Tuesday 21 July 2015

Civics our constitution Article 38, 39

समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
- अनुच्छेद 39 A
*. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न हैं?
- राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त प्रवर्तनीय नहीं है जबकि मूल अधिकार प्रवर्तनीय है
*. भारतीय संविधान के कौन से संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्य की नीति– निर्देशक तत्वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है?
- 42वाँ
*. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
- अनुच्छेद 38
*. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?
- 14 वर्ष