Friday 7 August 2015

Students important tips to be successful in the competitive examinations

➡ पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें, बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े। लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता, बल्कि नींद आने लगती है ।
➡ पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
साथ ही पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
➡ शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये।
➡ चित्रों, मानचित्रो, ग्राफ, रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। ये अधिक समय तक याद रहते है
➡ कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े।