Wednesday 29 July 2015

Indian polity and constitution

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान →
1. संविधान के ग्यारहवें भाग (Eleventh Schedule) में ग्राम पंचायतों के न्याय क्षेत्रों (Jurisdiction) में कितने विषय रखे गए हैं? – 29
.
2. किस समिति की सिफारिश पर भारत के संविधान में नागरिकों के 'मूल कर्त्तव्यों' (Fundamental Duties) को जोड़ा गया? – स्वर्ण सिंह समिति
.
3. कोई बिल 'सेलेक्ट कमेटी' (Select Committee) को कब भेजा जाता है? – द्वितीय वाचन (Second reading) के पश्चात्
.
4. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटर कौन होते हैं? – संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्य
.
5. संविधान के किस संशोधन के अनुसार 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा
मौलिक अधिकार बन गई है? – 86वें संविधान संशोधन अधिनियम
.
6. संविधान का कौनसा अनुच्छेद केन्द्रीय सरकार को नये राज्य के गठन के लिए अधिकृत करता है? – अनुच्छेद 3
.
7. उपराष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में उठे मामलों में कौन निर्णय लेता है? – सर्वोच्च न्यायालय
.
8. भारत के संविधान में 'रूल ऑफ लॉ' (Rule of Law) का तत्व किस मौलिक अधिकार में प्रतिबिम्बित होता है? – समानता के अधिकार (Right to Equality)
.
9. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के किसी सदस्य को किस प्रकार उसके पद से हटाया जा सकता है? – राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की अनुशंसा पर
.
10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of Inida) की रिपोर्ट किसको भेजी जाती है? – राष्ट्रपति