Wednesday 22 July 2015

Trivia mirror in hindi

01.चाणक्य किस विद्या केंद्र से सम्बन्धित है---तक्षशिला।

02.गुजरात में 'साबरमती आश्रम' की स्थापना गांधीजी ने किस वर्ष की थी---1915 में ।

03.अन्तर्राष्टीय अहिंसा दिवस किस महापुरुष के जन्म दिवस पर मनाया जाता है---महात्मा गांधी के जन्म दिवस (2 अक्टूबर) पर ।

04.शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किए जाते है---विज्ञान के क्षेत्र में ।

05.प्रशिद्ध गीत 'जरा याद करो कुर्बानी ' के रचनाकार कौन थे ---कवि प्रदीप ।

06.'₹' चिन्ह् किस देश की मुद्रा का चिन्ह् है---भारत ।

07.बिम्बिसार ने अपने राजवैध जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था---अवंति ।

08.भारतीयो के लिए महान् 'सिल्क मार्ग ' किसने आरम्भ करवाया ---कनिष्क ।

09.प्राचीनकाल का महान् वैयाकरण पतंजलि किसका समकालीन था---पुष्यमित्र शुंग ।

10.अरब यात्री सुलेमान ने किस पाल शासक को प्रतिहारों और राष्ट्रकूटों से अधिक शक्तिशाली बताया है---देवपाल को ।

11.टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ दिल्ली कौन लाया ---फिरोज शाह तुगलक ।

12.गांधीजी ने भारत में प्रथम उपवास सत्याग्रह किस घटना के विरोध में किया---अहमदाबाद के मिल मजदूरों की हड़ताल की घटना के विरोध में ।

13.असहयोग आन्दोलन मुख्यतः किस कारण से वापस ले लिया गया था---चौरी-चौरा काण्ड ।

14.कांग्रेस छोड़ने के बाद 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली ,जिसका नाम था--- फॉरवर्ड ब्लॉक ।

15.किस आन्दोलन के दौरान बाल गंगाधर तिलक को 'लोकमान्य 'की उपाधि दी गई थी---होमरूल आन्दोलन के दौरान ।