Wednesday 29 July 2015

About President of india

01. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
राष्ट्रपति
02. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे)
03.दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का
नाम क्या है ?
डॉ. एस राधाकृष्णन
04. किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र
की मतगणना करनी पड़ी ?
वी.वी. गिरी
05. उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और
फिर बाद में निर्विरोध चुने गए ?
नीलम संजीव रेड्डी
06. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम ?
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
07. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया
है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है ?
अनुच्छेद 52
08. भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है ?
राष्ट्रपति
09. भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें
निहित है ?
राष्ट्रपति
10. भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या
होनी चाहिए ?
संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति
तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
a) भारत का नागिरक हो ।
b) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
c) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
d) चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो