Friday, 14 August 2015

August 13, 2015's top stories

13 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें
➡ संसद के मॉनसून सत्र का आज अंतिम दिन है। सरकार ने लंबित महत्वपूर्ण विधायी कार्य को मंजूरी देने के लिए रणनीति पर चर्चा के वास्ते दोनों सदनों के एनडीए नेताओं की बैठक बुलाई है।
➡ सरकार ने कमजोर मॉनसून से खरीफ फसलों को बचाने के लिए तीन सौ करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूर किया है। चीनी मिलों को गन्ना बकाये के भुगतान में मदद के लिए छह हजार करोड रूपये का आसान ऋण लेने के मानकों को उदार बनाने को भी मंजूरी दी गई है।
➡ खुदरा मुद्रास्फीति इस वर्ष जुलाई में रिकार्ड गिरावट तीन दशमलव सात-आठ प्रतिशत रही है। औद्योगिक उत्पादन चार महीनों में बढ़कर तीन दशमलव आठ प्रतिशत हो गया है।
➡ चीन के तियानजिन शहर में एक गोदाम में जबर्दस्त विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज्यादा घायल हुए हैं।
➡ श्रीलंका 183 रन पर ऑलआउट, अश्विन ने चटकाए छह विकेट।