Tuesday 11 August 2015

Physics Inventions and their inventors in Hindi (भौतकी के आविष्कार और आविष्कारक)

दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं भौतकी के प्रमुख आविष्कार और आविष्कारक के बारे में. लगभग सभी परीक्षाओं में आविष्कार और आविष्कारक से सम्बंधित प्रश्न आते ही हैं. और अगर आप इस प्रश्नो के उत्तर सरलता से दे देते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसके अनेक फायदे हैं एक तो की आप निश्चिंत हो जायेंगे की आपके एक या दो प्रतिशत आंसर तो सही ही हैं, तथा दूसरा ये की अगर आप इन प्रश्नो के उतर जल्दी दे देते हैं तो बाकि का बचा समय आप दूसरे बचे प्रश्नो पे देंगे।

इस पोस्ट में मैंने भौतकी विषय के आविष्कार और आविष्कारक को एक जगह लिख कर, इतना आसान बना दिया हैं की ये आपको बहुत जल्दी याद हो जायेगा। तो आइये जानते हैं हिंदी में पूछे जाने वाले सभी आविष्कार और आविष्कारक के बारे में.

भौतकी के आविष्कार और आविष्कारक
आविष्कारआविष्कारक
टेलीफोनअलेक्जेंडर ग्राहम बेल
तार (टेलीग्रॉफ)सैमुएल एफ. बी. मोर्स
घड़ीक्रिश्चियन हाइगेन्स
सिलाई मशीनएलियास होवे
सिलाई मशीन की सुईएलियास होवे
विद्युत बल्बडेवी, स्वान और थॉमस एडीसन
बिजलीबेंजामिन फ्रेंक्लिन
विद्युत मोटरमाइकल फैराडे
इलेक्ट्रिक जनरेटरमाइकल फैराडे
टेलीविजनजॉन लोगी बेयर्ड ने
रेडियोगुल्येल्मो मार्कोनी, रेगिनाल्ड फेसेंडेन
इलेक्ट्रिक पंखाहुयलेर स्कॉट्स व्हीलर
इलेक्ट्रिक स्त्री(आयरन)हेनरी व.सीले
एफ एम रेडियोएडविन हावर्ड आर्मस्ट्रांग
विद्युत कोष (सेल/बैटरी)अलेस्सांद्रो वोल्टा
वशिन मशीनअलवा ज फिशर
हवाई जहाजराइट बंधु
डिजिटल कंप्यूटरजॉन विन्सेंट अतनाशोफ
इंटीग्रेटेड सर्किट चिपजैक किल्बी, रॉबर्ट नॉयस
कीबोर्डक्रिस्टोफर लैथम शोलेज
दूरबीनगैलीलियो
सूक्ष्मदर्शीअर्न्स्ट रुस्का, मैक्‍स नॉल
हाइड्रोलिक क्रेनविलियम आर्मस्ट्रांग
हाइड्रोलिक ब्रेक प्रणालीमालकम लौहीद
हाइड्रोलिक सिस्टमजोसफ ब्रम्ह
परमाणु की खोजजॉन डेल्टन
परमाणु बममैनहट्टन प्रोजेक्ट: जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर
मशीन गनरॉबर्ट ओप्पेन्हेइमेर
ओम का नियमजॉर्ज साइमन ओहम
साईकलकार्ल डी. वॉन सौरब्रोन
बैरोमीटरई तेर्सेलि
बाइफोकल लेंसबेंजामिन फ्रेंकलिन
थर्मामीटरगैलिलियो गैलिली
प्रकाशथॉमस अल्वा एडीसन
लेजर किरणचाल शार्ड टोन्स



Quiz for Invention and inventors Physics in Hindi: