कौन सा शहर मेट्रो रेल (Metro Rail) सुविधा वाला भारत का सातवाँ शहर 29 जून 2015 को बना जब यहाँ पहली मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू की गई? – चेन्नई (Chennai)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पहली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 29 जून को की गई। नगर की यह पहली मेट्रो ट्रेन सेवा अलंदुर (Alandur) से कोयमबेडु (Koyambedu) के बीच चलाई गई। इस रूट पर 10 मिनट के अंतराल पर कुल नौ मेट्रो ट्रेन चलाई जायेंगी। चेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना का काम लगभग चार वर्ष पूर्व 2011 में शुरू हुआ था। मेट्रो ट्रेन शुरू होने के साथ चेन्नई मेट्रो रेल सेवा से युक्त सुविधा वाला देश का सातवाँ नगर बन गया। इससे पहले कोलकाता, दिल्ली NCR, गुडगाँव, बैंगलौर, मुम्बई और चेन्नई में मेट्रो परियोजना चालू हो चुकी है।