Thursday 30 July 2015

General Science and Technology

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
1. घर्षण विद्युत (Frictional Electricity) की खोज किसने की? – थेल्स (Thales) ने
.
2. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है, क्योंकि – वहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल (rms) वेग से कम है.
.
3. 'भारी जल' (Heavy Water) का क्वथनांक है. – 101.4°C
.
4. किस ताप स्केल पर ऋणात्मक ताप नहीं होता? – केल्विन स्केल पर
.
5. 'वेबसाइट के पते' (Address) में 'http' पद का अर्थ है– हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकोल
.
6. केवल एक ही तत्व से बना बहुमूल्य जेमस्टोन है. – हीरा
.
7. घेंघा रोग (Goitre) किसकी कमी से होता है? – थाइरॉक्सीन (Thyroxine) की कमी से
.
8. ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (O.R.S.) का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है? – दस्तों के उपचार में
.
9. 'कीटों का अध्ययन' (Study of Insects) क्या कहलाता है? – एन्टोमोलोजी (Entomology)
.
10. विटामिन B12 की सरंचना किसने निर्धारित की? – हॉजकिन ने