Friday 26 February 2016

Rain related Gk Cyclone (cyclones) and anticyclone (Anticyclones) in Hindi & English

Rain related Gk Cyclone (cyclones) and anticyclone (Anticyclones)

वर्षा

1.वर्षा को कैसे परिभाषित करेंगे ?
►- जब जलवाष्प की बूंदे जल क रूप में पृथ्वी पर गिरती है तो उसे वर्षा कहते हैं ।
वायु के ठंडा होने की विधियों के अनुसार वर्षा तीन प्रकार की होती है-

1.संवहनीय वर्षा

2.पर्वतकृत वर्षा

3.चक्रवाती वर्षा

►- संवहनीय वर्षा- जब धरती बहुत गर्म हो जाती है, तो उसके संपर्क में आने वाली हवाएं भी गर्म हो जाती हैं । हवाएं गर्म होकर फैलती हैं और हल्की हो जाती है । हल्की हवा ऊपर उठने लगती है और संवहनीय धाराएं बनाती हैं । ऊपर जाने पर यही हवा ठंडी हो जाती है और इसमें उपस्थित जलवाष्प का संघनन होने लगता है । संघनन से कपास मेघ बनते हैं जिसके परिणामस्वरूप मूसलाधार बारिस होती है । इसे संवहनीय वर्षा का नाम दिया गया है ।

►- पर्वतकृत वर्षा- जब जलवाष्प से लदी हुई गर्म हवा को किसी पर्वत या पठार की ढलान के साथ ऊपर चढ़ना पड़ता है तो यह वायु ठंडी हो जाती है । ठंडी होने पर वायु संतृत्प हो जाती है और ऊपर बढ़ते ही संघनन होने लगता है । इस प्रक्रिया से वर्षा होती है । इसे पर्वतकृत वर्षा का नाम दिया गया है ।

►- चक्रवाती वर्षा- चक्रवातों द्वारा होने वाली वर्षा । इसे वाताग्री वर्षा भी कहते हैं ।

2.चक्रवात (cyclones) और प्रतिचक्रवात(Anticyclones)
►- चक्रवात , प्रतिचक्रवात इसकी उत्पत्ति विभिन्न वायुराशियों के मिलन से होती है । जिसमें वायु की तीव्र गति ऊपर उठकर बवंडर का रुप ले लेती है ।
चक्रवात का निर्माण दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से होती है ।

►- टी-मापक पर चक्रवातों की शक्ति का मापन किया जाता है ।
चक्रवात में वायु के चलने की दिशा उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूइयों के अनुकूल तथा दक्षिणी

►- गोलार्द्ध में घड़ी की सुइयों के विपरित होती है ।
टारनेडो, हरीकेंस और टाइफून चक्रवात के उदाहरण हैं ।

►- चक्रवात मे हवा केंद्र की तरफ आती है और ऊपर उठकर ठंडी होती है जिससे वर्षा होती है । जबकि प्रति चक्रवात में मौसम साफ होता है ।

►- जब केंद्र में दाब अधिक होता है तो केंद्र स हवाएं बाहर की ओर चलती हैं, इसे प्रति चक्रवात कहा जाता है ।

►- टारनेडो भयंकर अल्पकालीन तूफान है । ऑस्ट्रेलिया एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी इलाकों में इस तूफान को टारनेडो कहा जाता है । यह जल और स्थल दोनों में उत्पन्न होता है ।

►- टारनेडो में स्थलीय हवाओं की गति 325 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।

►- हरीकेंस में हवाओं की गति 121 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।

►- हरीकेंस, अटलांटिक महासागर में उठने वाली तथा पश्चिमी द्वीप समूह के चारों ओर चलने वली भयंकर चक्रवाती तूफान है ।

►- प्रशांत महासागर में उठने वाली और चीन सागर में चलने वाली वक्रगामी चक्रवात को टाइफून कहते हैं ।

►- टाइफून की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है ।


Rain

1. How do you define rain?
►- the water vapor drops of water that falls to earth as rain, he says.
Air-cooling methods are of three types-in the rain

1.  Convective rain

2.  Prwatkrit Rain

3.  Cyclonic rain

►- vascular Warsha- the Earth becomes too hot, then it gets too warm breezes coming in contact. If the spread is warm breezes and light. Make lighter air rises and convective currents. Once above the condensation of water vapor in the air gets cold and it seems to be present. Clouds are formed by condensation resulting torrential rain is cotton. It has been named convective rain.

►- Prwatkrit Warsha- when water vapor-laden warm air along the slope of a mountain or climb up to the plateau, it is air cooled. When the air is cold Sntritp and the condensation seems to be growing up. This process rains. It has been named Prwatkrit rain.

►-  Warsha- cyclonic rainfall caused by cyclones. It also says Watagri rain.

2 Cyclone (cyclones) and anticyclone (Anticyclones)
►- cyclone, anticyclone has its origin from the union of different Wayurashion. The rapid pace of air as the tornado takes to rise above.
The meeting of two different temperature produces cyclones is Wayurashion.

►- T-gauge is used to measure the strength of cyclones.
Cyclone in the Northern Hemisphere, clockwise in the direction of movement of air injections and south-friendly

►- hemisphere is the opposite of the needles of the clock.
Tornadoes, Hurricanes, cyclones and typhoons are examples.

►- side of the cyclone center is in the air is cold and the rain is to rise above. While the weather is clear in a cyclone.

►-  When the pressure is higher in the center to move out of the session winds, it is called a cyclone.

►- short fierce storm tornado. Australia and the United States tornado is called the turmoil in parts of the Mississippi. It occurs in both water and on land.

►- tornado with wind speeds of 325 kilometers per hour is terrestrial.

►- In  Hurricanes have winds of 121 kilometers per hour.

►- Hurricanes, arising in the Atlantic Ocean and the Western Isles severe cyclonic storm trolley around.

►- arising in the Pacific Ocean and the China Sea typhoon cyclone says Vkrgami running.

Typhoon speed is 160 kilometers per hour.