Friday 14 August 2015

Few suspense that we should know about our country

जब देश का बटवारा हुआ तब सरकार किसकी थी ??
🙊जब पाक अधिकृत कश्मीर बना तब सरकार किसकी थी??
🙊जब मुंबई पर हमला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊जब चाइना ने जमींन हडपी तब सरकार किसकी थी??
🙊जब वीर सेनिकों के सर काट के पाकिस्तानी ले गए तब सरकार किसकी थी??
🙊 बोफर्स का घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊सेनिको की वर्दी का पैसा खा गए वो सरकार किसकी थी??
🙊सरदारों का कत्ले आम किया वो सरकार किसकी थी??
🙊शिमला का समझोता कर देश बेसकिमती जमीन पाक को दे दी तब सरकार किसकी थी??
🙊आसाम में हिदुओ का खून बहा तब सरकार किसकी थी??
🙊 कश्मीरी पंडितो को मारा गया तब सरकार किसकी थी??
🙊 कामनवेल्थ का घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊कोल घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊2G का घोटाला हुआ तब सरकार किसकी थी??
🙊 दूरदर्शन के मोनो से "सत्यम शिवं सुन्दरं" हटाने वाली सरकार कीसकी थी??
🙊भारतीय मुद्रा से "सत्यमेव जयते " हटाने वाली सरकार किसकी थी??
🙊 वन्दे मातरम का अपमान किया वो सरकार किसकी थी??

‪#एक नजर परिवार के कारनामोँ पर‬--
इंदिरा गाँधी के रास्ते में आने वाले ‪‎लाल_बहादुर_शास्त्री‬ की ताशकंद में रहस्यमय हालत में मौत
हो गयी .?

नेहरु के लिए खतरा बन रहे ‪‎सुभाष_चन्द्र_बोस‬ की हत्या जबकि उस तारीख में कोई प्लेन क्रैश हुआ ही नहीं और
‪‎श्यामा_प्रशाद_मुखर्जी‬ और ‪‎दीन_दयाल_उपाध्याय‬ की हत्या कर दी गयी और पुलिस ने आज तक इस
साजिश से पर्दा नहीं उठाया ?

राजीव गाँधी के लिए चुनौती बन रहे ‪#बीर_बहादुर‬ सिंह की पेरिस में मौत हो गयी . जबकि उनको ह्रदय की कोई समस्या नही थी ?

सोनिया गाँधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की दो लोगो ने हिम्मत की ..
‪‎राजेश_पाइलट‬ और ‪‎जितेन्द्र_प्रशाद‬ .. राजेश_पाइलट की कार को एक रहस्यमय ट्रक ने टक्कर मारकर गायब
हो गया .और जितेन्द्र_प्रशाद बरेली के सर्किट हॉउस में मर गए ??


इसके पहले सोनिया को चुनौती देने वाले "‪‎सीताराम_केसरी‬ " को पार्टी से भगा दिया गया?
राहुल गाँधी के लिए खतरा साबित हो रहे ‪‎माधवराव_सिंधिया‬ एक प्लेन एक्सीडेंट में मारे गए .. जबकि उनका प्लेन ब्रांड न्यू था और उसमे कोई समस्या नहीं थी और उसमे किसी भी मौसम में उड़ने वाला सिस्टम लगा था .

काँग्रेस और विदेशी कम्पनियोँ के लिये खतरा बन चुके "‪‎राजीव_दीक्षित‬" की मौत हो गई मृत्यु के बाद उनका शरीर काला पड़ गया जो केवल जहर या करंट देने के बाद होता है ‪‎राजीव‬ भाई की मृत्यु की खबर किसी भी मीडिया चैनल ने नहीँ दिखाई मित्रों , आखिर इस "पवित्र" परिवार को किस देवता का आशीर्वाद मिला हुआ है जिससे की जो भी इनके अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाता है या रास्ते में आता है उसकी रहस्यमय हालात में मौत हो जाती है ?????

Note: this site doesn't supports any cast, religion or specific, we got this post on facebook and thought people will like it. If you have any concern let me know by comment will instantly modify the content.