8 जून 2015 करेण्ट अफेयर्स
1) जी7 (G7) देशों का दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन (Summit Meet) 7 जून 2015 को कहाँ शुरू हुआ? – जर्मनी (Germany)
2) पुरुष टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 7 जून 2015 को खेल गए फाइनल में हराकर किसने वर्ष 2015 के फ्रेंच ओपन (French Open) का पुरुष एकल का खिताब पहली बार जीता? – स्टेनिस्लास वावरिंका (स्विटज़रलैण्ड)
3) केन्द्र सरकार ने 5 जून 2015 को देश का 13वाँ वृहद बंदरगाह (major port) स्थापित करने की घोषणा की। 6000 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाला यह बंदरगाह महाराष्ट्र के किस स्थान पर स्थापित किया जायेगा? – दहानु (Dahanu)
4) ढाका में 7 जून 2015 को हुए एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बांग्लादेश की सरकार ने उसके मुक्ति आंदोलन में प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए कौन सा सम्मान प्रदान किया? – “बंगालादेश लिबरेशन वॉर ऑनर” – “Bangladesh Liberation War Honour”
5) 6 जून 2015 को दिवंगत होने वाले भूतपूर्व नौकरशाह एम.एन. बुच (M.N. Buch) को देश के किस शहर के नियोजन तथा विकास में अभूतपूर्व भूमिका के लिए याद किया जाता है? – भोपाल (Bhopal)
6) 7 जून 2015 को किसने कनाडियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Canadian Formula 1 Grand Prix) का खिताब जीता? – लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)
1) जी7 (G7) देशों का दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन (Summit Meet) 7 जून 2015 को कहाँ शुरू हुआ? – जर्मनी (Germany)
2) पुरुष टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को 7 जून 2015 को खेल गए फाइनल में हराकर किसने वर्ष 2015 के फ्रेंच ओपन (French Open) का पुरुष एकल का खिताब पहली बार जीता? – स्टेनिस्लास वावरिंका (स्विटज़रलैण्ड)
3) केन्द्र सरकार ने 5 जून 2015 को देश का 13वाँ वृहद बंदरगाह (major port) स्थापित करने की घोषणा की। 6000 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाला यह बंदरगाह महाराष्ट्र के किस स्थान पर स्थापित किया जायेगा? – दहानु (Dahanu)
4) ढाका में 7 जून 2015 को हुए एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बांग्लादेश की सरकार ने उसके मुक्ति आंदोलन में प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए कौन सा सम्मान प्रदान किया? – “बंगालादेश लिबरेशन वॉर ऑनर” – “Bangladesh Liberation War Honour”
5) 6 जून 2015 को दिवंगत होने वाले भूतपूर्व नौकरशाह एम.एन. बुच (M.N. Buch) को देश के किस शहर के नियोजन तथा विकास में अभूतपूर्व भूमिका के लिए याद किया जाता है? – भोपाल (Bhopal)
6) 7 जून 2015 को किसने कनाडियन फार्मूला वन ग्रां प्री (Canadian Formula 1 Grand Prix) का खिताब जीता? – लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)