Tuesday, 21 July 2015

History question answer in hindi

1 (7वां) ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (2015) कहाँ संपन्न हुआ?- रूसी के उफा शहर में
2 अरुणाचल प्रदेश स्थित चांगलांग जिले में तितली किस प्रजाति की खोज की गई?- बैंडेड टिट
3 नासा के किस अन्तरिक्ष यान ने प्लूटो के सन्निकट पहुंचने का कीर्तिमान स्थापित किया?- न्यू होराईजन्स
4 विश्व स्तर पर पहली बार विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया?- 15 जुलाई 2015 को
5 संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को औपचारिक रूप से 16वां प्रमुख गैर–नाटो सहयोगी (MNNA) मनोनीत कर दिया?- ट्यूनीशिया को
6 किस भारतीय चित्रकार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया?- सैयद हैदर रजा
7 रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीपीपी मॉडल के तहत बनें भारत के प्रथम रेलवे लाइन का कहाँ उद्घाटन किया?- गुजरात में
8 उच्चतम न्यायालय ने किन दो आईपीएल फ्रेंचाइजी को दो साल के लिए निलंबित कर दिया?- ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ एवं ‘राजस्थान रॉयल्स’
9 विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट-2015 के महिला युगल का खिताब किस जोड़ी ने जीता?- सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
10 हाल ही में किस क्रिकेट खिलाडी ने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में 16 रन पर 6 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई?- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा