Friday 17 July 2015

General knowledge in hindi

01. दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है? --- मिथेन
02. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है? --- लैक्टिक अम्ल
03. अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है? --- टार्टरिक अम्ल
04. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है --ऑरगेनोलॉजी
05. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?--तंत्रिका कोशिका
06. दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? --- डेंटाइन के
07. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?--पैरामीशियम
08. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?---एक भी नहीं
09. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है ? --- विटामिन A
10. निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?- चावल