Thursday 28 April 2016

List of Chief Justice of India in hindi

भारत के मुख्य न्यायाधीश ( List of Chief Justice of India) 
भारत में अब तक 43 लोगों ने देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवा की है। भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में एच जे कनिया ने 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी। वर्तमान में तीरथ सिंह ठाकुर मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल रहे हैं।
➡ एच जे कनिया: 26 जनवरी 1950 से 6 नवम्बर 1951
➡ एम पी शास्त्री: 7 नवम्बर 1951 से 3 जनवरी 1954
➡ मेहरचंद महाजन: 4 जनवरी 1954 से 22 दिसम्बर 1954
➡ राजेन्द्र मल लोढ़ा: 26 अप्रैल 2014 से 27 सितम्बर 2014
➡ एच एल दत्तु: 28 सितम्बर 2014 से 2 दिसम्बर 2015