Wednesday 24 June 2015

June 2015 current affairs in Hindi GK

24-06-2015 मुख्य समाचार हिन्दी माध्यम के मेम्बर्स के लिये

• भारत ने मुम्‍बई आंतकी हमले के षड़यंत्रकारी लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान के विरुद्ध प्रस्‍ताव पर चीन के वीटो पर चिंता व्‍यक्‍त की।

• राष्‍ट्रीय राजधानी में दिल्‍ली सरकार के एस्मा लगाने के बाद डॉक्‍टरों ने हड़ताल समाप्‍त कर दी है।

• सरकार ने वार्षिक रिटर्न जमा नहीं कर पाने और अन्‍य विसंगतियों के कारण दो हजार से अधिक और गैर सरकारी संगठनों के लाइसेंस रद्द किए।

• सेबी ने स्‍टार्टअप कंपनियों के लिए सूचीबद्ध होने और धन जुटाने के नियमों में ढील दी है।

• वीकिलीक्‍स का दावा - अमरीका की राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने 2006 से 2012 तक फ्रांस के तीन राष्‍ट्रपतियों की जासूसी की।

• वित्‍तमंत्री ने कहा- सरकार ललित मोदी विवाद में पूरी तरह नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

• संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से।

• प्रधानमंत्री शहरों को नया रूप देने के लिए स्‍मार्ट सिटी मिशन सहित तीन महत्‍वपूर्ण योजनाओं की कल शुरूआत करेंगे।

• झारखंड के विधायक कमल किशोर भगत को हत्‍या के 22 वर्ष पुराने मामले में सात वर्ष की कैद।

• भाजपा सांसद दिलीप सिंह भूरिया का निधन।

• सेंसेक्‍स में तीसरे पहर के कारोबार में सौ से अधिक अंक का उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया आठ पैसे कमजोर।

• भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्‍लादेश का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला। आज भी बारिश के आसार।

 • ललित मोदी के यात्रा दस्‍तावेजों पर वसुन्‍धरा राजे के हस्‍ताक्षर सामने आने के बाद कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर हमला तेज किया।

 • दिल्‍ली की एक अदालत ने केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी के खिलाफ शैक्षिक योग्‍यता के बारे में गलत जानकारी देने के मामले को सुनवाई के लिए मंजूर किया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उनका इस्‍तीफा मांगा।

• गृहमंत्री राजनाथ सिंह का किसी भी मंत्री के इस्‍तीफे से इंकार।

• केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने छह नये भारतीय प्रबन्‍धन संस्‍थानों को मंजूरी दी। जय प्रकाश नारायण की स्‍मृति में एक राष्‍ट्रीय स्‍मारक और संग्रहालय बनाने को भी मंजूरी।

• प्रधानमंत्री स्‍मार्ट सिटी और सबके लिए आवास सहित तीन प्रमुख योजनाओं की कल शुरूआत करेंगे।

• लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्‍स आज 75 अंक गिरावट के साथ 27 हजार 730 पर बंद।

• मानसून उत्‍तराखंड पहुंचा। दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्षा के लिए परिस्थितियां अनुकूल। सौराष्‍ट्र में हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश।

• मीरपुर में, भारत के साथ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 318 रन के लक्ष्‍य के जवाब में बंगलादेश ने ताजा समाचार मिलने तक 29 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाये।