वालामुखी
मंदिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़े
को कसाईयों को मांस तोलने के लिए
दे दिया था ?
►-सिकंदर लोदी
28. आगरा को कब और किसने
बसाया ?
►-1504 ई. में सिकंदर लोदी ने ।
29. सिकंदर लोदी ने आगरा को किस
मकसद से अपनी राजधानी बनाया ?
►-राजस्थान को जीतने के लिए ।
30. सिकंदर लोदी के शासन काल में
संगीत कला श्रेष्ठ ग्रंथ कौन-सा है ?
►-लज्जत ए सिकंदर शाही
31. संत कबीरदास किसके समकालीन
थे ?
►-सिकंदर लोदी
32. किस उपनाम से सिकंदर लोदी ने
फारसी में कविताएं लिखी ?
►-गुलरुखी
33. सिकंदर लोदी की मृत्यु किस
बीमारी की वजह से हुई थी ?
►-गले की बीमारी
34. इब्राहिम लोदी
►-1517 ई. में दिल्ली की गद्दी पर
इब्राहिम लोदी बैठा ।
35. दिल्ली सल्तनत का अंतिम
शासक कौन था ?
►-इब्राहिम लोदी
36. इब्राहिम लोदी ने किस शहर में
अपना राज्याभिषेक करवाया ?
►-आगरा
37. इब्राहिम लोदी ने किसको
हराकर ग्वालियर को दिल्ली
सल्तनत में मिला लिया ?
►-मानसिंह के पुत्र विक्रमाजीत
38. इब्राहिम लोदी किसके पराजित
हुआ ?
►-राणा सांगा
39. बिहार के किस शासक ने खुद को
स्वतंत्र घोषित किया जिसे
इब्राहिम लोदी नियंत्रित नहीं कर
सका ?
►-बहार खां
40. पानीपत की लड़ाई कब हुई ?
►-21 अप्रैल 1526 ई.
41. पानीपत की लड़ाई किसके बीच
हुई ?
►-इब्राहिम लोदी और बाबर
42. पानीपत की लड़ाई में किसकी
हार हुई ?
►-इब्राहिम लोदी
43. बाबर को भारत पर आक्रमण करने
के लिए किसने निमंत्रण दिया था ?
►-पंजाब के शासक दौलत खां लोदी
और इब्राहिम लोदी के चाचा आलम
खां ।
44. मोठ की मस्जिद का निर्माण
किसने करवाया ?
►-सिकंदर लोदी के वजीर ने ।
45. सल्तनत काल में मुख्य रूप से कितने
कर लिए जाते थे ?
►-उक्ष- मुसलमानों से लिया जाने
वाला कर ।
►-खराज- गैर-मुसलमानों से लिया
जाने वाला कर ।
►-जकात- मुसलमानों पर धार्मिक कर

►-जजिया- गैर मुसलमानों पर
धार्मिक कर ।

Maratha Empire Hindi GK

** मराठा साम्राज्य **
--------------------------
1. मराठा शक्ति का उदय कब हुआ ?
►-17 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ।

2. किसके नेतृत्व में 17वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में मराठा शक्ति का जन्म हुआ ?
►-शिवाजी

3. शिवाजी का जन्म कब और कहां हुआ ?
►-1627 ई. में पुणे के शिवनेर जिले में ।

4. शिवाजी के गुरु का क्या नाम था ?
►-कोणदेव

5. शिवाजी ने अपने दरबार में किस भाषा का इस्तेमाल किया ?
►-मराठी

6. शिवाजी की कर प्रणाली किस पर आधारित थी ?
►-मलिक अम्बर की कर प्रणाली पर ।

7. जमीन को मापने के लिए किस मात्रक का उपयोग किया जाता था ?
►-काठी एवं मानक छड़ी ।

8. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
►-समर्थ रामदास

9. 1656 ई. में शिवाजी ने किस जगह को अपनी राजधानी बनाई ?
►-रायगढ़

10. बीजापुर के शासक सुल्तान अली आदिल शाह ने 1659 ई. में किसे
शिवाजी को नियंत्रित करने के लिए भेजा था ?
►-अफजल खां

11. औरंगजेब ने सबसे पहले किसे शिवाजी को नियंत्रिक करने के लिए भेजा ?
►-शाइस्ता खां

12. किसके कहने पहल राजा जय सिंह ने शिवाजी से युद्ध किया और शिवाजी को संधि करने पर विवश कर
दिया ?
►-औरंगजेब

13. पुरंदर की संधि किसके बीच हुई थी ?
►-जय सिंह और शिवाजी के बीच

14. शिवाजी और उनके पुत्र शम्भा जी को कहां नजबंद किया गया था और नजबंदर करने बाद दोनों भागने में
सफल भी रहे ?
►-आगरा के जयपुर भवन

15. शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कहां करवाया और छत्रपति की
उपाधि धारण की ?
►-रायगढ़ के दुर्ग में (महाराष्ट्र)

16. 16 जून 1674 ई. को शिवाजी ने रायगढ़ (दुर्ग) में किस प्रसिद्ध विद्वान से अपना राज्यभिषेक
करवाया ?
►-श्री गंगाभट्ट (काशी के प्रसिद्ध विद्वान)

17. शिवाजी ने सूरत को कब लूटा ?
►- ई. और 1679 ई.

