*.कैंडिडेट शब्द लेटिन भाषा के ‘candidates’ शब्द से लिया गया है।
*.भारत में इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लमिटेड और भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किये गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का सर्वप्रथम प्रयोग केरल में किया गया था।
*.1996 में तमिलनाडु के मोडाकुरची विधान सभा क्षेत्र 1033 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे तथा मतपत्र एक पुस्तिका के रूप में था जो कि एक रेकॉर्ड है।
*.1988 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
*.मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी और अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी दोनों का ही चुनाव चिह्न हाथी है।
*.अटल बिहारी बाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने छः अलग अलग चुनाव क्षेत्रों से चुनाव जीता हैः 1957 और 1967 में बलरामपुर से, 1971 में ग्वालियर से, 1977 और 1980 में नई दिल्ली से, 1991 में विदिशा से, 1956 में गांधीनगर से और 1991, 1996, 1998 तथा 2004 में लखनऊ से। वे चार अलग-अलग राज्यों – उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली – से चुनाव जीतने वाले एकमात्र नेता भी हैं।
*.भारत में इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लमिटेड और भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किये गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का सर्वप्रथम प्रयोग केरल में किया गया था।
*.1996 में तमिलनाडु के मोडाकुरची विधान सभा क्षेत्र 1033 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे तथा मतपत्र एक पुस्तिका के रूप में था जो कि एक रेकॉर्ड है।
*.1988 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
*.मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी और अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी दोनों का ही चुनाव चिह्न हाथी है।
*.अटल बिहारी बाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने छः अलग अलग चुनाव क्षेत्रों से चुनाव जीता हैः 1957 और 1967 में बलरामपुर से, 1971 में ग्वालियर से, 1977 और 1980 में नई दिल्ली से, 1991 में विदिशा से, 1956 में गांधीनगर से और 1991, 1996, 1998 तथा 2004 में लखनऊ से। वे चार अलग-अलग राज्यों – उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली – से चुनाव जीतने वाले एकमात्र नेता भी हैं।