Tuesday, 18 August 2015

Important biology question answer

1. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते हैं?
→कार्टीकोल्स
2. निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है?
→कवक
3. लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं?
→कवक और शैवाल
4. लाइकेन किसके सूचक होते हैं?
→वायु प्रदूषण के
5. जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है?
→ब्रायोफाइट्स में
6. सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं?
→टेरिडोफाइट्स में
7. निम्न में से कौन-सा एक 'जीवित जीवाश्म' है?
→साइकस
8. श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं?
→जूसिया में
9. 'साबूदाना' किससे प्राप्त होता है?
→साइकस से
10. निम्नलिखित में से कौन एक जड़ नहीं है?
→आलू
11. स्तम्भ मूल होती हैं-
→अपस्थानिक जड़ें
12. जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं?
→मूलांकुर से
13. गाजर एक प्रकार से क्या है?
→जड़
14. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन- सा होता है?
→प्रकन्द
15. प्याज किसका परिवर्तित रूप है?
→तने का