Tuesday 10 March 2020

अबीर/गुलाल कैसे बनाया जाता हैं?

आइये जाने गुलाल क्या है और कैसे बनता है?
गुलाल या अबीर जिसे सूखा रंग भी कहते है, होली का श्रृंगार हैं. इसके बिना होली अधूरा हैं. ये सामान्यतया दो प्रकार के होते हैं.

  • रासायनिक गुलाल
  • जैविक गुलाल
रासायनिक गुलाल
आजकल वनस्पति पदार्थों की दुर्लभता की वजह से रासायनिक गुलाल का प्रचलन बहुत बढ़ गया है. बाजार में डब्बा बंद गुलाल जो कि काफी सस्ती होते हैं यह सब रासायनिक गुलाल होते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कौन से गुलाल कौन से रासायनिक पदार्थ से बनाए जाते हैं

  • काला रंग - लेड ऑक्साइड
  • हरा रंग - कॉपर सल्फेट
  • पर्पल रंग - क्रोमियम आयोडाइड
  • रूपहला रंग -  एल्युमिनियम ब्रोमाइड
  • नीला रंग - प्रशियन ब्लू
  • लाल रंग - मर्करी सल्फेट
  • सूखे गुलाल - एस्बेस्टस या सिलिका

जैविक गुलाल
होली में जैविक गुलाल का प्रयोग करना बहुत ही लाभप्रद होता है. जैविक गुलाल पारंपरिक तरीकों से प्रकृति के पदार्थों से बनाया जाता है. इसके लिए पेड़ पौधे फल सब्जियां तथा पत्तियों का इस्तेमाल होता है. आइए आपको बताते हैं कौन कौन थे फल तथा पेड़ पौधे का इस्तेमाल करके जैविक गुलाल बनाए जाते हैं.

  • चुकन्दर
  • हल्दी , हल्दी पाउडर
  • बेल और अनार के छिलके
  • यूकेलिप्टस की छाल
  • प्याज का उपरी छिलका
  • इमली के बीज
  • चंदन की लकड़ी
  • गुड़हल के फूल 
  • अनार
  • हिना 
  • गुलमोहर की पत्तियों 
  • मेंहदी चूर्ण