Friday 3 July 2015

HIV, WHO Hindi GK Current Affairs

देश का वह पहला देश कौन सा है जिसने माँ से बच्चे को फैलने वाले HIV संक्रमण को रोकने में सफलता हासिल कर ली है, जिसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 1 जुलाई 2015 को आधिकारिक घोषणा की? – क्यूबा (Cuba)
विस्तार: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने क्यूबा के द्वारा हासिल इस उपलब्धि विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल कुछ सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना है। उल्लेखनीय है कि क्यूबा में वर्ष 2013३ में सिर्फ दो ऐसे बच्चे पैदा हुए थे जिन्हें माँ से HIV संक्रमण हासिल हुआ था। इसके बाद क्यूबा में ऐसे बच्चों की संख्या शून्य हो गई है क्योंकि देश में इस प्रकार के संक्रमण को रोकने की दिशा में काफी प्रयास किए गए तथा इसके लिए प्रयुक्त एण्टी-रेट्रोवाइरल औषधियों की पहुँच को व्यापक किया गया। इसके अलावा क्यूबा में गर्भवती महिलाओं में HIV संक्रमण की जाँच करने, सिज़ेरियन डिलीवरी (caesarean deliveries) पर जोर देने और स्तनपान के विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में भी काफी प्रयास किए गए हैं।