Current GK QUES And Ans :--
1. चीन (China) के उस प्रमुख बंदरगाह नगर (port city) का क्या नाम है जो अगस्त 2015 के दौरान यहाँ घटित हुई एक बड़ी औद्यौगिक दुर्घटना के कारण चर्चा में आया?
– तियानजिन (Tianjin)
2. 5-वर्षीय कंदर्प शर्मा और उसकी आठ-वर्षीया बहन ऋत्विका अगस्त 2015 के दौरान क्यों चर्चा में आए?
– क्योंकि वे नेपाल स्थित कालापत्थर चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले सबसे कम आयु के पर्वतारोही बन गए हैं
3. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) की कायापलट के लिए घोषित सात-सूत्रीय रणनीति (7-pronged strategy) को क्या नाम दिया गया है?
– “इन्द्रधनुष” (“Indradhanush”)
4. 15 अगस्त 2015 को अपने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्रालय के नाम में क्या बदलाव करने की अहम घोषणा की?
– कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
5. देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया” (“Start-up India, Stand up India”) नामक एक नया अभियान शुरु करने की घोषणा की।
1. चीन (China) के उस प्रमुख बंदरगाह नगर (port city) का क्या नाम है जो अगस्त 2015 के दौरान यहाँ घटित हुई एक बड़ी औद्यौगिक दुर्घटना के कारण चर्चा में आया?
– तियानजिन (Tianjin)
2. 5-वर्षीय कंदर्प शर्मा और उसकी आठ-वर्षीया बहन ऋत्विका अगस्त 2015 के दौरान क्यों चर्चा में आए?
– क्योंकि वे नेपाल स्थित कालापत्थर चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ने वाले सबसे कम आयु के पर्वतारोही बन गए हैं
3. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त 2015 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) की कायापलट के लिए घोषित सात-सूत्रीय रणनीति (7-pronged strategy) को क्या नाम दिया गया है?
– “इन्द्रधनुष” (“Indradhanush”)
4. 15 अगस्त 2015 को अपने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि मंत्रालय के नाम में क्या बदलाव करने की अहम घोषणा की?
– कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
5. देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया” (“Start-up India, Stand up India”) नामक एक नया अभियान शुरु करने की घोषणा की।