18. भू-राजस्व के लिए राज्य को कितनी ईकाइयों में बांटा गया था ?
►-16 ईकाइयों
19. शिवाजी की आय का मुख्य साधन क्या था ?
►-चौथ ( हर साल वसूल किया जाने वाला कर)
20. आय का दूसरा मुख्य साधन क्या था ?
►-सरदेशमुखी ( यह राज्यों की आय का 1/10 भाग होता था)
21. नियमित घुड़सवार सैनिक को क्या कहा जाता था ?
►-पागा
22. अस्थायी घुड़सवाल सैनिकों को क्या कहा जाता था ?
►-सिलहदार
23. शिवाजी की मृत्यु के बाद मराठा साम्राज्य की गद्दी किसने संभाली ?
►-शम्भा जी
24. शम्भा जी और उसके सहयोगी कवि कलश की हत्या किसने करवा दी ?
►-औरंगजेब
25. शम्भा जी की मृत्यु के बाद किसे छत्रपति घोषित किया गया ?
►-शिवाजी के दूसरे पुत्र राजाराम को ।
26. राजाराम ने किसे अपनी दूसरी राजधानी बनाई ?
►-सतारा
27. राजाराम की मृत्यु के बाद किसके हाथों में शासन की कमान आ गई ?
►-ताराबाई ( राजाराम की विधवा)
28. 18 सालों तक मुगलों के बंदी रहने के बाद किसे बहादुरशाह प्रथम ने मुक्त किया ?
►-शाहू ( शम्भाजी के साथ शाहू को औरंगजेब ने बंदी बना लिया था)
29. शाहू को बाहुदरशाह प्रथम ने कब मुक्त किया ?
►-1707 ई.
30. शाहू ने खेड़ा का युद्ध कब और किसके साथ किया ?
►-1707 ई. में ताराबाई के साथ ।
31. अपनी शक्ति में वृद्धि के लिए शाहू ने किसे मराठा राज्य का पेशवा नियुक्त किया ?
►-बालाजी विश्वनाथ
32. दिल्ली पर पहली बार आक्रमण करने वाला पेशवा कौन था ?
►-बाजीराव प्रथम
33. कितनी वर्ष की आयु में बाजीराव प्रथम पेशवा बना ?
►-20 वर्ष
34.किस महिला से संबंध होने के कारण बाजीराव प्रथम चर्चित रहा ?
►-मस्तानी
35. पालखेड़ा का युद्ध किसके बीच हुआ ?
►-बाजीराव प्रथम और निजामुलमुल्क के बीच ( 1728 ई.)
36. नाना साहब के नाम से किसे जाना जाता है ?
►- बाजीराव का बेटा बालाजी बाजीराव पेशवा
37. अंतिम पेशवा कौन था ?
►-बाजीराव द्वितीय
38. पेशवा पद को किसने समाप्त किया ?
►-अंग्रेज
39. किस युद्ध के बाद पेशवा पद को खत्म किया गया ?
►-तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध ।

Friday 27 March 2015

Common gk question and answers related with India in Hindi

भारत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकरियाँ जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है

1. भारत की पहली डाक टिकट प्रकाशित की गई - 1852 में कराची में

2. भारत में पहली कोयले की खान - रानीगंज (1820)

3. भारत में पहली जल विद्युतीय परियोजना - 1902 में कावेरी

4. भारत की पहली ट्रेन - मुम्बई से ठाणे (1853)

5. भारत की पहली बिना गीत की फिल्म - जेबीएच वाडिया की नौजवान (1937)

6. भारत का पहला राकेट - रोहणी (1967)


7. भारत का पहला नवोदय विद्यालय - नावेगांव खैरी (नागपुर)

8. भारत का पहला उपग्रह - आर्यभट् (1975)

9. भारत की पहली प्रिटिंग प्रेस - 1556 में पुर्तगालियों द्वारा गोवा

10. भारत की पहली इस्पात फैक्टी - टाडा जमशेदपुर (1907)

11. भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय -पंतनगर विश्व विद्यालय (1960)

12. भारत का पहला नेशनल पार्क - जिम कार्बेट (1935)

13. भारत की पहली हवाई उड़ान - इलाहाबाद सेनैनी (1911)

14. भारत का पहला जूट कारखाना - रिसरा (कलकत्ता में 1855)

15. भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री - चेन्नई (1904)

16. भारत का पहला प्रदेश जहां महिला न्यायालय बना - आंध्र प्रदेश

17. भारत की पहली रबड़ की फैक्टी - बरेंली (1955)

18. भारत का सबसे पहला आम चुनाव - 1952 में किया गया।

Friday 20 March 2015