Sunday 15 March 2015

Interesting facts of Human body in Hindi GK

शरीर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ...
**************************************************************
1. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि शिर्फ एक सिरे से जुडी होती है.
2. मनुष्य का दाया फेफडा, बाएँ फेफडे से बड़ा होता है क्योकि उसने दिल को जगा देनी होती है.
3. आपकी हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ सकते.
4. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.
5. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है.
6. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे.
7. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं .
8. आपके सिर में 22 हड्डिया होती है.
9. टैलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते है.
10. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है.
11. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बौलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा.
12. दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है.
13. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है.
14. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते है.
15. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है.
16. बुद्धीमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है.
17. आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है.
18. मनुष्य के एक बाल की आयु 3 से 7 साल तक की होती है.