Tuesday, 17 March 2015

Hindi GK Quiz 5 Questions and Answer

सामान्य ज्ञान क्विज
कला और संस्कृत के अन्तर्गत भारत के मन्दिर मस्जिद एवं गुऱद्वारे प्रश्नोत्तरी

1. प्रसिद्ध तिरुपाल मन्दिर कहाँ अवस्थित है?
(A) भद्राचलम (B) चिदम्बरम
(C) हम्पी (D) श्रीकालहस्ती

2. साँची का महान स्तूप है–
(A) उत्तर प्रदेश में (B) मध्य प्रदेश में
(C) अरुणाचल प्रदेश में (D) आन्ध्र प्रदेश में

3. तंजाबूर में वृहदेश्वर मन्दिर के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) मन्दिर चोल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है।
(B) इसे सम्राट राजराज द्वार बनवाया गया था।
(C) मन्दिर ग्रेनाइट से निर्मित है
(D) मन्दिर भगवान विष्णु को समर्पित स्मारक है।

4. निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मन्दिर स्थित है?
(A) औरंगाबाद (B) नासिक
(C) ग्वालियर (D) गोलकुण्डा

5. निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मंदिर स्थित है?
(A) भावनगर (B) माउण्ट आबू
(C) नासिक (D) उज्जैन

Answers: 1. (C), 2. (B), 3. (D), 4. (A), 5. (A)