Friday 24 July 2015

Read fun and interesting facts in hindi

1. अगर आप शरमा रहे हों या शर्मिंदा महसूस कर रहें हो तो आपके पेट के अंदर का रंग लाल हो जाता है।
.
2. लड़कियां भाषा लड़कों की तुलना में जल्दी सीखती है और अधिक कठिन शब्दों का प्रयोग करती हैं।
.
3. अगर आप कम सोते हैं तो आपके वजन बढने की संभावना बढ जाती है।
.
4. खुद को दर्पण में ज्यादा समय तक देखने के बाद लोग अपने लुक्स के प्रति चिंताग्रस्त हो जाते हैं।
.
5. तेज ध्वनि पर संगीत सुनने से आंखों की देखने की क्षमता प्रभावित होती है। यही वजह है कि लोग दूर की चीज देखने के लिए ईयरफोन निकल लेते हैं।
.
6. बिस्तर में लेटे हुए मैसेज करते हुए 95 प्रतिशत लोगों का मोबाइल उनके चेहरे पर गिरा है।
.
7. आपके मोजो में से बदबू आ रही है? उन्हें एक रात फ्रिजर में रख दीजिए। ठंडक से बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू आना बंद हो जाएगी।
.
8. कोई आपकी बातों में रुचि ले रहा है या नही, यह जाचंने के लिए अपने हाथ बांध लीजिए। अगर सामने वाला भी अपने हाथ बांध ले तो वह भी बातचीत में रुचि ले रहा है।
.
9. अगर आप अक्सर म्यूजिक सुनते हैं तो इससे ब्रेन ट्यूमर का खतरा कम हो जाता है।
.