Tuesday, 30 June 2015

Cricket Australia news in hindi

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) द्वारा 29 जून 2015 को जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 नवम्बर 2015 को टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास रचा जायेगा जब इस दिन ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैण्ड पहले दिन और रात टेस्ट मैच (Day-Night Test Match) में खेलेंगे। फ्लड लाइट तथा रंगीन कपड़ों में खेले जाने वाले इस पहले टेस्ट मैच का आयोजन कहाँ किया जायेगा? – एडिलेड – Adelaide (ऑस्ट्रेलिया)
विस्तार: यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूज़ीलैण्ड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा तथा अंतिम टेस्ट मैच होगा। इस गुलाबी कूकाबुर्रा (Kookaburra) गेंदों तथा रंगीन कपड़ों को पहन कर खेला जायेगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों को सफेद कपड़े पहन कर लाल गेंद से खेलने की परंपरा रही है।