Tuesday 11 August 2015

VERY IMPORTANT GK!

1) आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है– क्रो-मैग्नन मनुष्य

2) ‘इतिहास के पिता’ (The Father of History) की पादवी सही अर्थों में निम्न में किससे सम्बन्धित है? -हेरोडोट्स

3) समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? – अनुच्छेद 39 A

4) प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित था?- सिंधु व झेलम

5) अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम ‘भगवद्गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था? -चाल्र्स विल्किन्स

6) अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? – एक बार

7) किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है? -पंचतंत्र

8) कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है? – केवल लोकसभा में

9) ‘मालती माधव’ के लेखक थे– भवभूति

10) आपातकालीन प्रावधान’ किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं? – जर्मनी

11) विक्रम संवत् प्रारम्भ हुआ– 58 ई. पू

12) ‘नाट्यशास्त्र’ की रचना किसने की? -भरत मुनि