Wednesday, 8 July 2015

Computer question series GK in Hindi

1. इंटरनेट पर जनगणना करने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
- सिंगापुर
2. विश्व में सबसे कम उम्र के वेब डिजाइनर होने का गौरव किसने प्राप्त किया ?
- अजय पुरी
3. ‘परम पद्म’ भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर है। इस सुपर कम्प्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया है ?
- पुणे स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक)
4. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किससे नापी जाती है ?
- बिट्स
5. सूचना राजपथ किसे कहते हैं ?
- इंटरनेट
6. इंटरनेट के आविष्कारक कौन माने जाते है ?
- डॉ. विंट सर्फ
7. विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
- 2 दिसम्बर
8. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
- महाराषटर।।