Sunday 9 August 2015

8 August 2015, Top Stories

08 अगस्त 2015 की मुख्य ख़बरें
➡ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चेन्‍नई में इंडिया हैंडलूम ब्रांड का शुभारंभ किया। पहले राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस पर श्री मोदी ने हथकरघा वस्‍तुओं की मांग बढ़ाने के लिए बाजार के आधुनिक उपकरण अपनाने पर जोर दिया।
➡ सरकार ने गेहूं पर 10% आयात शुल्‍क लगाया।
➡ पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रेल दुर्घटना में छह लोगों की मौत।
➡ याकूब मेमन को मौत की सजा की दया याचिका ठुकराने वाले उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा को धमकी।
➡ 36 और देशों को ई-पर्यटन वीजा देगा भारत
➡ ट्राई का निर्देश: दूरसंचार कंपनियां डाटा इस्तेमाल के सभी महत्वपूर्ण चरणों की जानकारी उपभोक्ताओं को दें।
➡ इंग्‍लैंड एशेज श्रृखंला फिर जीतने के करीब। चौथे टैस्‍ट में ऑस्‍ट्रलिया दूसरी पारी में 90 रन से पीछे, सिर्फ तीन विकेट बाकी।