Tuesday 3 March 2015

Games Related Gk Question Answer in Hindi

खेलकूद प्रश्नोत्तरी
1. विश्व कप फुटबॉल् का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश
को प्राप्त है?
(A) इटली (B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील (D) जर्मनी

2. प्रथम एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया?
(A) 1971 ई. (B) 1972 ई.
(C) 1974 ई. (D) 1975 ई.

3. भारत में प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे–
(A) लाला अमरनाथ (B) विजय हजारे
(C) सी. के. नायडू (D) वीनू. मांकड़

4. प्रथम बार वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया?
(A) 1993 ई. (B) 1994 ई.
(C) 1995 ई. (D) 1996 ई.

5. ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पद्र्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय
महिला कौन है?
(A) के. डी. जाधव (B) लिएण्डर पेस
(C) राज्यवद्र्धन सिंह राठौर (D) मिल्खा सिंह

उत्तर : 1. (C), 2. (A), 3. (C), 4. (C), 5. (A)