Sunday 26 July 2015

Science (biology) question answer

16. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?
उत्तर- आंख से
17. प्रकाश के प्राथमिक रंग कौनसे हैं?
उत्तर- लाल, हरा व नीला (RGB)
18. ह्रदय के लिए उपयोगी यंत्र पेस मेकर का क्या कार्य है?
उत्तर- दिल की धड़कन नियमित बनाए रखना
19. मानव शरीर में रूधिर बैंक का कार्य कौन करता है?
उत्तर- तिल्ली
20. मानव शरीर में रक्त के शुद्धिकरण को कहते हैं?
उत्तर- डायलेसिस
21. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?
उत्तर- हीमोग्लोबिन
22. एथेलीट फूट बीमारी किसके कारण होती है?
उत्तर- फफूंद से