Monday 20 July 2015

What are differences among IN, INTO, ON, ONTO? With example.

जानिए In, Into, On, Onto में क्‍या है अंतर?
===============================
अंग्रेजी में लिखते या बोलते समय ज्यादातर कंफ्यूजन Preposition को लेकर होता है. Preposition का उपयोग करने के लिए कोई तय नियम नहीं है. कई ऐसे प्रिपोजिशन हैं जो दिखने में तो एक जैसे लगते हैं लेकिन इनका मतलब अलग-अलग होता है.
Preposition: यह एक ऐसा शब्द है जो noun या pronoun से पहले लगता है और दूसरे शब्दों के साथ संबंध बताता है, Preposition कहलाता है.
1. In: इस Preposition का प्रयोग पोजिशन बताने के लिए किया जाता है. वहीं, इसका उपयोग बड़े एरिया को बताने के लिए भी किया जाता है.
Example: (i) I am living in Delhi (ii)You are in the house
2. Into: इसका प्रयोग मूवमेंट बताने के लिए होता है. खास कर के उस verb के साथ जिसका उपयोग हम वाक्‍य में मूवमेंट दिखाने के लिए करते हैं.
Example: (i) She walked into the room. (ii) He is jumping into the well.
जैसा फर्क In और Into में होता है कुछ ऐसा ही फर्क on और onto में भी होता है:
3. On: वस्तु और व्यक्ति की पोजिशन को दिखाने के इसका उपयोग किया जाता है.
Example: (i) Your books are on the table (ii) He is standing on the roof
4. Onto: इसका उपयोग हम मूवमेंट बताने के लिए करते हैं. Onto का प्रयोग तेज या झटके से किए गए मूवमेंट के लिए भी होता है.
Example: (i) He Put the bag onto the table. (ii) The Path leads onto the park.
===============================
अंग्रेजी में लिखते या बोलते समय ज्यादातर कंफ्यूजन Preposition को लेकर होता है. Preposition का उपयोग करने के लिए कोई तय नियम नहीं है. कई ऐसे प्रिपोजिशन हैं जो दिखने में तो एक जैसे लगते हैं लेकिन इनका मतलब अलग-अलग होता है.
Preposition: यह एक ऐसा शब्द है जो noun या pronoun से पहले लगता है और दूसरे शब्दों के साथ संबंध बताता है, Preposition कहलाता है.
1. In: इस Preposition का प्रयोग पोजिशन बताने के लिए किया जाता है. वहीं, इसका उपयोग बड़े एरिया को बताने के लिए भी किया जाता है.
Example: (i) I am living in Delhi (ii)You are in the house
2. Into: इसका प्रयोग मूवमेंट बताने के लिए होता है. खास कर के उस verb के साथ जिसका उपयोग हम वाक्‍य में मूवमेंट दिखाने के लिए करते हैं.
Example: (i) She walked into the room. (ii) He is jumping into the well.
जैसा फर्क In और Into में होता है कुछ ऐसा ही फर्क on और onto में भी होता है:
3. On: वस्तु और व्यक्ति की पोजिशन को दिखाने के इसका उपयोग किया जाता है.
Example: (i) Your books are on the table (ii) He is standing on the roof
4. Onto: इसका उपयोग हम मूवमेंट बताने के लिए करते हैं. Onto का प्रयोग तेज या झटके से किए गए मूवमेंट के लिए भी होता है.
Example: (i) He Put the bag onto the table. (ii) The Path leads onto the park.