Sunday, 9 August 2015

Question asked in SSC examination

SSC एग्जाम में पूछे गए Question
----------------------------------------------
Q. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला प्रथम भारतीय समाचारपत्र है।
Ans:- द हिंदू
Q. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका है।
Ans:- इंडिया टूडे
Q. वायुयान कि गति किससे मापी जाती है?
Ans:- टैकोमीटर
Q, 'ब्लैक होल' सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
Ans:- एस. चन्द्रशेखर ने
Q. बुध्द ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था -
-- सारनाथ
Q. किस बादशाह ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क मुक्त व्यापर करने की सुबिधा प्रदान की-
-- जहाँगीर
Q. नाथू-ला कहाँ स्थित है ?
उत्तर: सिक्किम मे
Q. उल्का किसे कहते हैं ?
उत्तर: आकाश में टूटे हुए एक तारे को
Q. मोटरगाड़ी निर्माण करने वाली फोर्ड कंपनी किस शहर में है ?
उत्तर: Detroit
Q. सुभाष चन्द्र बोस से पहले INA का कमांडर कौन था-
-- कप्तान मोहन सिंह
Q. भारत छोडो प्रस्ताव कब वापस ले लिया गया-
-- 1944
Q. तमिलनाडु तथा आंध्रप्रदेश के तट को किस नाम से जाना जाता है?
- कोरोमण्डल के नाम से
Q. राजस्थान में मेवानगर किस के लिए प्रसिद्ध है?
-पार्श्वनाथ जैन मंदिर के लिए
Q. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
- गुरु गोविन्द सिंह ने
Q. दक्षिणी भारत की कौन सी नदी पूर्व की तरफ बहती है?
- कावेरी नदी
Q. भारत के पहले स्वदेशी विमान बाहक पोत का नाम क्या हैं
Ans:- विक्रांत