Monday 22 June 2015

Do you know Ecosystem in HIndi?

Ecosystem पारिस्थितिक तंत्र

परितंत्र या पारिस्थितिक तंत्र एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र के सभी पौधे, जानवर और अणुजीव (जैविक कारक)शामिल हैं जोकि पर्यावरण के सभी भौतिक (अजैव) कारकों के साथ काम करते हैं. परितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं.पारितंत्र आमतौर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय को दिखाते हैं.