जैव प्रक्रम
वे सभी प्रक्रम जो संयुक्त रूप से जीव के अनुरक्षण का कार्य करते है , जैव प्रक्रम कहलाते है ।
पोषण
भोजन ग्रहण करना, पचे भोजन का अवशोषण एवं शरीर द्वारा अनुरक्षण के लिए उसका उपयोग, पोषण कहलाता है।
पोषण के आधार पर जीवों को दो समूह में बांटा जाता है।
स्वपोषी पोषण
स्वपोषी पोषण हरे पौधों में तथा कुछ जीवाणुओं जो प्रकाश संश्लेषण कर सकते हैं, में होता है ।
प्रकाश संश्लेषण
यह वह प्रक्रम है जिसमें स्वपोषी बाहर से लिए पदार्थों को ऊर्जा संचित रूप में परिवर्तित कर देता है ।
प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री
प्रकाश संश्लेषण के दौरान निम्नलिखित घटनाएं होती है
रंध्र
पत्ती की सतह पर जो सूक्ष्म छिद्र होते हैं, उसे रंध्र कहते हैं।
रंध्र के प्रमुख कार्य
1.प्रकाश संश्लेषण के लिए गैसों का अधिकांश आदान-प्रदान इन्हीं छिद्रों के द्वारा होता है।
2.वाष्पोत्सर्जन प्रक्रिया में जल (जल वाष्प के रूप में) रंध्र द्वारा निकल जाता है।
चित्र . रंध्र -पत्ती की सतह पर सूक्ष्म छिद्र श्वसन गैसों के विनिमय और वाष्पोत्सर्जन के लिए खुलते बंद होते हैं ।