Wednesday 19 August 2015

Interestring facts of GK

1.नेपाल एकलौता देश है जिसका झंडा वर्गाकार और आयताकार नही है.
2. न्युजीलैंड में रेबीज की बिमारी बिल्कुल भी नही है.
3. स्पेन की सबसे ज्यादा आमदनी पर्यटन से होती है.
4. Switzerland में एक समय अपनी कार का दरवाजा जोर से बंद करना गैरकानूनी था.
5. आईसलैंड के लोग किसी भी और देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति अनुसार सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं.
6. दुनिया में सबसे पुराना झंड़ा Denmark का है. यह 13वी सदी से चला आ रहा है.
7. Canada एक भारतीय शब्द है जिसका मतलब है 'Big village' मतलब कि 'बड़ा गांव'.
8. थाईलैंड में बिना अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानुनी है.
9. वैटेकन सिटी के नागरिको को इनकम टैक्म नही देना पड़ता.
10. रामायण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि थाइलैंड में भी पढ़ी जाती है। थाइलैंड में पढ़ी जाने वाली रामायण का नाम ‘रामाकिन’ है।